krishi yantra subsidy, up krishi yantra subsidy yojana 2022, यूपी कृषि उपकरण अनुदान योजना 2022, krishi yantra subsidy yojana eligibility, krishi yantra subsidy yojana documents, krishi yantra subsidy benefits, subsidy machinery list, up krishi yantra yojana online application, up govt scheme, up krishi vibhag yojana, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, krishi yantra subsidy scheme, kisan yojana
Table Of Content
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana online Application 2022 यूपी कृषि उपकरण अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
किसानों को नयी तकनीक कृषि उपकरण के उपयोग से खेती करने को प्रत्साहन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषि उपकरण पर अनुदान योजना का संचालन किया गया है योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी जिले के चयनित किसानों को अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।कृषि उपकरण पर अनुदान का लाभ उठाकर राज्य के ग़रीब किसान भी नयी तकनीकी उपकरण के उपयोग से कम समय में कृषि कार्य करने का लाभ उठाकर उत्पादन में बढ़ोत्तरी कर सकेंगे।
ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना २०२१ संचालित किया गया है योजना के तहत पहले चरण की बुकिंग पूरी हो चुकी है अब कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु दूसरे चरण की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा।आइए देखें योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी?
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Eligibility यूपी कृषि उपकरण अनुदान योजना की पात्रता
- उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों के चयनित किसान।
- सभी वर्गों के किसान योजना में आवेदन के पात्र हैं।
- आधार कार्ड नम्बर से लिंक्ट बैंक खाता होना आवश्यक है।
- आवेदक किसान का पंजीकृत मोबाइल नम्बर।
- उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Documents यूपी कृषि उपकरण अनुदान योजना डॉक्युमेंट्स
- निवास प्रमाण पत्र
- राष्ट्रीयकृत बैंक के किसी शाखा में खोले गए बैंक खाते के पासबुक के पहले पेज की फ़ोटोकॉपी
- किसान पंजीकरण नम्बर
- आधार कार्ड
- कृषि भूमि का दस्तावेज़
- आवेदक किसान का पेन कार्ड
- किसान के वर्तमान की पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
List of Machines under UP Agricultural Equipment Grant यूपी कृषि उपकरण अनुदान के अंतर्गत यंत्रों की सूची
- रोटावेटर के निर्धारित क्रय मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रु 30,000 जो भी कम हो।
- सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर के निर्धारित क्रय मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रु 15000जो भी कम हो।
- नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर के निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रु 3000 जो भी कम हो।
- लेजर लैण्ड लेवलर के निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रु 150000 जो भी कम हो।
- पम्प सेट निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रु १०००० जो भी कम हो।
- स्प्रिंकलर सेट के निर्धारित मूल्य का 50% अथवा अधिकतम रु 75,000 जो भी कम हो। केवल बुंदेलखंड जिले के किसानों के लिए स्प्रिंकलर सेट पर अनुदान की राशि ९०% है।
UP Krishi Yantra Subsidy Yojana online Application यूपी कृषि उपकरण अनुदान योजना डॉक्युमेंट्स ऑनलाइन आवेदन
- कृषि उपकरण सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए पारदर्शी किसान सेवा योजना लिंक पर क्लिक करें।
- यदि आप इस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करने के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद पोर्टल पर नीचे दिए लिंक यंत्र/खेत तालाब पर अनुदान हेतु टोकन निकालें विकल्प पर क्लिक करें।
- फिर इस पेज में यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें विकल्प पर क्लिक करें।
- अब दूसरे पेज में यंत्र टोकन बुकिंग का फ़ॉर्म खुल जाएगा। फ़ॉर्म में अपने जनपद का चयन करें और किसान पंजीकरण नम्बर दर्ज करें।
- फिर अनुदान आवेदन हेतु यंत्र का चुनाव करने के बाद आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदक किसान अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करें। अब आपके दर्ज किए हुए मोबाइल नम्बर पर यंत्र अनुदान हेतु टोकन बुकिंग के आवेदन संख्या का मेसिज प्राप्त होगा। आप आवेदन संख्या के प्रयोग से ऑनलाइन यंत्र अनुदान हेतु चयनित किसान की सूची में अपना नाम देख सकेंगे।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
यूपी कृषि उपकरण अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
उत्तर प्रदेश मुफ़्त राशन योजना 2021-22
यूपी : ओ.डी.ओ.पी. वित्तपोषण सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन
बिहार: मखाना की खेती सब्सिडी योजना