uttar pradesh old age pension yojana 2020-21, nayi old age pension yojana, nayi old age pension yojana ke liye dstavez, uttar pradesh old age pension yojana 2020-21 ke liye aavedan, uttar pradesh old age pension yojana-2020-21 ki ghoshana, uttar pradesh old age pension yojana ke liye patrta, avedan ki sthiti check karna
Table Of Content
Uttar Pradesh Old Age Pension Scheme-2020-21 उत्तर प्रदेश ओल्ड ऐज योजना 2020-21
देश के सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश एरिया और जनसँख्या के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य है। यहाँ के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बुजुर्ग परिवारों को पेंशन योजना से जोड़ना उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के साथ हीं देश के विकास में भी योगदान देना होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस नयी ओल्ड ऐज पेंशन योजना की घोषणा अगस्त 2018 में की गयी थी योजना के तहत प्रदेश के सभी 50 लाख आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे आते हों को रूपए 500 मासिक देने का प्रावधान किया गया है।
उत्तर प्रदेश नयी ओल्ड ऐज पेंशन योजना के लिए पात्रता (Uttar Pradesh Nayi Old Age Pension Yojana ke liye Patrta) :
- उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- 2011 की जनगणना के अनुसार अंतिम बीपीएल सूचि में नाम अंकित होना आवश्यक है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
- योजना के तहत निर्धारित मानदंडो को पूरा करने के साथ दो पहिया वाहन एवं पक्का मकान के मालिक भी योजना के लाभ के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
नयी ओल्ड आगे पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज़ Old Age Pension Yojana ke liye dstavez
- उत्तर प्रदेश के निवासी होने के प्रमाण के तौर पर राशन कार्ड /आधार कार्ड / मनरेगा जॉब कार्ड में से कोई एक
- आवेदक बुजुर्ग एवं उसके परिवार के आय का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आई डी कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड
Update:
उत्तर प्रदेश नयी ओल्ड ऐज पेंशन योजना की विशेषताएं Uttar Pradesh New Old Age Pension Yojana Features
- इस योजना के तहत 60-79 वर्ष तक के वरिष्ट नागरिकों को सामाजिक आर्थिक सुरक्षा के लिए रु 400 मासिक पेंशन प्रदान किया जाता था। इस पेंशन राशि को योगी सरकार द्वारा बढ़ाकर रु 500 मासिक कर दिया गया है।
- पहले वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 79 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को मासिक पेंशन राशि रु 500 प्रदान की जाती थी। नयी वृद्धजन पेंशन योजना के तहत इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।अर्थात अब वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों को रु 500 पेंशन की राशि प्रदान की जायेगी।
- न्यू ओल्ड ऐज पेंशन योजना वर्ष 2020 से लागू कर दी गयी है।
- योजना के तहत विकलांग और विधवा को भी शामिल किया गया है। वर्ष 2011 के आर्थिक सामाजिक जनगणना के अनुसार चिन्हित गरीब परिवारों के विधवा एवं विकलांग जन भी पेंशन राशि का लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
- योजना के तहत निर्धारित पात्रता की शर्तों को पूरा करने के साथ दो पहिया वाहन एवं पक्का मकान के मालिक भी योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
नयी ओल्ड ऐज पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन New Old Age Pension Yojana Online Application
- नयी ओल्पेंड ऐज पेंशन योजना में आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में Apply Now के नीचे दिए विकल्प ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है।
- फिर new entry form विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आवेदक के नाम के बैंक खाता का विवरण लिखना होगा।
- फिर परिवार की वार्षिक आय प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करने के बाद दिए हुए सिक्यूरिटी कोड लिख कर save विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब दूसरे स्क्रीन पर आवेदन पावती रसीद डिस्प्ले होगा। इस रसीद में एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखा होगा इस नंबर की सहायता से आवेदन की स्थिति जाँची जा सकेगी। अतः इस रसीद को सेव कर लेना आवशयक होगा।
- इसके सेव किये गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को अपने जिले समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में ऑनलाइन फॉर्म भरने के एक महीने के अन्दर जमा करना आवश्यक होगा। इस प्रकार योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
नयी ओल्ड ऐज पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन की स्थिति जांचना New Old Age Pension Yojana Check Online Application Status
- आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांचने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- अब आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति जाने हेतु लॉग इन विकल्प पर क्लिक करें आप्शन पर का चयन करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन पावती नंबर और पासवर्ड लिखने के बाद login with password विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नया पासवर्ड अपने सुविधानुसार बनाना होगा। फिर से नए पासवर्ड और आवेदन पंजीकरण नंबर की सहायता से पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद menu विकल्प पर क्लिक करके नयी वृद्धजन पेंशन योजना विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद आवेदन की स्थिति जांचने के फॉर्म में आवेदन पंजीकरण संख्या और सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद आवेदन की स्थिति जाँची जा सकेगी।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
- न्यू एम-पासपोर्ट सेवा एप योजना
- वन धन विकास केंद्र योजना
- रेल मदद मोबाइल एप्लीकेशन
- सोशल सिक्यूरिटी स्कीम 50 करोड़ कामगारों के लिए