Uttarakhand Rahbar Yojana उत्तराखंड रहबर योजना

uttarakhand scheme, rahbar yojana, alpsankhyak yojana, उत्तराखंड रहबर योजना, rahbar yojana eligibility, rahbar yojana documents, rahbar yojana terms & condition, rahbar yojana training, rahbar yojana application process, rahbar yojana aavedan, mukhyamantri yojana, kendriya yojana, sarkari yojana, skill development training scheme, kaushal vikas prashikshan yojana

rahbar training scheme pics

Table Of Content

Uttarakhand Rahbar Yojana उत्तराखंड रहबर योजना

उत्तराखंड राज्य में अल्पसंख्यक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रहबर योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य जरूरतमंद बेरोजगार अल्पसंख्यक महिलाओं को सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, सॉफ्ट टॉयज, पेंटिंग, बुटिक आदि रोजगार परक विषयों में प्रशिक्षित करने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।

इसी सर्टिफिकेट के आधार पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाती है। रहबर योजना का लाभ राज्य की अल्पसंख्यक समुदाय की किसी भी आय वर्ग की महिला प्राप्त कर सकती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर चयन किये जाने का प्रावधान है। रहबर योजना में आवेदन जिला अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के कार्यालय में जाकर करना होगा। आइये जाने योजना की जानकारी।

Uttarakhand Rahbar Yojana Eligibility उत्तराखंड रहबर योजना की पात्रता 

  • उत्तराखंड की मूल निवासी अल्पसंख्यक समाज की महिलायें.
  • योजना के तहत प्रशिक्षण का लाभ 18-35 वर्ष की महिलाओं को प्रदान किया जाता है।
  • प्रशिक्षण के लिए महिला की पारिवारिक आय की सीमा गरीबी रेखा से नीचे अथवा बीपीएल श्रेणी की निर्धारित आय से दोगुनी होना चाहिए।
  • योजना के तहत प्रशिक्षित प्राप्त करने के लिए साक्षात्कार में पास होना आवश्यक है।

Uttarakhand Rahbar Yojana Documents  उत्तराखंड रहबर योजना के लिए दस्तावेज 

  • पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड/ आधार कार्ड /राशन कार्ड आदि
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल /एपीएल कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Uttarakhand Rahbar Yojana Training terms & Condition उत्तराखंड रहबर योजना प्रशिक्षण एवं शर्तें 

योजना के तहत निम्नलिखित ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए साक्षर होना आवश्यक होगा –

  • बुनाई के प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने।
  • सिलाई, कढ़ाई में प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने।
  • सॉफ्ट टॉयज बनाने के प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने।
  • धूपबत्ती, अगरबत्ती के प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने।
  • कांवड़ निर्माण के प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने।
  • डिटर्जेंट पाउडर बनाने के प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने।
  • पेंटिंग के प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने की है इस ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए 10 वीं /हाई स्कूल पास होना आवश्यक है।
  • बुटिक में प्रशिक्षण की अवधि 6 महीने है इस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कक्षा 8 वीं पास होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड फाइनेंसियल एकाउंटिंग के प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष है। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक होगा।

प्रशिक्षण की शर्तें

  • योजना के तहत प्रशिक्षण का प्राप्त करने के लिए साक्षर होना आवश्यक है।
  • रहबर योजना के तहत प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाता है।
  • प्रशिक्षण के दौरान कक्षा में 85% उपस्थिति होना आवशयक है।
  • प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक महीने के अंत में परीक्षा पास करना होगा।
  • प्रशिक्षण अवधि पूरी होने पर सम्बंधित ट्रेड में प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट/प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा

Uttarakhand Rahbar Yojana Application Process   उत्तराखंड रहबर योजना में आवेदन की प्रक्रिया 

  • योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपने जिले के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम के कार्यालय में आवेदन फॉर्म जमा करना होगा।
  • इसके लिए  कार्सेयालय से रहबर योजना प्रशिक्षण फॉर्म ले कर भरना होगा। फिर आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी संलग्न करने के बाद उसी कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इसके बाद फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर इंटरव्यू के लिए मैसेज द्वारा अवगत कराया जाएगा। इंटरव्यू में चयनित होने पर योजना के तहत प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।

उत्तराखंड रहबर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

नयी राष्ट्रिय शिक्षा निति 2020

आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन पंजीकरण

 

Leave a Reply