BHIM App se paisa transfer karne ki jaankari, UPI se paisa kaise transfer kare, QR code kya hai,QR code scan and pay dwara payment kaise kare,bina internet ke UPI se paisa kaise transfer kare
Table Of Content
UPI Se paisa transfer karne ki jaankari । यूपीआई से पैसा
ट्रान्सफर करने की जानकारी
डिजिटल इंडिया के दिशा में आगे बढ़ते हुए कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को BHIM App लांच किया गया है। BHIM App का पूरा नाम भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी है। ये ऐप यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) पर काम करेगा। इस ऐप की शुरुआत बैंक से पैसा ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया को आसन बनाने के लिए किया गया है।
अन्य बैंकिंग मोबाइल ऐप के मुकाबले BHIM ऐप से पैसा ट्रान्सफर करना आसन है। इस ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर करने और UPI पिन बनाने के बाद आप जब चाहे बिना किसी बैंक डिटेल के केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर द्वारा या QR कोड स्कैन करके किसी के भी अकाउंट में भीम ऐप से कनेक्टेड बैंक में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं।
इस ऐप को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषा में ऑपरेट किया जा सकता है। UPI के द्वारा कम पढ़े- लिखे ग्रामीण लोग भी पैसे का लेन – देन आसानी से कर सकते हैं। तो आइये जाने BHIM ऐप से पैसा ट्रान्सफर करने की जानकारी विस्तार में।
एंड्राइड स्मार्ट फोन में BHIM ऐप डाउनलोड कैसे करें (Android Smart Phone mein BHIM App Download kaise kare):
- इसके लिए आपको अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन के मेन्यू में जाकर गूगल प्ले स्टोर आइकॉन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सर्च बार में BHIM ऐप लिखकर मोबाइल के इंटर बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद BHIM ऐप विकल्प पर क्लिक करने पर BHIM ऐप को इनस्टॉल करने का पेज खुल कर आ जायेगा। आपको इस पेज में इनस्टॉल विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर कुछ मिनट में आपके मोबाइल पर BHIM ऐप इनस्टॉल होने के बाद ऐप का आइकॉन बन कर आ जायेगा। अब आपके स्मार्ट फ़ोन पर BHIM ऐप डाउनलोड हो चुका है।
- BHIM ऐप अपने कंप्यूटर से डायरेक्ट स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए BHIM ऐप डाउनलोड क्लिक करिए। इसके लिए आपको अपने G mail अकाउंट से अपने लैपटॉप और अपने स्मार्ट फ़ोन में sign in होना आवश्यक है।
UPI से पैसा ट्रान्सफर करने की विधि (UPI Se Paisa Transfer karne ki Vidhi):
- BHIM ऐप डाउनलोड होने के बाद ओपन विकल्प पर क्लिक करिए। चित्र देखिये नीचे:
- फिर इंग्लिश या हिंदी में से जिस भाषा का प्रयोग करना चाहे। उस विकल्प को सेलेक्ट करिए। फिर वेलकम लिखा हुआ आएगा। आपको इस पेज में दिए विकल्प NEXT पर क्लिक करना है। फिर जो पेज खुलेगा उसमें भी NEXT विकल्प पर क्लिक करिए। जो पेज खुलेगा उसका चित्र देखिये :
- अब आपको अपने बैंक अकाउंट जिससे आप को पैसा ट्रान्सफर करना है। उस बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के sim पर क्लिक करने के बाद next विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको पासकोड लिखने का विकल्प खुल कर आएगा। आपको ये पासकोड लिख कर send करना होगा। और ये पासकोड याद रखना होगा। चित्र देखिये :
- इसके बाद BHIM ऐप से जुड़े हुए बैंक के लिस्ट खुल कर आ जायेंगे।आपको इनमें से अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद जो पेज खुलेगा। उसमें आपको अपना UPI पिन सेट करना होगा। चित्र देखिये नीचे :
- UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 नंबर (डिजिट) और डेबिट कार्ड की वैलिडिटी की महिना और वर्ष लिखना होगा अब आपका UPI सेट हो जाएगा अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको पैसा ट्रान्सफर करने के विकल्प को सेलेक्ट करना है चित्र देखिये :
- इस पेज में तीन विकल्प send, request और scan& Pay दिया हुआ है। इसमें से आपको पैसा किसी के अकाउंट में अपने बैंक अकाउंट से ट्रान्सफर करने के लिए send विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद जो पेज खुलेगा। उसमें आपको जिसको पैसा ट्रान्सफर करना है। उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिख कर वेरीफाई करने के बाद जितने रूपए ट्रान्सफर का अमाउंट लिखकर इंटर करिए।
- फिर अपना bhim ऐप में रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नम्बर सेलेक्ट करिए। इसके बाद UPI पिन लिखकर इंटर पर क्लिक करिए। अब आपका पैसा ट्रान्सफर हो जायेगा।
QR कोड के द्वारा पेमेंट करना (QR Code ke dwara Payment karna):
- आपको BHIM ऐप खोल कर scan and pay विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद कैमरा खुल जायेगा। अब आपको जिसका पेमेंट करना है। उसका QR कोड अपने मोबाइल से स्कैन करना होगा।
- फिर आपको पेमेंट अमाउंट लिखना होगा बस आपके बैंक अकाउंट से पेमेंट हो जायेगा।
BHIM ऐप से मनी रेकुएस्ट भेजना ( BHIM App se money Request send karna):
- आपको Request विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर जिसके पास रिक्वेस्ट भेज रहें है उसका मोबाइल नंबर लिखिए।
- फिर मनी का अमाउंट लिखिए और send विकल्प पर क्लिक करिए।
- आप जिसके पास रिक्वेस्ट भिजेंगे उसके मोबाइल में नोटीफिकेशन आ जायेगा।
- फिर वो व्यक्ति आपके द्वारा रिक्वेस्ट की गई अमाउंट भेज देगा।
बिना इन्टरनेट के मनी ट्रान्सफर करना (Bina internet ke money transfer):
- BHIM ऐप के द्वारा UPI से बिना इन्टरनेट के Send, Request, scan and pay विकल्प की सुविधा का लाभ लेने के लिए आप किसी भी मोबाइल से *99# लिख कर कॉल बटन को प्रेस करिए।
- फिर भाषा का चुनाव करिए। इसके बाद अपने बैंक अकाउंट नंबर या अपने बैंक के ifsc कोड का पहला 4 लैटर लिखिए।
- फिर बैंक अकाउंट नंबरसेलेक्ट करिए इसके बाद अंतिम 6 डिजिट और एक्सपायरी डेट (mm/year) अपने डेबिट कार्ड का लिखिए।
- फिर अपना UPI पिन इंटर करिए अब आप ऊपर लिखे तरीके से BHIM ऐप के माध्यम से UPI द्वारा बिना इन्टरनेट के पेमेंट, पैसे का ट्रान्सफर आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
BHIM ऐप से कनेक्टेड बैंक के नाम (BHIM App se connected bank ke naam):
BHIM ऐप से लाभ (की App se Labh):
- इस ऐप के द्वारा बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर , पेमेंट एवं बैलेंस चेक आदि किया जा सकता है। जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इस ऐप की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- BHIM ऐप के माध्यम से पैसा के ट्रान्सफर और पेमेंट के लिए बैंक डिटेल लिखने की आवश्यकता नहीं होती है। केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और UPI पिन के द्वारा किया जा सकता है।
- इसके द्वारा लेन-देन बैंक से करने के लिए एंड्राइड फ़ोन के अतिरिक्त किसी भी साधारण फ़ोन से किया जा सकता है।
- केवल QR कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।
- BHIM ऐप के माध्यम से हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में प्रयोग किया जा सकता है।
BHIM ऐप से संबधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करिए।
अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :
- बिजनेस के लिए लोन कैसे प्राप्त करें
- पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन की जानकारी
- EPFO वेब पोर्टल पर UAN अकाउंट नंबर रजिस्टर कैसे करें
- सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट योजना