SBI LPS Loan Scheme एसबीआई भूमि खरीद योजना

sbi lps, agriculture land loan scheme, sbi scheme, bhumi kharid yojana, एसबीआई भूमि खरीद योजना,LPS Loan Scheme Uddeshya, SBI LPS Loan Scheme Eligibility, SBI LPS Loan Scheme benefits, bank yojana,

sbi lps pics

Table Of Content

SBI LPS Loan Scheme एसबीआई भूमि खरीद योजना

स्टेट बैंक ऑफ  इंडिया द्वारा एलपीएस ऋण योजना (Land Purchase Scheme) शुरू की गयी है। योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसान कृषि भूमि खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा भूमि की लागत का 85% तक ऋण जारी किया जाएगा। किसान को भूमि की लागत का केवल 15% रकम चुकाना होगा। इस योजना का लाभ खेती करने के इच्छुक व्यक्ति जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है या कम जमीं हैं वो भी एलपीएस योजना का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई की एलपीएस योजना के तहत लिए गए लोन को 7 – 10 वर्षों में चुकाया जा सकता है। जब तक लोन चुकता नहीं होगा लाभार्थी की कृषि भूमि बैंक के पास गिरवी रहेगी। लोन लेने के इच्छुक व्यक्ति का किसी भी बैंक लोन बकाया न होने की शर्त पर हीं लैंड पर्चेस स्कीम के तहत लोन प्राप्त हो सकेगा। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

SBI LPS Loan Scheme Uddeshya  एसबीआई भूमि खरीद योजना का उद्देश्य 

  • लघु एवं सीमांत किसानो को कृषि भूमि खरीदने में सहायता प्रदान करना है।
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर एवं कम कृषि भूमि वाले किसान भी जमीं खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • खेती करने के इच्छुक व्यक्ति जिनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है भूमि खरीदने के लिए लोन प्राप्त कर सकेंगे।

SBI LPS Loan Scheme Eligibility  एसबीआई भूमि खरीद योजना की पात्रता 

  • 5 एकड़ से कम असिंचित भूमि के मालिक लघु एवं सीमांत किसान।
  • 2.5 एकड़ तक सिंचित भूमि के मालिक लघु एवं सीमांत किसान।
  • भूमिहीन खेतिहर मजदूर किसान।
  • लोन के इच्छुक किसान का न्यूनतम दो वर्षों का बैंक ऋण चुकाने का रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • अन्य बैंकों के लोन लेने वाले अच्छे रिकॉर्ड वाले उधारकर्ता भी योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदक का किसी प्रकार का बैंक ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।

SBI LPS Loan Scheme Benefits  एसबीआई भूमि खरीद योजना के लाभ 

  • योजना के तहत भूमि लागत का 85% तक लोन प्राप्त करने की सुविधा है। आवेदक को केवल भूमि लागत का 15% धनराशी अपने पास से देना होगा।
  • कृषि योग्य भूमि अविकसित भूमि होने पर लोन जारी होने के 2 वर्ष बाद से किश्त चुकाना शुरू करना होगा
  • कृषि योग्य विकसित भूमि होने पर लोन की किश्त 1 वर्ष बाद से चुकाना शुरू करना होगा। यानी बैंक द्वारा लोन की किश्त शुरू करने में 1- 2 वर्ष की छूट दी जायेगी
  • किश्त चुकाने का फ्री समय समाप्त होने के बाद छमाही किश्तों में लोन चुकाना होगा। लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा 7 – 10 वर्ष का समय दिया जाएगा।
  • जब तक लोन नहीं चुकेगा भूमि बैंक के पास गिरवी रहेगी। जैसे हीं लोन चुकता हो जाएगा बैंक द्वारा भूमि मुक्त कर दी जायेगी।

एसबीआई भूमि खरीद योजना की जानकारी के स्त्रोत के लिए लिंक पर क्लिक करिए : https://sbi.co.in/hi/web/agri-rural/agriculture-banking/miscellaneous-activities/land-purchase-scheme

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिदी में :

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्रों पर सब्सिडी योजना 2020-21

चैंपियंस पोर्टल क्या है

ऑनलाइन मध्यप्रदेश के भू अभिलेख खसरा , खतौनी , भू-नक्शा की जानकारी कैसे देखें ?

 

 

Leave a Reply