SBI ki Yono App Service  एसबीआई की योनो एप सेवा

SBI,Yono App, SBI ki Yono App Service, योनो एप, Yono Cash,How To Withdraw Yono Cash, Yono Cash kya hai,SBI scheme, banking service, sbi banking sewa app, SBI ATM, Yono cash ATM, Yono cash sewa

yono app service image

Table Of Content

SBI ki Yono App Service  एसबीआई की योनो एप सेवा

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने ग्राहकों को एक हीं प्लेटफार्म पर कई सर्विस का लाभ उपलब्ध कराने के लिए  YONO App (you only need one) लांच किया गया है। इस एप को एंड्राइड और आईओएस बेस्ड स्मार्ट फ़ोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। एसबीआई खाताधारक इस एप के जरिये सेविंग बैंक खाता खोल सकेंगे। इसके साथ हीं लोन और इंश्योरेंस सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त अनेक  ई-कॉमर्स सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसबीआई योनो कैश सर्विस के माध्यम से एप के जरिये बिना डेबिट कार्ड का प्रयोग किये एटीएम मशीन से कैश भी निकाल सकेंगे। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए एसबीआई खाता धारकों को स्मार्ट फोन में योनो एप डाउनलोड करना होगा।

एसबीआई द्वारा योनो एप के जरिये इन सभी सुविधाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए 60 से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों को एप से जोड़ा गया है। जिनमें ओला, अमेज़न, मिन्त्रा,उबर, जबोंग, शोपेर्सस्टॉप, कौक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्विगी आदि के नाम शामिल हैं।

Yono App Service योनो एप की सेवाएँ 

एप के जरिये एसबीआई खाता धारक मूवी टिकेट बुक करना, कैब बुक करना, ऑनलाइन शौपिंग करना, मेडिकल सेवाएँ, इंश्योरेंस, यात्रा के लिए टिकेट बुकिंग, कार रेंट करने की सुविधा, इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रोसरी, हेल्थ एंड पर्सनल केयर,होम एंड फर्निशिंग,हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलिडे,ज्वेल्र्स और योनो कैश की सुविधा आदि।

Yono Cash kya hai योनो कैश क्या है 

योनो एप में योनो कैश सर्विस के द्वारा बिना डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से कैश निकालने की सुविधा प्राप्त होगी। एप के जरिये कैश निकालने की सुविधा एसबीआई के जिन एटीएम मशीन पर उपलब्ध होगी। उन पर योनो कैश का स्टीकर लगा रहेगा। एप के जरिये कैश निकालने के लिए एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड लगाने की जरुरत नहीं होगी। कैश निकालने के लिए 6 अंकों का योनो कैश पिन सेट करना होगा। इसके बाद एप में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों की रेफ़रन्स आईडी नंबर का मेसेज प्राप्त होगा। ये रिफरेन्स आईडी नंबर और पिन नंबर दोनों की वैलिडिटी 30 मिनट तक होगी। कैश निकालने के एटीएम मशीन के स्क्रीन पर रेफ़रन्स आईडी नंबर और पिन नंबर दोनों लिखना होगा। इसके बाद मशीन से कैश प्राप्त हो जाएगा।

How To Withdraw Yono Cash  योनो कैश कैसे निकाले 

  • स्मार्ट फ़ोन में आपको योनो एप डाउनलोड करना होगा। एप में लॉग इन करने के बाद योनो कैश विकल्प के अंतर्गत 6 अंकों का पिन सेट करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर योनो कैश रेफ़रन्स नंबर प्राप्त होगा ये हीं आपका कैश ट्रान्जेक्शन नंबर होगा।
  • कैश ट्रान्जेक्शन नंबर और पिन नंबर दोनों 30 मिनट के लिए वैलिड होंगे। आपको पिन नंबर और रेफ़रन्स नंबर प्राप्त होने के 30 मिनट के अन्दर योनो कैश निकाल लेना होगा।
  • योनो कैश का स्टीकर लगे एसबीआई के एटी एम मशीन से योनो एप के जरिये कैश निकाला जा सकेगा।
  • आपको एटीएम मशीन के स्क्रीन पर योनो कैश के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इसके बाद कैश ट्रान्जेक्शन नंबर लिखना होगा।
  • फिर कैश अमाउंट लिखने के बाद 6 अंकों का पिन नंबर लिखना होगा।
  • इसके बाद एटीएम मशीन से कैश निकल जाएगा।
  • योनो कैश सेवा के जरिये एक बार रु 10,000 और एक दिन में अधिकतम रु 20,000 निकाला जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में

आईआरसीटीसी ऑनलाइन बुक्ड टिकट कैंसिलेशन नियम

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना

दिल्ली की डोरस्टेप डिलीवरी योजना

Leave a Reply