Table Of Content
UP Free Tablet/Smart Phone Scheme उ.प्र. फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना
प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की अहमियत कोरोना संकट काल के दौरान देशवासियों को बखूबी समझ में आ चुकी है। कोरोना संकटकालीन दौर में बच्चों की शिक्षा सबसे अधिक प्रभावित हुई थी। गौरतलब है कि आर्थिक सरकारी विद्यालयों के छात्रों के पास स्मार्ट फोन /टेबलेट/लैपटॉप का अभाव होने के कारण शिक्षा में बाधा का सामना करना पड़ा था। अतः डिजिटल इंडिया का लाभ देश के सभी मेधावी छात्र /छात्राओं को उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन किया गया है योजना के अंतर्गत शैक्षिणिक सत्र 2021 -22 में अध्ययनरत छात्र /छात्राओं में फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन वितरित किया जाएगा। फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2021 में किया गया था। पात्र युवाओं में टेबलेट /स्मार्ट फोन का वितरण सम्बंधित शिक्षण संस्थान के माध्यम से किया जाएगा।
योजना के तहत वर्ष 2023 -24 में 35 लाख छात्रों में टेबलेट /स्मार्ट फोन वितरित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आइये जाने योजना का लाभ प्राप्त करने की जानकारी।
Objective of the Scheme योजना का उद्देश्य
फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन वितरित करने का उद्देश्य छात्र /छात्राओं का डिजिटल सशक्तिकरण करना है, ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा से सम्बंधित जानकारी से अपडेट रहने में मदद मिल सके। योजना के तहत वितरित निशुल्क डिवाइस से छात्रों को विभिन्न विभागों की विकासशील योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। जिससे युवा अपने ग्राम पंचायत / प्रदेश में लागू योजनाओं के प्रति जागरूक होंगे। इसके अतिरिक्त सम्बंधित विद्यालय/महाविद्यालय/शैक्षिणिक संस्थान द्वारा समय -समय पर फ्लैश एसएमएस के माध्यम से छात्रों को कक्षा के पाठ्यक्रम एवं विभिन्न शैक्षिणिक कार्यक्रम आदि की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जायेगी।
Eligibility पात्रता
- स्नातक/स्नातकोत्तर , मेडिकल /पैरामेडिकल /टेक्निकल, कौशल विकास, डिप्लोमा, नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण /प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत वर्ष 2021 -22 में अध्ययनरत छात्र /छात्राएं।
- छात्र /छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय रु 2,000,00 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- छात्र /छात्राओं को उत्तर प्रदेश के किसी सरकारी अथवा निजी विद्यालय /महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान /प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययनरत होना चाहिए।
Documents आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- अध्ययनरत कक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र /अंकतालिका
- परिवार के वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
Free Tablet/Smart Phone Scheme Application Process उ.प्र. फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना आवेदन प्रक्रिया
- फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
- शैक्षणिक संस्थायें /विद्यालय अपने छात्र /छात्राओं का डेटा डिजीशक्ति पोर्टल पर स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अपलोड करेंगे।
- इसके बाद डेटा सत्यापित होने के बाद छात्र /छात्राएं अपने फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन की जानकारी से सम्बंधित नियमित अपडेट एसएमएस के माध्यम से सम्बंधित कालेज /शैक्षणिक संस्थाओ द्वारा प्रदान किया जायेगा।
- इसके अतिरिक्त फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन सम्बंधित विद्यालय /महाविद्यालय/शिक्षण संस्थान /प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।
उ.प्र. फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाएं पढ़िए हिंदी में :
महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023
लाडली बहना गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :
क्या उत्तर प्रदेश में शैक्षिणिक सत्र 2021 -22 से दूसरे राज्य के नियमित पढ़ने वाले छात्र योजना के पात्र माने जाएंगे ?
हाँ, दूसरे राज्य या राष्ट्रीयता वाले छात्र यदि शैक्षिणिक सत्र 2021 -22 से नियमित उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे हैं, तो उन्हें फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना का पात्र माना जाएगा।
क्या फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी डिजीशक्ति वेबपोर्टल पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन करना होगा ?
नहीं , इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। सम्बंधित विद्यालय/शैक्षिणिक संस्था द्वारा अपने छात्र /छात्रओं के नामांकन डेटा को योजना के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा।
UP Free Tablet/Smart Phone Scheme, उ.प्र. फ्री टेबलेट /स्मार्ट फोन योजना, Free Tablet/Smart Phone Scheme objective, Free Tablet/Smart Phone Scheme kya hai , Free Tablet/Smart Phone Scheme eligibility, Free Tablet/Smart Phone Scheme documents, Free Tablet/Smart Phone Scheme benefits, Free Tablet/Smart Phone Scheme application, uttar pradesh govt scheme, state govt scheme, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana,