shakti swroopa yojana , shakti swroopa yojana application process शक्ति स्वरूपा योजना,शक्ति स्वरूपा योजना आवेदन प्रक्रिया, shakti swroopa yojana ka uddeshya, shakti swroopa yojana subsiy, shakti swroopa yojana eligibility, shakti swroopa yojana documents, shakti swroopa yojana kya hai, chhattisgarh govt scheme, mukhyamantri yojana, pradhanmantri yojana, sarkari yojana, bpl yojana, mahila yojana
Table Of Content
Shakti Swroopa Yojana Application Process शक्ति स्वरूपा योजना आवेदन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के लिए शक्ति स्वरूपा योजना की शुरुआत की गयी है। योजना का उद्देश्य निराश्रित, विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं को जीवन यापन एवं परिवार का पालन पोषण करने में सामर्थ्य बनाना है। दरअसल राज्य के सामाजिक स्थिति का आँकलन करने पर देखा गया कि बीपीएल परिवारों में कम आयु में विधवा अथवा तलाकशुदा होने वाली महिलायें कम पढ़ी -लिखी होती हैं। उस पर से परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर जीवनयापन करना दूभर हो जाता है। राज्य की ऐसी महिलाओं को गरीबी के दुष्चक्र से उबारने के लिए शक्ति स्वरूपा योजना को पायलट परियोजना के रूप में अभी राज्य के चार जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में शुरू की गयी है। योजना के तहत बीपीएल श्रेणी के परिवारों की विधवा,निराश्रित एवं कानूनी रूप से तलाकशुदा महिलाओं को शिक्षण -प्रशिक्षण, व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। आइये देखें योजना में आवेदन करने की जानकारी। Shakti Swroopa Yojana Uddeshya शक्ति स्वरूपा योजना का उद्देश्य
- राज्य की निराश्रित/विधवा / तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना।
- जिससे अपने बच्चों एवं परिवार का पालन -पोषण स्वाभिमान से करने में सक्षम बन सकें।
- राज्य के बीपीएल परिवारों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने एवं महिलाओं का सशक्तिकरण करने के लिए शिक्षा/प्रशिक्षण एवं व्यवसाय शुरू करने के लिए अनुदान प्रदान करना है।
Shakti Swroopa Yojana Eligibility शक्ति स्वरूपा योजना की पात्रता
- गरीबी रेखा सूचि में आवेदक महिला अथवा उसके पति/माता/पिता का नाम होना आवश्यक है।
- आवेदक महिला का नाम गरीबी रेखा सर्वे सूचि में नहीं होने की दशा में परिवार की वार्षिक आय रु 60,000 से कम होना चाहिए।
- आवेदक महिला की आयु 18 -50 वर्ष के बीच हो।
- महिला को छत्तीसगढ़ राज्य की मूल निवासी होना आवश्यक है।
Shakti Swroopa Documents शक्ति स्वरूपा योजना डाक्यूमेंट्स
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित महिला के परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
- आवेदक महिला के वर्तमान का पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- विधवा महिला के मामले में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र।
- तलाकशुदा महिला के मामले में कानूनी रूप से तलाक दिए जाने का प्रमाण पत्र।
- निराश्रित महिला के मामले में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
Shakti Swroopa Form of Assistance शक्ति स्वरूपा योजना सहायता का स्वरूप
स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी बैंक द्वारा परियोजना प्रस्ताव मंजूर किये जाने के बाद परियोजना की कुल लागत का 15 % जो कि अधिकतम रु 30,000 होगा। योजना के तहत अनुदान के रूप में बैंक को दिया जाएगा। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता यदि महिला 12 वीं से ऊपर उच्च शिक्षा अथवा महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती है। या व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में चयन हो जाने पर फीस भरने में असमर्थ होने की दशा में प्रवेश न ले पा रही हो, तो शिक्षण /प्रशिक्षण का वास्तविक व्यय, योजना के तहत अनुदान के रूप में में सीधे संस्थान को प्रदान किया जाएगा।
- व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक महिला के प्रशिक्षण का खर्च योजना के अंतर्गत वाहन किया जाएगा।
- प्रशिक्षण पर व्यय की अधिकतम सीमा रु 25,000 होगा। जिसे प्राप्त करने के लिए महिला को शासकीय अथवा शासन से सम्बंधित प्रशिक्षण संसथान में प्रवेश लेना होगा।
- यदि महिला लाभार्थी को संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान हॉस्टल या अन्य स्थानों पर किराए पर रहना पड़ रहा हो, तो जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सत्यापन करने के बाद हितग्राही के बैंक खाते में प्रति माह रु 1,000 की दर से ट्रांसफर किया जाएगा। किराये के लिए दी जाने वाली धनराशि शिक्षण/प्रशिक्षण शुल्क के अतिरिक्त होगी।
व्यवसायिक उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता
- पात्र महिला को व्यवसायिक शिक्षण संस्थान में प्रवेश मिल जाने के बाद एड्मिशन फीस योजना के अंतर्गत सीधे संस्थान को उपलब्ध करवाया जाएगा।
- योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि की सीमा रु 1 लाख प्रति लाभार्थी प्रति वर्ष होगी।
- यदि महिला लाभार्थी को संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान हॉस्टल या अन्य स्थानों पर किराए पर रहना पड़ रहा हो, तो जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सत्यापन करने के बाद हितग्राही के बैंक खाते में प्रति माह रु 1,000 की दर से ट्रांसफर किया जाएगा। किराये के लिए दी जाने वाली धनराशि शिक्षण/प्रशिक्षण शुल्क के अतिरिक्त होगी।
Shakti Swroopa Yojana Application Process शक्ति स्वरूपा योजना आवेदन प्रक्रिया
- योजना में आवेदन ऑफलाइन स्वीकार किया जाएगा।
- शक्ति स्वरूपा योजना में आवेदन के लिए अपने जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा।
- कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सभी सूचनाएं दर्ज करने और सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
- फिर आवेदन फॉर्म उसी कार्यालय यानी महिला एवं बाल विकास कार्यालय अधिकारी के पास जमा करना होगा
- इसके बाद कार्यालय अधिकारी द्वारा आवेदकों के पात्रता की जाँच करने के बाद योजना में चयनित लाभार्थी महिलाओं को अनुदान का लाभ सीधे बैंक / शिक्षण /प्रशिक्षण संस्थान को ट्रांसफर किया जाएगा
Shakti Swroopa Yojana Application Status शक्ति स्वरूपा योजना आवेदन की स्थिति जाँचना
- आवेदन फॉर्म अपने जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करते वक्त प्राप्त आवेदन पावती रसीद प्राप्त होगा
- योजना में कहें की जानकारी आपके द्वारा आवेदन फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मैसेज के माध्यम से भेज दिया जाएगा
- यदि अवधि के अंदर योजना में चयन होने की जानकारी नहीं प्राप्त होती है, तो आवेदन पावती रसीद में लिखे आवेदन संख्या की सहायता से आवेदन की स्थिति का पता महिला एवं बाल विकास कार्यालय से लगाया जा सकेगा
- इस प्रकार आवेदन स्वीकार होने के बाद योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
शक्ति स्वरूपा योजनाआधिकारिक वेबसाइट लिंक
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में :
राजस्थान पुलिस मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
राजस्थान आस्था योजना आवेदन 2022