UP RTE  Entrance Admission Registration 2019-20 उ.प्र.आरटीई  प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2019-20

UP RTE  Entrance Admission Registration 2019-20,  उ.प्र.आरटीई  प्रवेश रजिस्ट्रेशन,   UP RTE  Entrance Admission Registration ke Liye Patrta , UP RTE  Admission Online Registration Documents , UP RTE Entrance Examination Online Registration Process, Process of Checking Student Name in RTE Entrance Exam Lottery

rte admission yojana pics

Table Of Content

UP RTE  Entrance Admission Registration 2019-20,  उ.प्र.आरटीई  प्रवेश रजिस्ट्रेशन 2019-20

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत देश के गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी वाले परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश की व्यवस्था की जाती है। जिससे गरीब परिवार के होनहार बच्चों को भी अच्छी शिक्षा का अवसर प्रदान किया जा सके। इसके लिए प्रत्येक वर्ष सभी प्रदेशों के निजी स्कूलों में आरटीई के जरिये मुफ्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। ऐसे बच्चों की शिक्षा  का फीस सरकार द्वारा स्कूल को दिया जाता है। इस प्रकार से बच्चों के स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु नामों का चयन लौटरी द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2019-20 के लिए उत्तर प्रदेश में आरटीई प्रवेश हेतु आव्रेदन की प्रक्रिया 31 मार्च 2019 तक निर्धारित की गई है। इसके बाद लौटरी के रिजल्ट निकलने की तारीख 11 अप्रैल 2019 एवं बच्चों के कक्षा में प्रवेश की तिथि 30 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश आरटीई प्रवेश हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी।

UP RTE  Entrance Admission Registration ke Liye Patrta  उ.प्र.आरटीई  प्रवेश रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता 

  • छात्र को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र को गरीबी रेखा के नीचे की श्रेणी का होना अनिवार्य है।
  • बच्चे की आयु 3 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • केवल ऑनलाइन आवेदन हीं मान्य होंगे।

UP RTE  Admission Online Registration Documents  उ.प्र.आरटीई  प्रवेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज़

  • बच्चे का रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट /राशन कार्ड /वोटर आईडी
  • बच्चे की आयु प्रमाण पत्र के तौर पर आंगनबाड़ी का अभलेख / जन्म /मृत्यु नगर निगम प्रमाण पत्र / नर्सिंग होम के नर्स ,डाक्टर द्वारा लिखा प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र

  UP RTE Entrance Examination Online Registration Process  उ.प्र. आरटीई  प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  

  • इस पेज में online Application/student login विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में New student Registration विकल्प पर क्लिक करना है।

  • इस फॉर्म में बच्चे का नाम , जिले का नाम , जन्म तिथि , मोबाइल नंबर आदि भरने के बाद कोड लिख कर REGISTER विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में COMPLETE THE FORM विकल्प पर क्लिक करना है।

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरा भरने के बाद  दस्तावेज़ की फाइल एवं छात्र की रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना होगा। इसके बाद स्कूल के नाम का चयन करना होगा।
  • फिर कोड लिखने के बाद SAVE विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म नंबर प्राप्त होगा इस नंबर को सुरक्षित रखना होगा। इस नंबर के प्रयोग से आप को लॉग इन करके लौटरी के रिजल्ट में  बच्चे का नाम जाँच सकेंगे।

  Process of Checking Student Name in RTE Entrance Exam Lottery  आरटीई प्रवेश परीक्षा लॉटरी में छात्र के नाम जाँच की प्रक्रिया 

  • इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट लॉग इन लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म नंबर एवं फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर को लिखने के बाद कोड लिखना होगा। इसके बाद Login विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपको  लौटरी में अपने बच्चे के नाम की जाँच करने के लिए 16 अप्रैल 2019 तक इन्तजार करना होगा। लौटरी का रिजल्ट निकलने पर नाम देखने की प्रक्रिया पोस्ट में अपडेट हो जायेगी।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना

उ.प्र. निराश्रित महिला पेंशन सूचि 2018-19

उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन योजना

Leave a Reply