Uttarakhand Saubhagyavati Yojana 2020 उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2020

saubhagyavati yojana, uk saubhagyavati yojana 2020,उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2020, uk saubhagyavati yojana eligibility, uk saubhagyavati yojana documents, uk saubhagyavati yojana registration, uttarakhand govt scheme, mahila evam baal vikas yojana, uk saubhagyavati yojana kit, sarkari yojana, kendriya yojana, mukhyamantri yojana

uk saubhagyavati yojana pics

Table Of Content

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana 2020 उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2020

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत द्वारा सौभाग्यवती योजना की घोषणा की गयी है। इस योजना का लाभ गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को प्राप्त होगा। योजना के उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान स्वच्छता एवं पौष्टिकआहार के प्रति जागरूकता का प्रसार करना है। दरअसल स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए गर्भवती महिला एवं शिशु की साफ़ -सफाई का ध्यान रखने के साथ हीं पौष्टिक आहार भी मिलना आवश्यक है। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ और निरोगी रहने में मदद मिलेगी। इस योजना का संचालन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक आहार के साथ हीं स्वच्छता किट भी प्रदान किया जाएगा स्वच्छता किट में व्यक्तिगत सफाई के लिए आवश्यक सभी आधारभूत सामग्री शामिल होगी। इसके साथ हीं गर्भावस्था के दौरान माँ और गर्भस्थ शिशु के पोषण के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार शामिल होगा। इस प्रकार किट के वितरण से गर्भवती महिला एवं शिशु के विकास के लिए आवश्यक पौष्टिक आहार और स्वच्छता की जानकारी फैलाने में मदद मिलेगी। आइये जाने योजना की अब तक की जानकारी।

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana Eligibility  उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना पात्रता 

  • महिला को उत्तराखंड का मूल निवासी होना आवश्यक होगा।
  • महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • इनकम टैक्स जमा करने वाले सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी के आश्रित महिलाओं को योजना का पात्र नहीं माना जाएगा।
  • केवल बीपीएल श्रेणी की गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana Documents उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना दस्तावेज़ 

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड/राशन कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर घर के बिजली का बिल/ आधार कार्ड आदि
  • गर्भवती होने के प्रमाण के तौर पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र या सरकारी अस्पताल के डॉक्टर की पर्ची/कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana Kit  उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना किट 

योजना के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की स्वच्छता एवं पोषण के लिए अलग -अलग किट वितरित किया जाएगा।

गर्भवती महिला किट में शामिल सामग्री :

  • गर्भावस्था के दौरान पोषण के लिए छुआरा – 500 ग्राम, 250 गिरी बादाम/सुखी खुमानी/अखरोट होगा।
  • स्वच्छता के लिए मौसम के अनुकूल कपड़ों में कॉटन गाउन/साड़ी/ सलवार सूट – 2 ,फुल साइज़ गर्म शाल – 1, कॉटन स्कार्फ/गर्म स्कार्फ स्टैण्डर्ड साइज़ -1, जुराब स्टैण्डर्ड साइज़- 2 जोड़ी, तौलिया फुल साइज़- 1,बेडशीट तकिया कवर के साथ – 2
  • सफाई के लिए प्रयोग की जाने वाली सामग्री में सैनेटरी नैपकीन – 2 पैकेट (8 पीस प्रति पैकेट), लिक्विड हैण्डवाश – 200 मिलीलीटर, नहाने एवं कपडे धोने के दो -दो साबुन, नेलकटर – 1, नारियल /तिल/सरसों/चुलु का तेल शामिल होगा।

नवजात शिशु के किट में शामिल सामग्री:

  • मौसम के अनुकूल सूती/गर्म दो जोड़ी कपड़े,टोपी और जुराब
  • कॉटन डाइपर एक पैकेट (10 पीस), एक बेबी सूती मुलायम तौलिया, दो बेबी ब्लैंकेट गर्म /सूती (मौसम के अनुकूल), रबर शीट
  • साफ – सफाई के लिए एक बेबी पाउडर, एक बीबी आयल, तीन नहाने का बेबी साबुन

गर्भवती महिला और नवजात शिशु की सामग्री सभी संगरो एक सूती बैग में रखर वितरित किया जाएगा।

Uttarakhand Saubhagyavati Yojana Registration उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना किट पंजीकरण 

इस योजना में पंजीकरण की सुविधा उत्तराखंड महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है। फिरहाल अभी तक योजना में आवेदन की अधिकारित सूचना जारी नहीं की गयी है।

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िये हिंदी में :

मुख्यमंत्री बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना

छत्तीसगढ़ तेंदुपत्ता संग्राहक बीमा योजना

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (10+2) ऑनलाइन आवेदन 2020

 

 

Leave a Reply