Previous Year Computer Questions for Mp Patwari Exam 2017 : Computer Material for MP Vyapam Exam

Print Friendly, PDF & Email

Dosto is post me hamane computer se related common questions ka collection kiya he jo ki peechhale vyapam ke exam me puchhe gaye the or abhi ane wale exam ke liye jaruri he

Previous Year Computer Questions

Q1. एमएस एक्सेल में, …………… पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेद होता है । ?
Ans. सेल (Cell)

Q.2 कम्प्युटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक करेक्टेर का एक ASCII मूल्य होता है जिसका पूरा नाम है ?
Ans. American Standard Code for Information Interchange

Q.3 जब ईमेल भेजा जा रहा हो …………. संदेश की सामाग्री का वर्णन करती है।
Ans.विषय (subject)

Q.4 डिजिटल सिस्टम मे सबसे छोटा यूनिट कोनसा है?
Ans. बिट

Q.5 Internet पर computer को विशिष्ट रूप से पहचान करने मे उपयोगी है:?
Ansआईपी पता

Q.6 ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (service provider) नहीं है?
Ans. जावास्क्रिप्ट मेल

Q.7 ………………कम्प्यूटिंग अनुप्रयोगो ओर सेवाओ को वर्चुअलाइज्ड संसाधनो का उपयोग कर एक वितरित नेटवर्क पर चलने वाले को दर्शाता है।
Ans.डिस्ट्रीब्यूटेड (Distributed)

Q.8 एक पावरपोईंट प्रस्तुति मे :- ?
Ans.मूवी क्लिप ओर ध्वनि क्लिप दोनों ही डाली जा सकती है

Q.9 …………एक खोज उपकरण है जो की internet से अपने स्वयं के परिणाम का उत्पादन करने के लिए किसी अन्य सर्च इंजिन के डाटा का उपयोग करता है।
Ans.मेटासर्च इंजिन

Q.10 विडियो को कोम्प्रेस्स (compress) करने के लिए प्रयोग होता है ?
Ans.MPEG

Q.11  full form BCD ?
Ans. Binary Code Decimal

 9 ऐसे प्रश्न जो कंप्यूटर की हर परीक्षा में पूछे जाते है –

1.किसी पाठ्य को रेखांकित करने के लिए कौन सा बटन क्लिक किया जाता है?

(a) बोल्ड

(b) इटालिक

(c) अंडरलाइन

(d) इनमें से सभी

उत्तर – अंडरलाइन

2.दस्तावेज के प्रथम पृष्ठ पर जाने के लिए कौन सा बटन दबाया जाता है?

(a) पेज अप

(b) पेज डाउन

(c) ऊपर के तीर वाला

(d) नीचे के तीर वाला

उत्तर – पेज अप

3.इनमें से क्या विंडोज XP में डाटा को स्टोर करने की सबसे छोटी इकाई है?

(a) फाइल

(b) बाइट

(c) फोल्डर

(d) सब-फोल्डर

उत्तर – फाइल

4.नासा दवारा विकसित सर्वाधिक तेज कंप्यूटर है।

(a) अनुपम

(b) कोलम्बिया

(c) ब्लू जीन

(d) परम

उत्तर – कोलम्बिया

5.कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नक़ल करने वाला सबसे तेज गति वाला कंप्यूटर होगा?

(a) सुपर कंप्यूटर

(b) क्वाण्टम कंप्यूटर

(c) परम 10000

(d) आइबीएम चिप्स

उत्तर – क्वाण्टम कंप्यूटर

6.कंप्यूटर वायरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जो मुख्यतया नष्ट करते हैं।

(a) आंकड़ों को

(b) उपकरणों को

(c) प्रोग्रामों को

(d) हार्डवेयर को

उत्तर – प्रोग्राम को

7.कंप्यूटर हार्डवेयर जो आंकड़ो की बहुत अच्छी मात्रा को भंडार में रख सकता है कहलाता है।

(a) डिस्क

(b) चिप

(c) चुंबकीय टेप

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – चिप

8.ऐसी युक्ति जो आंकड़ों को आवेगों में परिवर्तित करती हैं तथा उन्हें टर्मिनल से कंप्यूटर की ओर कंप्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन पर सम्प्रेषित करती है, वह है

(a) चुंबकीय डिस्क

(b) माइक्रो कंप्यूटर

(c) सीडी रोम

(d) मॉडेम

उत्तर – मॉडेम

9.निम्न में से कौन वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कारक माना जाता है?

(a) एडवर्ड केस्नर

(b) बिल गेट्स

(c) टिम बर्नर्स ली

(d) विनोद धाम

उत्तर – टिम बर्नर्स ली

 

Basics of Computer Knowledge

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।
☔आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।
☔कैलकुलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।
☔भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।
☔सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।
☔भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।
☔इंटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।
☔कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।
☔भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।
☔कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।
☔कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।
☔IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।
☔IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।
☔WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।
☔LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।
☔WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।
☔RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।
☔ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।
☔CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।
☔VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।
☔HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।
☔HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।
☔ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।
☔CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।
☔CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।
☔COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।
☔DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।
☔E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।
☔FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।
☔कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।
☔मानिटर का अन्य नाम VDU है ।
☔स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।
☔चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।
☔बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।
☔फ्लापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।
☔कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।
☔आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।
☔कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।
☔मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।
☔कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।
☔कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।
☔कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।
☔हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।
➖8 बिट = 1 बाइट
➖1024 बाइट = 1 किलो बाइट
➖ 1024 किलो बाइट = 1 MB
➖ 1024 MB = 1 GB
☔IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।
☔कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।
☔कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।
☔DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।
☔माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।
☔प्रिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।
☔इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।
☔उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।
☔अंग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।
☔प्रोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।
☔उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।
☔उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।
☔फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।
☔मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।
☔हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।
☔कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड ।
*☔असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है.

You may also like...