gds recruitment, rajasthan circle gds recruitment 2020, जीडीएस भर्ती 2020, राजस्थान पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती, gds recruitment eligibility, gds recruitment documents, gds recruitment post and pay scale,gds recruitment application, rajasthan gds aavedan, india post department scheme, kendriya yojana, rajasthan govt scheme,
Table Of Content
Rajasthan Postal Circle GDS Recruitment 2020 राजस्थान पोस्टल सर्किल जीडीएस भर्ती 2020
राजस्थान डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 3262 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। उमीदवारों का चयन 10वीं बोर्ड की परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से की जायेगी। राजस्थान डाक सर्किल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21/7/2020 है। ग्राम सेवक पद पर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं पास होना आवश्यक है। आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के सामान्य जाति के उम्मीदवारों को ग्राम डाक सेवक पदों पर 10% सीटों पर भर्ती में आरक्षण दी जायेगी। राजस्थान सर्किल पोस्टल विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर नियुक्ति की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन से सम्बंधित नोटिफिकेशन की जानकारी India Post की वेबसाइट पर देख सकते है। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेगे। आइये जाने राजस्थान ग्राम डाक सेवक पद के लिए आवेदन की जानकारी।
Rajasthan GDS Recruitment Eligibility राजस्थान जीडीएस भर्ती की पात्रता
- आवेदक को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से हाई स्कूल की परीक्षा पास होना आवश्यक है।
- हिंदी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
- आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए।
- sc/st उम्मीदवारों की आयु में 5 वर्ष की छूट दी जायेगी।
- अन्य पिछड़ी जाति (obc) जाति के उमीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट होगी।
- आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति की श्रेणी (EWS) के उम्मीदवारों को आयु में कोई छूट नहीं होगी।
- विकलांग श्रेणी के सामान्य जाति के उम्मीदवारों को आयु में 10 वर्ष की छूट होगी।
- SC/ST जाति के विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 15 वर्ष की छूट होगी।
- OBC जाति के विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 13 वर्ष की छूट होगी।
- न्यूनतम 60 दिन के बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- आवेदक को साइकिल/ मोटर साइकिल चलाना आना आवश्यक है।
Rajasthan GDS Recruitment Documents राजस्थान जीडीएस भर्ती आवेदक के दस्तावेज़
- हाईस्कूल परीक्षा की अंकतालिका की फोटोकॉपी
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- साइकिल/ मोटर साइकिल चलाने आने का घोषणा पत्र
- आवेदक का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
Rajasthan GDS Recruitment Posts and Pay Scale राजस्थान जीडीएस भर्ती के पद एवं वेतनमान
- बीपीएम (ब्रांच पोस्ट मास्टर) पद के लिए वेतनमान रु 12,000 – 14,500 रु।
- एबीपीएम (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर पद के लिए वेतनमान रु 10,000 से 12,000 रु।
- रु 100 का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
Rajasthan GDS Recruitment Application राजस्थान जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन
- आवेदन के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी करनी होगी।
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक के प्रयोग से रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरना होगा।
- इसके बाद अपना रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो और स्कैंड हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड लिखने के बाद चेक बॉक्स टिक करने के बाद submit details विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर का मेसेज प्राप्त होगा। जिसको सुरक्षित नोट कर लेना है।
- अब दूसरे चरण में आवेदन शुल्क का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए fee Payment लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद तीसरे चरण में Apply online विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म में सभी सूचनाएँ भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
- फिर submit विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन एकनॉलेजमेंट नंबर का मेसेज आएगा। इस रसीद को सुरक्षित नोट कर लेना है।
- इसमें दिए हुए आवेदन पत्र संख्या की सहायता से आवेदन की स्थिति जाँची जा सकेगी।
राजस्थान ग्राम डाक सेवक भर्ती से सम्बंधित जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
मृतक आश्रित नौकरी कोटे में विवाहित पुत्रियाँ भी शामिल
मध्य प्रदेश बिजली बिल राहत योजना
औषधीय एवं सुगन्धित फसल क्षेत्र विस्तार सब्सिडी योजना