Solar Rooftop Subsidy Scheme 2022 online Application सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2022

  Solar Rooftop subsidy Scheme  

Table Of Content

Solar Rooftop Subsidy Scheme 2022 online Application सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना 2022

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी है। योजना को देश के सभी राज्यों में संचालित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा बिजली के आयत पर से देश की निर्भरता को समापत करने के उद्देश्य से जनभागीदारी को शामिल करने के लिए योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गयी है।

 

दरअसल ऊर्जा उत्पादन के पारम्परिक साधन के अतिरिक्त सौर ऊर्जा के उपयोग को वैकल्पिक साधन के तौर पर उपयोग करने के माध्यम ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। योजना के माध्यम से नागरिकों को अपने छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सोलर पैनल छत पर लगवाने के खर्च पर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

 

इस परियोजना के माध्यम से वर्ष 2030 तक  40 % बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा से उत्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना में ऑनलाइन आवेदन अपने प्रदेश के डिस्कॉम पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। आइये देखें सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।  

 

What is Solar Rooftop Subsidy Scheme?  सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है? 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के तहत घरों, औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के माध्यम से बिजली उत्पादन करने पर सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने के खर्च पर सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। इस योजना से सरकार और उपभोक्ता दोनों को लाभ पहुंँचाने के उद्देश्य से सोलर पैनल को जिले में बिजली संचालित करने वाले पावर ग्रिड से जोड़ा जाएगा। इससे लाभार्थी अपनी निजी उपयोग के लिए सौर ऊर्जा से बानी बिजली का उपयोग करने से बची अतिरिक्त बिजली को पावर कंपनी को बेचकर अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकेगा।  

Subsidy on Solar Panel सोलर पैनल पर सब्सिडी 

सोलर रूफटॉप परियोजना फेज – ll का उद्देश्य वर्ष 2022 के अंत तक 40,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन सौर ऊर्जा के माध्यम से करने के लक्ष्य को पूरा करना है। लक्ष्य को हासिल करने के देश की जनता को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सोलर रूफटॉप सब्सिडी का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

योजना के तहत 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने के खर्च पर 40 % सब्सिडी और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट के सोलर पैनल लगवाने पर 20 % सब्सिडी प्राप्त होगी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकारों द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी भी प्रदान किया जाता है।  

Solar Rooftop Subsidy ka uddeshya सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना उद्देश्य 

  • औद्योगिक, रिहायशी एवं संस्थगत भवनों की बिजली आपूर्ति के लिए सोलर ऊर्जा संयंत्र लगाने को प्रोत्साहित करना।
  •  पावर ग्रिड से जोड़कर अतरिक्त बिजली सरकारी विद्युत् विभाग को बेचने की कार्यप्रणाली का विकास करना। जिससे जनता और सरकार दोनों की भागीदारी से बिजली संकट की समस्या का हल निकलने में मदद मिल सके। इस योजना के सफल होने पर बिजली आपूर्ति के लिए निर्यात पर से निर्भरता को कम करने में मदद मिलेगी।
  • पर्यावरण अनुकूल बिजली उत्पादन को प्रोत्साहित करना। जिससे पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके।

 

Solar Rooftop Subsidy Scheme Documents  सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना डाक्यूमेंट्स 

  • स्वप्रमाणित पहचान पत्र की फोटोकॉपी के तौर पर आधार कार्ड/वोटरआईडी कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
  • लेटेस्ट बिजली के बिल की फोटोकॉपी।
  • सोलर रूफटॉप इनस्टॉल करवाने के स्थान का फोटोग्राफ।
  • आवेदक के वर्तमान की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • सोलर पैनल क्रय करने का रसीद/ invoice।
  • सोलर पैनल इंसटाल करवाने के बाद लिया गया फोटो।
  • डिस्कॉम द्वारा जारी किया गया नेट मीटर इन्सटॉलमेंट प्रमाणपत्र।
  • लाभार्थी और इम्पैनलड फर्म के बीच किये गए एग्रीमेंट की फोटोकॉपी।

 

Application for Solar Rooftop Subsidy Scheme सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन 

  • योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल ऑफ़ सोलर रूफटॉप वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद DISCOMs विकल्प के अंतर्गत Portal links of DISCOMs पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने राज्य के बिजली वितरण कंपनी के के सामने दिए सोलर इंस्टालेशन वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर पोर्टल में दिए apply शीर्षक के अंतर्गत apply online विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में सभी सूचनाएं दर्ज करें।
  • फिर सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी की पीडीएफ फॉर्म में अपलोड करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करें।

 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक।

 

 

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना टोलफ्री नंबर – 18001803333    

 

 

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये  For more information watch video below:        

 

 

 

 

 

अन्य लेख पढ़िए हिंदी में :

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न    

 

ग्रिड से जुड़े सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना पर कितनी सब्सिडी उपलब्ध है?

सभी प्रकार के आवासीय भवनों पर केंद्र सरकार की सब्सिडी निम्नलिखित है : 1 kWp से 3 kWp – 40% , 3 kWp से 10 kWp – 20% सब्सिडी उपलब्ध है।  

ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए कितने छत क्षेत्र की आवश्यकता है?

1 kWp ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए लगभग 10 वर्गमीटर क्षेत्र की आवश्यकता होती है। उदाहरण के लिए kw प्रणाली की स्थापना के लिए 50 वर्ग मीटर दक्षिण की ओर छाया मुक्त क्षेत्र की आवश्यकता होगी।  

क्या उपभोक्ता को अपने परिसर में पहले से स्थापित विद्युत मीटर को बदलना आवश्यक है?

हाँ , यदि लाभार्थी नेट मीटर्ड सोलर सिस्टम के लिए जाता है, तो बाइ – डायरेक्शनल मीटर लगाना होगा। यह उपयुक्त मीटर उपभोक्ता द्वारा खरीदा, स्थापित और अनुरक्षित किया जा सकता है।  

सोलर रूफटॉप संयंत्र की अधिकतम क्षमता कितनी हो सकती है ?

सोलर रूफटॉप 1 किलोवाट से 2000 किलोंवाट तक की क्षमता के लगाए जा सकते हैं।  

ग्रिड संयोजित सोलर रूफटॉप प्लांट से अतिरिक्त उत्पादित बिजली का समायोजन किस प्रकार किया जाएगा ?

प्रत्येक वर्ष के 1 अप्रैल से अगले वर्ष के 31 मार्च तक फीड की गयी असमायोजित बिजली का भुगतान रु 2 प्रति यूनिट की दर से सम्बंधित डिस्कॉम द्वारा प्रदान किया जाएगा।  

 

क्या नेट मीटरिंग के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र /एनओसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है ?

10 किलोवाट से अधिक क्षमता का संयंत्र लगवाने पर अनापत्ति प्रमाण पत्र /एनओसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है।    

 

 

 

solar rooftop, solar rooftop subsidy, what is solar rooftop subsidy scheme,  सोलर रूफटॉप, सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना, solar rooftop subsidy scheme documents, solar rooftop subsidy ka uddeshya, application for solar rooftop subsidy scheme ,  subsidy on solar panel, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, kendriya yojana, solar power yojana, sarkari yojana, govt scheme,