sbi recruitment, sbi circle based officer vacancy, sbi scheme, sbi circle based officer eligibility, एसबीआई सीबीओ भर्ती आवेदन, sbi circle based officer application last date,sbi circle based officer application fees, vacancy in SBI circle, एसबीआई सीबीओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन, circle based officer online application process
Table Of Content
SBI CBO Recruitment 2020 एसबीआई सीबीओ भर्ती 2020
भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल ऑफिसर पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। सीबीओ पद के लिए 3850 रिक्त स्थान भरे जायेंगे। इस पद पर आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2020 निर्धारित की गयी है। गौरतलब है कि आवेदक ऑनलाइन सबमिट किये गए एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट आउट 30 अगस्त 2020 तक ले सकते हैं। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से आरम्भ हो चुकी है। सीबीओ पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक (graduation) है। आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम से उत्तीर्ण स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर दिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। आइये जाने आवेदन से सम्बंधित जानकारी।
SBI CBO Recruitment Eligibility एसबीआई सीबीओ भर्ती की पात्रता
- आवेदक की आयु 1 अगस्त 2020 को 30 वर्ष अधिक न हो।
- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है।
- इसके अतिरिक्त किसी कमर्शियल या रूरल बैंक में ऑफिसर के पद पर कार्यरत होने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।
SBI CBO Recruitment Application fees एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
- सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क रु 750 का भुगतान करना होगा।
- एससी , एसटी, पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (PWD) के आवेदकों के लिए आवेदन निशुल्क है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
Vacancy In SBI Circle एसबीआई सर्कल में वैकेंसी
- अहमदाबाद (गुजरात) सर्किल के लिए 750 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
- भोपाल (मध्य प्रदेश) सर्किल के लिए 296 पदों एवं छत्तीसगढ़ के 104 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
- चेन्नई (तमिलनाडू) सर्किल के 550 पदों पर नियुक्ति होगी।
- बेंगलुरु (कर्नाटक) सर्किल के 750 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
- हैदराबाद (तेलंगाना) सर्किल के 550 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
- जयपुर (राजस्थान) सर्किल के 300 पद रिक्त हैं।
- महाराष्ट्र सर्किल में मुंबई को छोड़कर महाराष्ट्र के 517 और गोवा सर्किल के 33 पदों पर नियुक्ति की जायेगी।
SBI CBO Recruitment online Application एसबीआई सीबीओ भर्ती ऑनलाइन आवेदन
- भारतीय स्टेट बैंक के सीबीओ पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए SBI CBO recruitment notification लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में apply online for SBI circle based officer 2020 exam लिंक पर क्लिक काना होगा।
- इसके बाद click for new registration लिंक पर क्लीक करना होगा।
- फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर फॉर्म में दर्ज किये गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी का मेसेज प्राप्त होगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद आवेदन के नाम से डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- इसके cbo recruitment online application लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।
SBI CBO recruitment notification pdf डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आवेदन
प्रधानमंत्री किसान एफपीओ योजना