SBI Pensioners loan scheme । एसबीआई पेंशनर्स ऋण योजना

 SBI pensioers scheme, SBI Pensioners loan ke tht loan chukaane ki avdhi , SBI pensioners loan par byaz,SBI pensioners loan ke tht kitna loan liya ja sakta hai,SBI pensioners loan ke liye gaurantee

sbi pensioners loan scheme pic                     

Table Of Content

SBI Pensioners loan scheme । एसबीआई पेंशनर्स ऋण योजना

रिटायरमेंट के बाद व्यक्ति का वो दौर शुरू होता है जब उसे अपनी आवश्यकताओं के लिए पेंशन के पैसों पर गुजारा करना होता है। ऐसे वक्त में शरीर और दिमाग थक चुकें होते हैं। और बच्चे अपने परिवार और पैसा कमाने में व्यस्त रहते हैं। अंततः आपका पेंशन हीं एकमात्र सहारा होता है,रोज़मर्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए। ऐसे में यदि कोई बड़ी बिमारी या दुर्घटना का सामना करना पड़े और आपकी बचत भी अपर्याप्त हो मुसीबत का सामना करने के लिए तथा लोन प्राप्त करने के भी सारे रास्ते बंद हों।  तो व्यक्ति असहाय और लाचार हो जाता है। पेंशनरों के ऐसे वक्त को ध्यान में रखते हुए एसबीआई द्वारा अपने बैंक से पेंशन निकालने वाले रिटायर्ड व्यक्तियों के लिए  एसबीआई ऋण योजना को शुरू किया गया है। एसबीआई की यह योजना पेंशनर्स के बुरे वक्त में उनका सहारा बन कर उन्हें अवसाद की स्थिति में जाने से बचाने का काम करेगा। आइये जाने इस लेख के माध्यम से एसबीआई पेंशनर्स ऋण योजना की विस्तृत जानकारी।

एसबीआई पेंशन ऋण योजना की पात्रता (SBI Pensioners Loan scheme ki patrta):

  • पेंशनर की आयु लोन के लिए आवेदन करते वक्त 72 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पेंशनर केंद्र या राज्य सरकार का भूतपूर्व कर्मचारीi होना चाहिए।
  • पेंशनर का अकाउंट एसबीआई बैंक में होना चाहिए।
  • यदि पेंशनर की मृत्यु हो गयी हो और उसके पेंशन पर आश्रित को लोन लेना हो तो ऐसी स्थिति में आश्रित पति/पत्नी की आयु 65 वर्ष सेअधिक नहीं होनी चाहिए।

एसबीआई पेंशनर लोन प्राप्त करने की शर्तें (SBI Pensioner loan prapt karne ki sharte):

  • लोन के लिए अप्लाई किये गए पेंशनर को एक पत्र लिखकर बैंक को देना होगा कि ‘मैं लोन के दौरान ट्रेजरी को दिए गए आदेशों में कोई बदलाव नहीं करूँगा’।
  • ट्रेजरी एक अनापत्ति सहमती पत्र लिखित में जरी करेगा कि लोन के दौरान बैंक के सहमती के बिना पेंशनर के पेंशन की राशि किसी भी बैंक /शाखा को ट्रान्सफर करने के किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा।
  • लोन के उपर्युक्त नियम परिवार पेंशनर पर भी लागू होगा।

एसबीआई पेंशन लोन के तहत लोन की तय राशि (SBI Pension loan scheme ke tht kitna loan mil sakta hai):

  • यदि  पेंशनर (पति/पत्नी) हैं तो न्यूनतम रूपए 1लाख और अधिकतम 12 महीने के पेंशन के बराबर की धनराशि।
  • पारिवारिक पेंशनर के लिए न्यूनतम रूपए 50 हजार और अधिकतम 9 महीने के पेंशन के बराबर की धनराशि।

एसबीआई पेंशनर्स लोन के लिए गारंटी (SBI Pensioners loan ke liye guarantee):

  • यदि आप (पति/पत्नी) पेंशनर हैं तो कोई सिक्यूरिटी या मार्जिन मनी नहीं देनी होगी।
  •  यदि आप (पति/पत्नी) परिवारिक पेंशनर हैं तो  आपको या किसी तीसरे परिवार के सदस्य को ऋण चुकाने की गारंटी  देनी होगी।
  • यदि 25 हज़ार तक का लोन लिया जाता है तो पारिवारिक पेंशनर्स के लिए भी गारंटी की आवश्यक नहीं होगी।

लोन चुकाने की समय सीमा (loan chukane ki samay sima):

  • यदि लोन की प्रोसेस पूरा होने तक पेंशनर्स की आयु 70 वर्ष तक है तो  लोन चुकाने की अवधि (5 वर्ष ) 60 बराबर मासिक किस्तों में होगी।
  • यदि लोन की प्रोसेस पूरा होने तक पेंशनर की आयु 70 से 72 वर्ष के बीच है तो लोन चुकाने की अवधि 48 बराबर मासिक किस्तों में होगी।

एसबीआई पेंशनर्स लोन पर ब्याज की राशि (SBI Pensioners loan par interest): 

एसबीआई पेंशनर्स लोन पर ब्याज वर्तमान में 13.20%  वार्षिक है ब्याज से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए SBI Portal पर क्लिक करिए।

एसबीआई पेंशनर्स लोन की विशेषताएं (SBI Pensioner loan ki visheshta):

  • एसबीआई लोन योजना के तहत लोन लिए जाने पर कोई प्रोसेसिंग फीस (शुल्क) नहीं देनी होगी।
  • एसबीआई लोन योजना के तहत लोन के लिए कोई मार्जिन मनी नहीं देनी होगी।
  • लोन की किश्त पेंशन से हर महीने काट ली जायेगी।
  • एसबीआई पेंशनर्स  लोन प्राप्त करने के लिए कोई बीमा पालिसी नहीं खरीदनी होगी।

एसबीआई पेंशनर्स लोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

Leave a Reply