CBSE Single Girl Child Merit scholarship scheme सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति योजना

CBSE Single Girl Child Merit scholarship Aavedan,Single Girl Child Merit scholarship,CBSE Merit scholarship scheme, kendriya madhyamik board chhatravritti yojana, एकल बालिका मेरिट छात्रवृत्ति योजना, सीबीएसई yojana, Single Girl Child Merit scholarship scheme Eligibility ,Single Girl Child Merit scholarship scheme Documents,Single Girl Child Merit scholarship renewal aavedan,केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, merit chhatravritti yojana,medhavi chhatra scholarship,kendriya yojana

cbse single girl child scheme pics

Table Of Content

CBSE Single Girl Child Merit scholarship scheme सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति योजना

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एकल बालिका मेरिट छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी है। योजना के तहत कक्षा 11 वीं और 12 वीं  में अध्यनरत छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होगा। एकल  बालिका मेरिट छात्रवृत्ति योजना वर्ष  2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसके अतिरिक्त कक्षा 12वीं में अध्यनरत छात्रा छात्रवृत्ति वर्ष 2019 नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 नवम्बर 2019 है। छात्रवृत्ति का लाभ 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 60%/6.2 सीजीपिए या  इससे अधिक अंक /ग्रेड प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्राप्त होगा। छात्राओं को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय से 11 वीं कक्षा में अध्यनरत होने पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकेगी। छात्रवृत्ति की राशि रु 500 प्रति महीने दो वर्ष की अवधि तक प्रदान किया जाएगी।  योजना का उद्देश्य मेधावी छात्राओं को पढ़ाई जारि रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। आइये जाने इस लेख के माध्यम से योजना में आवेदन की जानकारी।

Single Girl Child Merit scholarship scheme Eligibility   सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति योजना पात्रता 

  • छात्रा अपने माता -पिता की अकेली संतान होनी चाहिए।
  • केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10 वीं कक्षा पास करने बाद कक्षा 11 वीं में सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल में अध्यनरत होना आवश्यक है।
  • सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में 60% /6.2 सीजीपीए  अंक /ग्रेड से पास होना आवश्यक है।
  • शिक्षण शुल्क रु 1,500 मासिक से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ केवल दो वर्ष के लिए हीं प्राप्त होगा।
  • छात्रवृति की राशि रु 500 प्रति महीने होगी।
  • छात्रा के नाम से बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • आवेदन पत्र नवीनीकरण के लिए  छात्रवृत्ति आवेदन पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित किया गया होना चाहिए।

Single Girl Child Merit scholarship scheme Documents   सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति योजना दस्तावेज़ 

  • 10 वीं बोर्ड परीक्षा के अंक तालिका की फोटोकॉपी
  • एकल बालिका संतान होने के प्रमाण पत्र के रूप में जिलाधिकारी द्वारा सत्यापित शपथपत्र
  •  बैंक खाते का कैंसिल किये हुए चेक की फोटोकॉपी /बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी

CBSE Single Girl Child Merit scholarship Aavedan सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन 

  • सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड मेरिट छात्रवृत्ति योजना में आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इसके बाद छात्रवृत्ति पोर्टल विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर गाइडलाइन्स एंड एप्लीकेशन फॉर्म /अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यदि फ्रेश एप्लीकेशन अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आवेदक को 10वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर लिखना एवं जन्म तिथि लिखना होगा।
  • इसके बाद proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन पत्र में सभी सूचनाएं भरने के बाद सभी दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड करना होगा और submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आवेदन पत्र रिन्यूअल के लिए आवेदन करना है। तो रिन्यूअल वाले विकल्प के सामने दिए अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • छात्रवृत्ति नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकालना होगा।
  • इसके बाद अध्यनरत विद्यालय के प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर करवाना होगा।
  • इसके बाद सभी दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद 15 नवम्बर से पहले निम्नलिखित एड्रेस पर भेजना होगा :

“ASSISTANT SECRETARY (SCHOLARSHIP), CBSE, SHIKSHA KENDRA, 2
COMMUNITY CENTRE, PREET VIHAR, DELHI 110 092”.

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना- 2019 में आवेदन

राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना -2019

उत्तराखंड विकलांग छात्रवृत्ति योजना

Leave a Reply