ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित प्रमुख योजनाए – MP Govt Schemes

ग्रामीण अर्थव्यवस्था से सम्बंधित योजनाएँ

➤राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम(NREGP)

स्थापना वर्ष➔2 फरवरी 2006

उद्देश्य➔इस योजना के अंतर्गत काम के बदले अनाज व 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता था यह प्रारम्भ में देश के 200 जिलों में लागु किया गया था इस योजना में 100% हिस्सेदारी केंद्र की थी।

➤MNREGA(महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम या मनरेगा)

स्थापना वर्ष➔2 अक्टूम्बर 2009 (पुनः नामकरण)

उद्देश्य➔यह नरेगा का ही विस्तृत रूप है इस योजना को देश के सभी जिलों में लागु किया गया

➤भारत निर्माण योजना

स्थापना वर्ष➔16 दिसम्बर 2005

उद्देश्य➔इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण ढाँचे का विकास करना है जैसे-सिंचाई ,सड़क,आवास,पानीपूर्ति,विधुतीकरण,ग्रामीण संचार इत्यादि।

➤जननी सुरक्षा योजना

स्थापना वर्ष➔12 अप्रैल 2005

उद्देश्य➔राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना है।

➤सामाजिक सुरक्षा पायलट योजना

स्थापना वर्ष➔23 जनवरी 2004

उद्देश्य➔असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन,बीमा और चिकित्सा की सुविधा प्रदान करना।

➤हरियाली परियोजन

स्थापना वर्ष➔ 27 जनवरी 2003

उद्देश्य➔वृक्षारोपण एवं मत्स्यपालन को बढ़ावा देना तथा सिंचाई व पीने के पानी की समस्याओं का निपटारा करना।

➤स्वजलधारा योजना

स्थापना वर्ष➔दिसम्बर 2002

उद्देश्य➔सभी गाँवो में पीने का पानी उपलब्ध करना।

➤जयप्रकाश नारायण रोजगार गारंटी योजना

स्थापना वर्ष➔ 2002

उद्देश्य➔गरीब जिलों में रोजगार प्रदान करना।

➤सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

स्थापना वर्ष➔ 25 सितम्बर 2001

उद्देश्य➔ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार एवं खाद्य सुरक्षा प्रदान करना।

➤खेतिहर मजदूर बीमा योजना

स्थापना वर्ष➔ 2001-2002

उद्देश्य➔भूमिहीन कृषि श्रमिकों का बीमा करना।

➤ग्राम सड़क योजना(PMGSY)

स्थापना वर्ष➔ 25 दिसम्बर 2000

उद्देश्य➔पक्की सड़को द्वारा गाँवो को जोड़ना

➤प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना

स्थापना वर्ष➔ 2000

उद्देश्य➔ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियदी आवश्यकताओं की पूर्ति करना।

➤जनश्री बीमा योजना

स्थापना वर्ष➔10 अगस्त 2000

उद्देश्य➔गरीब रेखा से नीचे रहने वाले लोगो को बीमा सुरक्षा प्रदान करना।

➤जवाहर ग्राम समृद्धि योजना

स्थापना वर्ष➔ अप्रैल 1999

उद्देश्य➔गाँव में बुनयादी सुविधाओं का संचालन

➤स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना

स्थापना वर्ष➔ अप्रैल 1999

उद्देश्य➔रोजगार को बढ़ावा देना

➤अन्नपूर्णा योजना

स्थापना वर्ष➔मार्च 1999

उद्देश्य➔वरिष्ठ नागरिकों को 10 किलो खाद्यान्न प्रदान करना।

➤स्वर्णजयंती शहरी रोजगार योजना

स्थापना वर्ष➔अप्रैल 1999

उद्देश्य➔शहरी बेरोजगारी को ख़त्म करना।

➤गंगा कल्याण योजना

स्थापना वर्ष➔ 1997-98

उद्देश्य➔किसानों को जमीन और सतही जल संसाधनों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना।

➤बालश्रम उन्मूलन योजना

स्थापना वर्ष➔15 अगस्त 1994

उद्देश्य➔बालश्रम को रोकना उन्हें शिक्षा की ओर स्थानांतरित करना।

➤महिला समृद्धि योजना

स्थापना वर्ष➔ 2 अक्टूम्बर 1993

उद्देश्य➔ग्रामीण महिलाओं को डाक घर बचत खाता में जमा करने के लिए प्रोत्साहित करना।

➤कृषि एवं ग्रामीण ऋण राहत योजना

स्थापना वर्ष➔ 1990

उद्देश्य➔ग्रामीण शिल्पकारों और बुनकरों को 10000 तक बैंक ऋण में छूट प्रदान करना।

➤व्यापक फसल बीमा योजना

स्थापना वर्ष➔1 अप्रैल 1985

उद्देश्य➔फसलों के बीमा के लिए

➤किसान कृषि सेवा केंद्र

स्थापना वर्ष➔ 1983-84

उद्देश्य➔बेहतर कृषि यंत्र और उपकरण के लिए

➤ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम

स्थापना वर्ष➔ 15 अगस्त 1993

उद्देश्य➔भूमिहीन किसानो और मजदूरों को रोजगार प्रदान करने के लिए

➤अन्तोदय अन्न योजना

स्थापना वर्ष➔25 दिसम्बर

उद्देश्य➔निर्धनों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना।

➤हरित क्रांति

स्थापना वर्ष➔1966-67

उद्देश्य➔अनाज के उत्पादन में वृद्धि के लिए। भारत में हरित क्रांति का पिता स्वामीनाथन तथा विश्व में नॉर्मन बरलॉग को माना जाता है।

➤श्वेत क्रांति

स्थापना वर्ष➔1970

उद्देश्य➔दूध उत्पादन में वृद्धि करना। भारत में श्वेत क्रांति का पिता डॉ वर्गीज कुरियन को माना जाता है।

You may also like...