ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायतीराज – Important Questions
😊ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायतीराज😊 कुछ बेहतरीन प्रश्नोत्तर😊जरूर पढ़ें😊
Que – “ गावों के लोगों को अधिकार सौंपनें चाहिये ! उनको काम करने दो चाहे वो हजार गलतियां करें , इससे घबराने की जरूरत नही है , पंचायतों को अधिकार दो ” यह कथन किसका है
Ans – जबाहरलाल नेहरू
Que – किसने पंचायती राज को देशी तथा प्राचीन सामुदायिक लोकतंत्र के समान बताया
Ans – जयप्रकाश नारायण
Que – “ सामुदायिक विकाश कार्यक्रम की बुनियादी त्रुटि यह है कि जनता का इसमें सहयोग नहीं मिला ” यह कथन किस कमेटी का है
Ans – बलबंत राय मेहता कमेटी
Que – “ एक कार्यक्रम को जिसका कि लोगों के दिन प्रतिदिन के जीवन से संबंध है , केवल उन्हीं लोगों द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है ” यह कथन किस कमेटी का है ?
Ans – बलबंत राय मेहता कमेटी
Que – “ जब तक स्थानीय लोगों को जिम्मेदारी और अधिकार नहीं सौंपे जाते , संविधान के नीति निर्देशक तत्वों के सिद्धांतो का राजनीतिक और विकाश संबंधित लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता ” यह कथन किस कमेटी का है ?
Ans – बलबंत राय मेहता कमेटी
Que – मंडल पंचायत की स्थापना किस कमेटी की सिफारिश पर हुई
Ans – अशोक मेहता कमेटी
Que – लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की शुरुआत करने बाला भारत का प्रथम राज्य कौन सा है
Ans – राज्स्थान
Que – सामुदायिक बिकाश कार्यक्रम का विचार किस देश से लिया गया है
Ans – रूस
Que – सामुदायिक विकाश कार्यक्रम में क्या शामिल है
Ans – क्रषि कार्य , स्वास्थ्य व समाज कल्याण
Que – भारतीय गावों में सामाजिक स्तरीकरण का प्रमुख आधार कौन सा है
Ans – जाति
Que – गावों में स्त्रियों की निम्न सामाजिक स्थिति के क्या कारण है
Ans – अशिक्षा , बाल विवाह व पुरुषों पर आर्थिक निर्भरता
Que – एक पटवारी का संबंध होता है
Ans – पटवार हलके से
Que – ग्राम विकास विभाग की स्थापना कब हुई
Ans – 1974
Que – राज्य व जिले के बीच समन्वयक कौन होता है
Ans – जिलाधीश
Que – छावनी बोर्ड का अध्यक्ष कौन होता है
Ans – सेना का मुख्य अधिकारी
Que – मध्य प्रांत की जनपद योजना (1948) के निर्माता थे
Ans – द्वारिका प्रसाद मिश्र
Que – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों के लिए कहा गया है
Ans – 243
Que – जिला नियोजन समिति का गठन किस संविधान संशोधन के तहत किया गया
Ans – 74वां संविधान संशोधन
Que – मध्य प्रदेश में प्रथम नगर निगम कहाँ स्थापित किया गया
Ans – (जबलपुर 1864 )
Que – मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम कौन सा है
Ans – जबलपुर
Que – मध्य प्रदेश में प्रथम नगर पालिका कहाँ स्थापित की गई
Ans – दतिया ( 1907 )
Que – पंचायत समिति का बजट , पंचायत समिति के समक्ष कौन पेश करता है
Ans – विस्तार अधिकारी
Que – किस समय काल को पंचायती राज का उत्थान काल कहा जाता है
Ans – 1959 – 1964
Que – किस समयकाल को पंचायती राज का ठहराव काल कहा जाता है
Ans – 1965 – 1968
Que – किस समयकाल को पंचायती राज का ह्रास काल कहा जाता है
Ans – 1969 – 1983
Que – किस समयकाल को पंचायती राज का पुनरोदय काल कहा जाता है
Ans – 1983 से आगे के काल को
Que – ब्रिटिश सरकार ने भारत में पहला नगर निगम कब और कहां स्थापित किया
Ans – चैन्नई में 1687 में
Que – नगर निगम के अध्यक्ष को क्या कहा जाता है
Ans – मेयर
Que – राष्ट्रीय विस्तार सेवा योजना किस बर्ष लागू हुई
Ans – 1953
Que – क्रषि लागत व मूल्य कहां आयोग स्थित है ?
Ans – मुंबई में
Que – भारत में सबसे अधिक क्षेत्रफल किस फसल का है
Ans – गेंहू
Que – हाल ही में विकसित टर्मिनेटर तकनीकी का उपयोग किस फसल में होता है
Ans – चावल
Que – पौधों के जीवन के लिये आवश्यक तत्वों की संख्या कितनी है
Ans – 17
Que – राष्ट्रीय खरपतवार विज्ञान अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
Ans – जबलपुर में
Que – मध्यप्रदेश राजस्व मंडल का न्यायिक मुख्यालय किस शहर में स्थित है
Ans – ग्वालियर
Que – देश में किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब प्रारंभ हुई
Ans – 1998-99
Que – NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) [राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक] की स्थापना कब हुई ?
Ans – 12 जुलाई 1982
Que – नाबार्ड की स्थापना किस पंचबर्षी योजना के दौरान हुई
Ans – छटवीं (6th)
Que – नाबार्ड का मुख्यालय कहां है
Ans – मुंबई
Que – क्रषि हेतु व्यापारिक बैंक किस प्रकार का लोन देते है
Ans – अल्पकालीन व मध्यकालीन लोन
Que – अल्पकालीन लोन की अवधि क्या होती है
Ans – अधिकतम 15 माह
Que – मध्यकालीन लोन की अवधि क्या होती है
Ans – 15 माह से 5 बर्ष
Que – केंद्रीय सहकारी बैंक किस स्तर पर कार्य करते है
Ans – जिला स्तर पर
Que – पीली क्रांति किससे संबंधित है
Ans – तिलहन
Que – धान में चावल की प्रतिशत मात्रा होती है
Ans – 66 प्रतिशत
Que – स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना (SGSY) कब शुरु हुई
Ans – अप्रेल 1999
Que – भारतीय क्रषि में कौन सी बेरोजगारी पाई जाती है
Ans – मौसमी बेरोजगारी
Que – भारत में कितने प्रतिशत जनसंख्या गरीव है
Ans – 27.5
Que – राष्ट्रीय बीज निगम का क्या कार्य है
Ans – उन्नत बीजों का उत्पादन करना व वितरण करना
Que – भारत में हरित क्रांति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही
Ans – गेहूं और चावल
Que – भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है
Ans – मिश्रित अर्थव्यवस्था
Que – भारत में प्रथम क्रषि विश्वविद्दालय की स्थापना कहां की गई
Ans – पंतनगर
Que – निर्वाचन नामावली तैयार करने हेतु शक्ति किससे पास है
Ans – पंच के पास
Que – ग्राम पंचायत की कोई समिति कितनें व्यक्तियों को संयोजित कर सकती है
Ans – दो व्यक्ति
Que – किसी पंच या संरपंच को वापस बुलाने हेतु नियत बैठक में मतदान कैसे होता है
Ans – गुप्त मतदान
Que – राष्ट्रीय ग्रामीण विकाश संस्थान की स्थापना किस स्थान पर हुई है
Ans – हैदरावाद
Que – प्याज की बुबाई कब की जाती है?
Ans – अक्टूबर – नवंबर
Que – सहारनपुर – 6 किस फसल की प्रजाति है?
Ans – आलू की
Que – मूंगफली के दाने मे प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?
Ans – 25-33%
Que – नई कृषि नीति की घोषणा कब की गई?
Ans – जुलाई 2000
Que – झूमिंग खेती भारत के किन प्रदेशों में होती है?
Ans – पूर्वोत्तर राज्यों में
Que – मध्य प्रदेश के किस जिले में चावल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
Ans – बालाघाट
Que – मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज योजना कब अस्तित्व में आई?
Ans – 26 जनवरी 2001
Que – मध्य प्रदेश में प्रथम ग्राम न्यायालय झांतला गांव में प्रारंभ की गई थी (2001 में) झांतला किस जिले में है?
Ans – नीमच
Que – भारत मे प्रति वर्ष “कृषक दिवस” किस दिन मनाया जाता है?
Ans – 23 दिसंबर
Que – वह फसल जो रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, क्या कहलाती है?
Ans – जायद की फसल