एसबीआई कृषक उत्थान योजना SBI Krishak Utthan Yojana

SBI krishak utthan yojana,SBI krishak utthan yojana ki Patrata,Krishak utthan yojana ke documents, Krishak utthan yojana Aavedan,kisan yojana, garib kisan yojana, poor farmer scheme,sbi short term loan scheme, laghu avdhi rin yojana, bank loan yojana, krishi loan yojana, krishak utthan yojana

Image result for SBI krishi utthan yojana image

Table Of Content

 एसबीआई कृषक उत्थान योजना SBI Krishak Utthan Yojana

हमारे देश में किसानो के हित में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। किन्तु इन योजनाओं का लाभ केवल भूमि के मालिक किसान ही उठा पाते हैं। भूमिहीन किसान इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं।

जिन किसानों के पास अपना खेत नहीं होता है, ऐसे किसान दूसरे की खेत पर बटाई या पट्टे (lease) पर खेती करते हैं। इन किसानों के पास न तो जमीन का कोई दस्तावेज़ होता है और न हीं फसल उगाने का दावा करने का कोई कागज़ होता है। ऐसे किसान खेती के लिए ऋण लेने में असमर्थ होते हैं।

इन्हीं भूमिहीन किसानों के कृषि आय को बढ़ाने तथा उनकी  फसल की उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने के उद्देश्य से, उन्हें आर्थिक सहायता पहुँचाने हेतु ,भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा लघु अवधि ऋण देने की योजना बनायीं है।

इस योजना को एसबीआई कृषक उत्थान योजना के नाम से लांच किया गया है। यह योजना भूमिहीन किसानों के हित में स्टेट बैंक आफ इंडिया की तरफ से मजदूर भूमिहीन किसानो को एक नायाब तोहफा है।

  • स्टेट बैंक आफ इंडिया कृषक उत्थान योजना का उद्देश्य (SBI Krishak Utthan Yojana Ka Uddeshya):

  1. इस योजना का उद्देश्य भूमिहीन किसानों को लघु अवधि ऋण प्रदान करना है।
  2. इस योजना के अंतर्गत भूमिहीन किसान मजदूर, बंटाईदार, मौखिक पट्टाधारी किसानों को कृषि उत्पादन के कार्य में आर्थिक सहायता पहुँचाना है।
  3. ऐसे किसान मजदूर जिनके पास भूमि होने के दस्तावेज़ न हो तथा फसल उगाने का दावा करने के भी कोई कागज़ न हों, उन्हें इस योजना के द्वारा लाभ पहुँचाना है।
  • एसबीआई कृषक उत्थान योजना के तहत निर्धारित ऋण की राशि (SBI Krishi Utthan Yojana Ke Dwara Nirdharit Loan Amount):

इस योजना के तहत मजदूर, बंटाईदार, पट्टाधारी किसानों को लघु अवधि ऋण की अधिकतम राशि 100000 रूपए तक  उपलब्ध कराया जायेगा।

  • स्टेट बैंक आफ इंडिया कृषक उत्थान योजना के आवेदन के लिए पात्रता ( Eligibility Criteria For SBI Krishak Utthan loan):

  1. इस योजना के तहत भूमिहीन किसान, बंटाईदार, मौखिक पट्टेधारी, किरायेदार किसान जिनके नाम भूमि होने का कोई दस्तावेज़ न हो ऋण का लाभ उठा सकते हैं।
  2. किसान के पास अपने स्थायी घर के पते का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  3. आवेदक किसान कम से कम २ वर्ष से अपने स्थायी पते पर रह रहा हो।
  4. किसान भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इस योजना में  आवेदन के  लिए  आवश्यक दस्तावेज़ ( SBI Krishak Utthan yojana Mein Aavedan Ke Document):

  1. आधार कार्डइस योजना के तहत ऋण लेने के लिए
  2. घर के स्थायी पते का प्रमाण पत्र
  3. पहचान पत्र
  4. बैंक द्वारा निर्धरित प्रारूप में लिखित नोटरीकृत शपथ पत्र
  • इस योजना के तहत ऋण के भुगतान तथा आवेदन की प्रक्रिया (Loan Payment And Application Process Under This Scheme):

ऋण के भुगतान तथा योजना के तहत ऋण के आवेदन की जानकारी के लिए अपने निकट के स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा से संपर्क करें अथवा अपने गाँव में आने वाले एसबीआई बैंक के विपणन अधिकारी (मार्केटिंग आफिसर) से संपर्क कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए कृषक उत्थान योजना  लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

  • कृषि से सम्बंधित अन्य योजनाओं की पूरी जानकारी पढ़े हिंदी में:
  1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  2. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना

 

 

 

Leave a Reply