Tap Water Connection, हर घर नल और हर नल जल अभियान, nal jal mission, Uttarakhand Tap Water Connection, नल जल कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन, Tap Water Connection Online Application, Tap Water Connection documents, uttarakhand govt scheme, har ghar nal jal yojana,mukhyamantri yojana, sarkari yojana, kendriya yojana
Table Of Content
Uttarakhand Tap Water Connection Online Application उत्तराखंड नल जल कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन
केंद्र सरकार के नल जल मिशन एवं स्वच्छ भारत अभियान की दिशा -निर्देश जारी होने के बाद से उत्तराखंड सरकार द्वारा भी राज्य में मिशन पर कार्यवाही के दिशा -निर्देश जारी कर दिये गए है। उत्तराखंड नल जल अभियान के तहत वर्ष 2024 तक सभी ग्रामीण इलाके के हर घर को नल जल कनेक्शन से जोड़ने के अभियान शुरू किया गया है। उत्तराखंड में नल जल मिशन के तहत प्रदेश के प्रत्येक गाँव, जिला, ब्लाक स्तर पर प्राकृतिक संसाधनों, गड्डे, तालाब, नदियों में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कार्यवाही की जा रही है।
राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कार्ययोजना को गति देने के लिए योजना के तहत हर घर नल और हर नल जल अभियान को शुरू किया गया है। मिशन की कामयाबी के लिए जल स्त्रोतों को रिचार्ज करने की योजना पर भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त जल की गुणवत्ता की जाँच करने के लिए सेंसर लगाए जायेंगे। जिसके माध्यम से पेयजल के पैरामीटर की जाँच की जायेगी। सरकार द्वारा हर घर नल का जल कनेक्शन पहुंचाने के लिए सरकारी अधिकारियों को नागरिकों में जागरूकता फैलाने का आदेश जारी किया गया है। नल जल कनेक्शन के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की गयी है। इसके अतिरिक्त नल जल कनेक्शन में आ रही समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। आइये जाने उत्तराखंड राज्य में नल जल के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।
Uttarakhand Tap Water Connection Documents उत्तराखंड नल जल कनेक्शन दस्तावेज़
- आवेदक का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- नए कनेक्शन से सम्बंधित ग्राम विकास / स्थानीय निकाय /ग्राम सभा द्वारा प्रमाणित मानचित्र।
- आवेदक के नाम पर 100 रु का गैर न्यायिक (non judicial) स्टाम्प पेपर।
- पेय जल कनेक्शन लगाए जाने के स्थान के स्वामित्व का प्रमाण पत्र।
- विभागीय पंजीकृत प्लंबर जिससे पजल कनेक्शन का कार्य करवाया जाएगा उसकी सहमती का प्रमाण पत्र।
- आवेदक एससी /एसटी /बीपीएल / विकलांग/ पूर्व सैनिक विधवा/ निराश्रित/ भूमिहीन श्रमिक / विभागीय कर्मचारी होने की दशा में सम्बंधित प्रमाण पत्र।
- उपर्युक्त सभी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपलोड करना होगा।
Uttarakhand Tap Water Connection Online Application उत्तराखंड नल जल कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन
- उत्तराखंड में नल जल के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में online services विकल्प के अंतर्गत online services विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद apply for new connection विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब new registration विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ईमेल आईडी, पिता/पति का नाम, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर फॉर्म में लिखना होगा।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटिपी और रजिस्ट्रेशन आईडी का मेसेज आएगा।
- रजिस्ट्रेशन आईडी और ओटिपी लिखने के बाद पासवर्ड बनाना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
- अब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आईडी / ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद योजना में आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा।
- अब आवेदन फॉर्म भरने के बाद नए नल जल कनेक्शन का शुल्क जमा करना होगा और डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आवेदन पत्र संख्या का मेसेज प्राप्त होगा। इस सख्या का की सहायता से new connection status लिंक पर क्लिक करके आवेदन की स्थिति जाँची जा सकेगी।
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क नहीं जमा कर पाने की दशा में जल विभाग के कलेक्शन सेण्टर पर जमा किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
उत्तराखंड होप पोर्टल रजिस्ट्रेशन
राजीव गाँधी किसान न्याय (न्यूनतम आय) योजना