UP Online Vivah Panjikaran यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण

UP Online Vivah Praman Ptr Aavedan ki Prakriya,यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण,Vivah Panjikaran ke Labh, UP Online Vivah Panjikaran ki Sharten, UP Online Vivah Panjikaran Fees,UP Online Vivah Praman Ptr Aavedan ke Liye dstavez , UP Online Vivah Praman Ptr Aavedan ke Disha Nirdesh

Table Of Content

UP Online Vivah Panjikaran यूपी ऑनलाइन विवाह पंजीकरण

देश के उच्च न्यायालय द्वारा देश के सभी निवासियों के लिये विवाह पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है। अब देश की नागरिकता प्राप्त सभी धर्मावलम्बियों के लिए विवाह का पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस योजना का संचालन महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा किया जायगा।

वर्ष 2017 से पहले ये नियम हिन्दू विवाह पंजीकरण के नाम से लागू थी। किन्तु न्यायालय द्वारा लागू किये गए कानून के बाद से उत्तर प्रदेश हिन्दू विवाह पंजीकरण नियमावली से हिन्दू शब्द को हटाकर उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण 2017 कर दिया गया है। यदि आपके पास आधार कार्ड है तो आप विवाह का पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते हैं। आज मैं इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए ऑनलाइन विवाह पंजीकरण करने की जानकारी शेयर कर रही हूँ।

विवाह पंजीकरण के लाभ Vivah Panjikaran ke Labh

  • यदि विवाहित दंपत्ति का तलाक हो जाए, तो गुजारा भत्ता के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में पत्नी को विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
  • पति या पत्नी के नाम की संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकार प्राप्त करने के विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
  • पति या पत्नी द्वारा सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के तौर पर विवाह प्रमाण पत्र मानी होता है।
  • विवाह उपरान्त पासपोर्ट बनवाने में विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
  • पति-पत्नी द्वारा संयुक्त बैंक लोन के लिए अप्लाई करने पर विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
  • पति-पत्नी द्वारा संयुक्त बैंक अकाउंट खोलने के लिए विवाह प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज़ के रूप में मानी होता है।

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन विवाह पंजीकरण की शर्तें UP Online Vivah Panjikaran ki Sharten

  • पति – पत्नी दोनों के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए एवं आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर सक्रीय होना आवश्यक है।
  • पति – पत्नी दोनों या किसी एक के पास भारत की नागरिकता होना आवश्यक है।
  • विवाहित जोड़े विवाह उत्तर प्रदेश में हुआ हो अथवा पति- पत्नी में से किसी एक का निवास स्थान आधार कार्ड में दर्ज सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में हो।


उत्तर प्रदेश ऑनलाइन विवाह पंजीकरण शुल्क UP Online Vivah Panjikaran Fees

  • विवाह होने के एक वर्ष के अन्दर पंजीकरण करवाने पर पंजीकरण शुल्क रूपए 10 है।
  • विवाह के एक वर्ष बाद ओनिने या ऑफलाइन विवाह पंजीकरण करवाने पर विवाह पंजीकरण शुल्क रूपए 50 जुर्माना के रूप में देना होगा। इसी प्रकार प्रत्येक वर्ष के हिसाब से रूपए 50 जुर्माना शुल्क जुड़ता जाएगा।


ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़ UP Online Vivah Praman Ptr Aavedan ke Liye dstavez

  • jpg फॉर्मेट में विवाह के बाद का फोटो
  • पति-पत्नी दोनों का आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में
  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में
  • पति -पत्नी के आयु का प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में

यूपी ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र आवेदन हेतु दिशा निर्देश UP Online Vivah Praman Ptr Aavedan ke Disha Nirdesh

  • फोटो , निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन अपलोड करना आवश्यक है।
  • आवेदन फॉर्म में सभी सूचनाएँ हिंदी एवं इंग्लिश दोनों भाषा में भरना आवश्यक है।
  • निवास प्रमाण पत्र में दर्ज पता हीं आवेदन पत्र में भरना अनिवार्य है।
  • यदि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आपके मोहल्ले /गाँव का नाम ड्राप डाउन लिस्ट में न हो, तो पते के विकल्प में अपने मोहल्ले /गाँव का नाम स्वयं भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात यदि कोई गलती हो गई हो, तो जाँच कर पुनः सही सूचना भरिये। इसके बाद सुरक्षित विकल्प पर क्लिक करिए।
  • आवेदन पत्र को सुरक्षित करने के पश्चात ऑनलाइन नेट बैंकिंग विकल्प के माध्यम से या ऑफलाइन विवाह पंजीकरण कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया जा सकता है
  • विवाह पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन भुगतान करने पर “भुगतान पावती” पेज का प्रिंट अपने कंप्यूटर में सेव कर लीजिये
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड का मेसेज प्राप्त होगा जिसे आपको याद रखना होगा इस पासवर्ड की सहायता से आप अपने विवाह प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकेंगे


यूपी ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया UP Online Vivah Praman Ptr Aavedan ki Prakriya

  • इस पेज में आपको आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में चेक बॉक्स एवं हाँ विकल्प पर टिक करने के बाद आवेदन विवाह पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में नवीन आवेदन प्रपत्र भरें विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस पेज में पत्नी का विवरण , विवाह स्थल एवं पति के आधार कार्ड संख्या को भरने के बाद ओटीपी प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर हिन्दू विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म को हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों में भरने के बाद सुरक्षित विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आधार आधारित विवाह पंजीकरण सत्यापन हेतु लिंक पर क्लिक करिए

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

 

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करना

सिर्फ नाम से आधार कार्ड डाउनलोड करना

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी से कमाने का अवसर

Leave a Reply