whatsapp,unban whatsapp number, banned whatsapp number,How To Unban WhatsApp Number, व्हाट्सएप नम्बर अप्रतिबंधित कैसे करें, WhatsApp Number banned Reason, whatsapp number unbanned process, temporarily banned whatsapp number
Table Of Content
How To Unban WhatsApp Number व्हाट्सएप नम्बर अप्रतिबंधित कैसे करें
दोस्तों व्हाट्सएप नंबर को प्रयोग करने से प्रत्तिबंधित किये जाने का कारण है एप की नियम एवं शर्तों का उल्लंघन करना है। यदि आपको एप की तरफ से मैसेज प्राप्त होता है कि ‘आपका व्हाट्सएप नंबर कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है’। ( your account is temporarily banned)। तो इसका मतलब है कि आप व्हाट्सएप के ऑफिसियल वर्शन प्रयोग नहीं कर रहे हैं। आपके द्वारा किसी ऐसे व्हाट्सएप वर्शन का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करता है। यदि इस प्रकार के मेसेज प्राप्त होने के बाद भी आप व्हाट्सएप के ऑफिसियल वर्शन का प्रयोग नहीं करते हैं। तो आपका नंबर स्थायी रूप से प्रतिबंधित (ban) कर दिया जाएगा। फिर आप उस नंबर से व्हाट्सएप कभी प्रयोग नहीं कर पायेंगे।अब आपको दूसरे नंबर से व्हाट्सएप प्रयोग करना होगा।
नंबर प्रतिबंधित होने मुख्या कारण व्हाट्सएप थर्ड पार्टी एप का प्रयोग करना होता है। जैसे – व्हाट्सएप प्लस (whatsapp plus), जीबी व्हाट्सएप (GB whatsapp) एप आदि इन एप्स में दावा किया जाता है कि एप्स की डाटा को (चैट्स, मेसेज,वीडियोस) को एक फ़ोन से दूसरे स्मार्ट फ़ोन में ट्रान्सफर किया जा सकता हैं। ये असली व्हाट्सएप नहीं होते है। इन एप्स को व्हाट्सएप का नकल करके बनाया गया होता है। इन थर्ड पार्टी एप्स की सुरक्षा नियमों को व्हाट्सएप प्रतिबंधित नहीं करता है। जिसके कारण व्हाट्सएप इन एप्स पर आपके डाटा की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकता है। यदि आपके द्वारा किसी थर्ड पार्टी एप का प्रयोग नहीं किये जाने के बावजूद आपके व्हाट्सइप नंबर पर मेसेज प्राप्त होता है कि ‘आपका फ़ोन नंबर व्हाट्सएप उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है सहायता के लिए ‘समर्थन’ से संपर्क करें’ (Your phone number is banned from using WhatsApp. Contact ‘support’ for help) तो इसके लिए आपको support विकल्प पर क्लिक करके मेसेज भेजना होगा आइये जाने इस लेख के माध्यम से दोनों हीं तरह के मेसेज प्राप्त होने की दशा में क्या करना चाहिए?
WhatsApp Number banned Reason व्हाट्सएप नंबर अप्रतिबंधित होने का कारण
- व्हाट्सएप थर्ड पार्टी एप जैसे – whatsapp plus, OG whatsapp का उपयोग किये जाने पर।
- आपके व्हाट्सएप नंबर को किसी के द्वारा बार -बार ब्लाक किया जा रहा हो।
- अपके द्वारा व्हाट्सएप अकाउंट में बिना सेव किये हुए नंबर पर ज्यादा मेसेज भेजा जा रहा हो।
- आपके द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में किसी ऐसे सदस्य का नंबर ऐड किया गया हो, जिसके व्हाट्सएप अकाउंट में आपका नंबर सेव (सहेजा) न गया हो।
- अश्लील चित्र या विडियो ज्यादा भेजने (send) किया जाता हो।
WhatsApp Number Unbanned karna व्हाट्सएप नंबर को अप्रतिबंधित कैसे करें
यदि व्हाट्सएप केऑफिसियल वर्शन का प्रयोग आप नहीं कर रहे हैं और आपको एप्स से मेसेज प्राप्त हो – ‘आपका व्हाट्सएप नंबर कुछ समय के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है’ (your account is temporarily banned) –
- बैन के हटने का इन्तजार करना होगा।
- प्रतिबन्ध हटने के बाद अपने स्मार्ट फ़ोन में इन्सटाल्ड व्हाट्सएप थर्ड पार्टी एप को अनइंस्टाल करना होगा।
- किन्तु अनइंस्टाल करने से पहले डाटा (chat) का बैकअप लेकर उसे फाइल में व्हाट्सएप नाम से सेव कर लीजिये।
- इसके बाद व्हाट्सएप का ऑफिसियल वर्शन डाउनलोड करना होगा।
- फिर अपना मोबाइल नंबर एप में वेरीफाई करना होगा
- फिर back up विकल्प के अंतर्गत restore विकल्प पर क्लिक करके आप डाटा पुनः व्हाट्सएप के ऑफिसियल वर्शन में प्राप्त कर सकेंगे।
यदि आपके व्हाट्सइप नंबर पर मेसेज प्राप्त होता है कि ‘आपका फ़ोन नंबर व्हाट्सएप उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है। सहायता के लिए ‘समर्थन’ से संपर्क करें’। (Your phone number is banned from using WhatsApp. Contact ‘support’ for help) तो –
- आपको प्राप्त मेसेज का स्क्रीन शोर्ट लेना होगा।
- फिर मेसेज के नीचे दिए support विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद दूसरे पेज में डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मेसेज लिखना होगा कि ‘ My whatsapp number (10 digit number) has been banned, Please turn it on.’
- इसके बाद next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर दूसरा पेज FAQ यानि ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्नों का होगा। इस पेज के नीचे दिए विकल्प this does not answer my question विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर दूसरे पेज में contact support via के नीचे दिए विकल्प Gmail पर क्लिक करना होगा। इसके बाद डाटा का डिटेल पूरा लिखा हुआ आएगा। आपको नीचे दिए send विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद व्हाट्सएप कंपनी द्वारा आपके नंबर की जाँच की जायेगी। फिर लगभग 3 से 4 दिन के अन्दर आपके नंबर को अप्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
- यदि आपको नंबर अप्रतिबंधित करने से सम्बंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं होती या आपका व्हाट्सएप नंबर चालू नहीं होता है। तो इसका मतलब आपका नंबर हमेशा के लिए ब्लाक कर दिया गया है। आपको दूसरे नंबर से व्हाट्सएप का प्रयोग करना होगा।
थर्ड पार्टी व्हाट्सएप वर्शन को अनइंस्टाल करने और व्हाट्सएप ऑफिसियल वर्शन का प्रयोग करने की जानकारी के लिए लिंक का प्रयोग करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
अटल बिहारी श्रमिक आवागमन योजना
मेडिकल स्टोर लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन