Who should get the corona virus test कोरोना वायरस टेस्ट किसे करवाना चाहिए

corona virus, corona virus test, corona virus test kise karvana hai, कोरोना वायरस टेस्ट, कोरोना वायरस टेस्ट किसे करवाना चाहिए, Who Should Get Corona Virus Test, Symptoms Of Corona Virus Kya kare, कोरोना वायरस के लक्षण,कोरोना वायरस के लक्षण होने पर क्या करें, kovid 19 test, कोविद 19 लक्षण क्या करें,

Table Of Content

corona virus test kab karvaye pics Who should get the corona virus test कोरोना वायरस टेस्ट किसे करवाना चाहिए 

कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार वही लोग हो सकते है। जो किसी कोविड 19 के रोगी के संपर्क में आते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित पशु भी हो सकते है। पशुओं से अभिप्राय है स्तनधारी जानवर इनमें मवेशी अर्थात दूध प्राप्त करने के लिए पाले जाने वाले जानवर इसके अतिरिक्त  बिल्ली, चूहे, चमगादड़, कुत्ते आदि सभी जंगली जानवर। इस कारण पशुओं से दूरी बनाकर रखना आवश्यक है। जो पालतू पशु हैं उन्हें घर से बाहर खुला नहीं छोड़ना है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोविड 19 रोग को महामारी घोषित कर दिया गया है। इस रोग के इलाज के लिए बाज़ार में वैक्सीन या दावा उपलब्ध नहीं है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हीं एकमात्र औषधि है। इस बीमारी के लक्षण मामूली खांसी ,जुखाम ,सिर दर्द , बुखार के साथ हीं बदन दर्द से शुरू होती है। इस वायरस के संक्रमण को शरीर में जगह बनाने में पाँच दिन लगता है। इसके बाद इसके प्रमुख लक्षणों में साँस लेने में दिक्कत होना है। ये वायरस गला,साँस की नली में संक्रमण फैलाने के बाद फेफड़ों को नुकसान पहुँचाना शुरू कर देता है। जिससे पाँच दिनों तक सर्दी -जुखाम, खाँसी होने के बाद साँस लेने में परेशानी होने लगती है। किन्तु इसका ये मतलब नहीं कि सभी खाँसी- जुखाम के रोगियों को कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की जरुरत है। आइये जाने किसे कोरोना वायरस टेस्ट करवाना आवश्यक है?

Who Should Get Corona Virus Tested  किसे कोरोना वायरस टेस्ट करवाना चाहिए 

  • यदि आप कोरोना वायरस संक्रमित रोगी के संपर्क में रहकर आयें हैं या रह रहें हैं। तो 14 दिनों के लिए खुद को अन्य लोगों से दूर रखिये। इन 14 दिनों के अन्दर यदि खाँसी, सर्दी,बुखार, साँस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। तो आपको कोरोना वायरस टेस्ट करवाना आवश्यक है।
  • यदि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित देश की यात्रा करके आयें हैं। तो 14 दिनों के लिए अपने घर वालों और कार्यस्थल के लोगों से दूर रहें। यदि इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के लक्ष्ण दिखाई दे, तो आपको कोरोना वायरस टेस्ट कराने की आवश्यकता है
  • इन परिस्थितियों के अतिरिक्त यदि खांसी , जुखाम, बुखार, बदन दर्द, सिर दर्द या साँस लेने में से कोई भी समस्या होती है। तो घबराने की जरुरत नहीं है। ये साधारण फ्लू के लक्षण या किसी और बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।

Symptoms Of Corona Virus Kya kare  कोरोना वायरस के लक्षण होने पर क्या करें 

  • यदि कोरोना वायरस संक्रमण या कोविड 19 के लक्षण दिखे, तो खुद अस्पताल नहीं जाना चाहिए। आपको भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारि किये गए हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 पर संपर्क करना चाहिए।
  • इसके बाद आपके पास जिला निरीक्षक अधिकारी (district Surveillance Officer) आएगा। फिर आवश्यकतानुसार कोरोना वायरस टेस्ट का इंतजाम करेगा।
  • कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध लोगों के लिए अलग से एम्बुलेंस की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। आपको सार्वजानिक वाहनों का उपयोग नहीं करना है।
  • इसके बाद डॉक्टर की सलाह के अनुसार आवश्यक होने पर हीं होस्पिटल में भर्ती किया जाएगा। आवश्यक न होने पर घर में हीं अलग कमरे में आराम करना होगा।
  • डॉक्टर द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पॉजिटिव बताने पर आपको घर के अन्य सदस्यों से दूर रहना होगा और अपने कपड़े, बर्तन, मोबाइल आदि पर्सनल सामान घर के अन्य सदस्यों के साथ शेयर नहीं करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

अस्थमा रोगियों के लिए कोरोना कितना खतरनाक है

कोरोना वायरस शरीर को संक्रमित कैसे करता है

कोरोना वायरस से जुड़ी प्रमुख जानकारी

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपाय

 

Leave a Reply