राजस्थान-राशन कार्ड APL/BPL/AAY सूचि में नाम देखें ऑनलाइन । Rajasthan-Ration Card APL/BPL/AAY Suchi Mein Naam Dekhe Online

राजस्थान राशन कार्ड सूचि देखें ऑनलाइन, राजस्थान- राशन कार्ड APL/BPL/AAY ऑनलाइन आवेदन,राजस्थान राशन कार्ड आवेदन के किये पात्रता, राजस्थान- राशन कार्ड के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़

राशन कार्ड राजस्थान IMAGE

Table Of Content

राजस्थान-राशन कार्ड APL/BPL/AAY नाम देखे  Rajasthan-Ration Card APL/BPL/AAY Online naam dekhe

देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने हेतु राज्य सरकारें सस्ते कीमतों पर खाधान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था राशन कार्ड के माध्यम से करतीं हैं। जरूरतमंद निर्धन वर्गों के खाधान्न की आपूर्ति हेतु प्रत्येक प्रदेश की जनता को APL (गरीबी रेखा से ऊपर), BPL (गरीबी रेखा से नीचे), AAY (अन्त्योदय परिवार) में वर्गीकृत किया जाता है। इन वर्गों के पहचान हेतु अलग- अलग रंग के राशन कार्ड निर्धारित किये जातें हैं।

सरकार द्वारा खाधान्न की गुणवत्ता एवं राशन कार्ड के तहत जारि किये गए खाधान्न के मूल्यों में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से नए राशन कार्ड के आवेदन एवं पुराने राशन कार्ड की सूचि एवं राशन कार्ड के तहत APL/BPL/AAY परिवारों को मिलने वाली गेहूं, चावल, गेहूं का आटा, चीनी, केरोसीन ऑइल आदि खाधान्नों के मूल्य तथा जिलेवार दुकानों के नाम आदि सभी जानकारी जनहित में ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है।

प्रस्तुत है राजस्थान सरकार की राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया

राजस्थान राशन कार्ड हेतु पात्रता एवं दस्तावेज़  (Rajasthan Ration Card hetu Patrta evam dstavez):

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिये।
  2. नए राशन कार्ड बनवाने हेतु पुराने राशन कार्ड के ख़ारिज करने का प्रमाण पत्र जिला मुख्यालय रसद अधिकारी/ ग्राम पंचायत हेतु विकास अधिकारी/ नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी द्वारा जारि मूल समर्पण प्रमाण पत्र ।
  3. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र ।
  4. घर के मुखिया पत्नी के नाम दर्ज करने हेतु पत्नी के पिता के घर के राशन कार्ड से उसका नाम कम कराने का प्रमाण पत्र।
  5. बच्चे का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने हेतु नगर निगम/ग्राम पंचायत/ नगर पालिका द्वारा जारि बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र।
  6. आवेदक के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो।

श्रेणीवार राशन कार्ड की पहचान (Shreni ke anusaar Ration Card ki Pahchan)

रंग image

राजस्थान-ऑनलाइन राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें (Ration card online aavedn kaise kare):

  1. राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए राजस्थान खाद एवं आपूर्ति विभाग पर क्लिक करिए इस पेज का फोटो देखिये नीचे:

रसद विभाग image

2. इस पेज पर दिए विकल्प ई मित्र /सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने /संशोधन हेतु फॉर्म पर क्लिक करना है फिर सभी श्रेणियों के फॉर्म खुल जायेगा।

3. आपको अपनी श्रेणी अनुसार फॉर्म डाउनलोड करने के लिए पेज के सबसे ऊपर दिए डाउनलोड के एरो के निशान पर क्लिक करना है फॉर्म डाउनलोड हो जाएगी।

4. फिर एरो के निशान के पास प्रिंटर का निशान होगा उस पर क्लिक करने से आपका फॉर्म प्रिंटर से प्रिंट होकर बाहर आ जायेगा।

5. आपको  इस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भर कर फॉर्म के साथ आवश्यक द्स्तावीज़ की फोटोकॉपी संलग्न कर के अपने जिले के रसद विभाग में जमा करना होगा।

6. आपका राशन कार्ड आवेदन करने के 7 दिन बाद बन जायेगा जिसकी सूचना आपको आपके ईमेल आईडी /मोबाइल नम्बर पर मेसेज के माध्यम से मिल जाएगी

आप चाहें तो राशन कार्ड के आवेदन हेतु अपने निकट के कॉमन सर्विस सेण्टर द्वारा भी कर सकतें हैं। वहां सरकार द्वारा तय किये गए शुल्क रूपए 25 देकर CSC के कर्मचारी द्वारा आवेदन कर दिया जायेगा।

राजस्थान- राशन कार्ड सूचि देखें नाम ऑनलाइन (Rajasthan-Ration card list dekhiye naam online):

पोर्टल image

  • इस पेज पर दिए विकल्प PDS Benificiaries Register पर क्लिक करना है फिर इसमें दिए विकल्प Ration cards details पर क्लिक करना है।
  • अब देश के सभी प्रदेशों के नाम की लिस्ट खुल जाएगी आपको इसमें से आपको राजस्थान पर क्लिक करना है फिर जो पेज खुलेगा उसका फोटो देखिये नीचे:

जिलो की सूचि pic

  • इस पेज पर ऊपर दिए विकल्प urban, rural में से किसी एक का चयन अपने गाँव है तो rural, शहर है तो urban का चयन करना है।
  • यदि आप अजमेर जिले पर क्लिक करते हैं तो जिले के अंतर्गत सामने दिए विकल्प urban के नीचे दिए राशन कार्ड के टोटल नंबर पर क्लिक करते हैं। तो पेज खुल जायेगा उसका फोटो देखिये नीचे:

नगर निगम

  • इस पेज में अजमेर के शहरों के सभी श्रेणी के राशन कार्ड की कुल संख्या खुल कर आ जाएगी आप अगर अजमेर जिले के किशनगंज शहर पर क्लिक करते हैं तो पेज खुलेगा उसका फोटो देखिये नीचे :

वार्ड PIC

  • अब यदि आप इस पेज पर दिए विकल्प में से अपना वार्ड नंबर 3 का चयन करते हैं तो जो पेज खुलेगा उसमें वार्ड नंबर 3 में रहने वाले सभी राशन कार्ड धारकों का नाम आ जायेगा देखिये पेज का फोटो नीचे:

कार्ड टाइप AND NAME

  • अब आप यदि अपने नाम श्याम सुन्दर वैष्णव पर क्लिक करते हैं तो राशन कार्ड नम्बर के साथ सारी जानकारी खुल कर आ जायेगी इस पेज की फोटो देखिये नीचे:नाम इन राशन कार्ड
  • अब आप अपना नाम राशन कार्ड सूचि में राशन कार्ड नंबर से देख  सकते  हैं।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अपने राशन कार्ड आवेदन की स्तिथि जानने के लिए लिंक क प्रयोग करिए।

राजस्थान सरकार की अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

 

 

 

 

Leave a Reply