reliance jio tower, reliance jio tower installation,reliance jio tower application,रिलायंस जियो टावर, jio tower installation online aavedan, Jio Tower terms & condition, Jio Tower installation documents, business idea,
Reliance Jio Tower online Application रिलायंस जियो टावर ऑनलाइन आवेदन
रिलायंस जियो कंपनी द्वारा देश भर में 45000 मोबाइल नेटवर्क टावर लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे मोबाइल नेटवर्क की पहुँच क्षमता में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक ग्राहकों को रिलायंस जिओ नेटवर्क से जोड़ने में मदद मिलेगी। दोस्तों रिलायंस टावर कोई भी अपने खाली पड़े प्लाट या भवन की छत पर लगवाकर रु 25 से 30 हज़ार तक की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी द्वारा मोबाइल नेटवर्क टावर लगवाने के लिए कोई शुल्क या एडवांस नहीं लिया जता है। आपके प्रॉपर्टी को मोबाइल नेटवर्टाक टावर लगाने के लिए प्रयोग करने के बदले कम्पनी आपको हर महीने रेंट के तौर पर किराया देती है। मोबाइल टावर लगावाने के लिए टेलिकॉम ओपेरटर कंपनियां कुछ निजी कंपनियों को मोबाइल नेटवर्क टावर इंस्टालेशन का ठेका देती हैं। इनमें इंडस टावर , भारतीय इन्फ्राटेल, अमेरिकन टावर निगम आदि हैं। दोस्तों आप इन प्राइवेट कंपनी की वेबसाइट से मोबाइल नेटवर्क टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज मैं इस लेख के माध्यम से मोबाइल नेटवर्क टावर के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी आपके साथ शेयर करुँगी।
Table Of Content
Reliance Jio Tower terms & condition रिलायंस जियो टावर की नियम एवं शर्तें
- घर की छत या खुले मैदान में टावर लगवाया जा सकता है।
- छत पर टावर लगवाने के लिए न्यूनतम 500 वर्ग फुट जगह होना आवशयक है।
- खाली पड़े जमींन पर टावर लगवाने के लिए न्यूनतम 2000 वर्गफुट जगह होना आवश्यक है।
- जमीन पर टावर लगवाने के लिए उसके 100 किलोमीटर के दायरे में स्कूल या अस्पताल नहीं होना चाहिए।
- टावर लगवाने वाली जमीन के सामने घर नहीं होना चाहिए।
- टावर के लिए कंपनी द्वारा न्यूनतम 15 वर्ष का एग्रीमेंट किया जाएगा।
Documents For Reliance Jio Tower Installation रिलायंस जियो टावर लगवाने के लिए दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड की स्व प्रमाणित फोटोकॉपी
- पैन कार्ड की स्व प्रामाणित फोटोकॉपी
- स्व प्रमाणित दो पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
- जिस जमीन/भवन से सम्बंधित दस्तावेज़
- पिछले 6 महीने के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की फोटोकॉपी
Reliance Jio Tower Installation Application रिलायंस जियो टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन
- रिलायंस जिओ टावर लगवाने के लिए jio Tower online लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई विकल्प पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
- पंजीकरण करने के बाद कंपनी की तरफ से आपके प्रॉपर्टी और रिलायंस जिओ नेटवर्क की फ्रीक्वेंसी की जाँच की जायेगी।
- इसके बाद यदि कंपनी आपकी प्रॉपर्टी को टावर लगाने के लिए उपयुक्त पाएगी तो फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी के जरिये आपको सूचित करेगी।
- आवेदन के 15 दिनों के अन्दर टावर लगाने के लिए प्रॉपर्टी को लीज पर लेने का कंपनी के साथ अग्रीमेंट होगा।
- इसके बाद प्रॉपर्टी की सर्किल रेट के अनुसार मासिक किराया फिक्स होगा।
मोबाइल नेटवर्क टावर इंस्टालेशन के लिए निम्नलिखित नंबर, ईमेल आईडी और पते पर संपर्क किया जा सकता है :
- +91-7044254580
- info@infrajio4g.com
- Indus Towers Limited 3rd Floor,B Wing, Fortune Building, Bharat Nagar,Bandra – Kurla Complex, Mumbai – 400051.
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
राजस्थान सोलर पम्प सब्सिडी योजना