astha scheme, astha scheme kya hai , राजस्थान आस्था योजना क्या है, astha yojana eligibility, astha yojana documents, astha yojana ka uddeshya, rajasthan astha yojana, astha yojana card yojana, astha yojana application process, rajasthan govt scheme, state govt scheme, mukhyamnatri yojana, pradhnmantri yojana, astha card yojana, astha card yojana aavedan prakriya
Table Of Content
Rajasthan Astha Scheme Application 2022 राजस्थान आस्था योजना आवेदन 2022
आस्था कार्ड योजना राजस्थान राज्य में वित्तीय वर्ष 2004 -2005 से संचालित है। योजना का उद्देश्य विशेष योग्यजन वाले परिवारों को भी बीपीएल श्रेणी के परिवारों की भाँति सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना है। ऐसे परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना के तहत आस्था कार्ड बनवाना आवश्यक है। आस्था कार्ड परिवार के मुखिया के नाम से बनता है। इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम और आधार कार्ड नंबर लिखा होता है। योजना में आवेदन के लिए परिवार की वार्षिक आय रु 1 .20 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए। वर्तमान में राजस्थान सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित की गयी योजना का लाभ आस्था परिवारों प्रदान किया जाएगा। आस्था कार्ड धारक परिवारों के लिए राज्य सरकार के सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में बजट का प्रावधान किया जाएगा। आइये देखें आस्था योजना में आवेदन की जानकारी।
Rajasthan Astha Scheme kya hai राजस्थान आस्था योजना क्या है
राजस्थान सरकार द्वारा आस्था शुरू करने का उद्देश्य राज्य के विशेष योग्यजन वाले परिवारों को बीपीएल श्रेणी को मिलने वाले सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उपलब्ध करवाना है। इसके परिवार में दो या दो से अधिक सदस्यों को 40% से अधिक विकलांगता की श्रेणी में होना आवश्यक है। योजना का लाभ सभी वर्गों के परिवारों के लिए समान रूप से लागू होगा। योजना के पात्र परिवारों को आस्था कार्ड प्रदान किया जाएगा। ये ठीक बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड की तरह होगा। आस्था कार्ड धारक परिवार आस्था कार्ड दिखाकर बीपीएल श्रेणी के समान ही राशन, रसोईं गैस सिलिंडर, मेडिकल सुविधओं आदि सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
Rajasthan Astha Scheme Eligibility राजस्थान आस्था योजना की पत्रता
- राजस्थान के मूल निवासी परिवार।
- जिन परिवारों में दो या दो से अधिक सदस्य 40 % से अधिक विकलांगता की श्रेणी में आते हों।
- परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से कुल रु 1.20 हज़ार से अधिक न हो।
- योजना में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के परिवार शामिल किये जायेंगे।
Rajasthan Astha Scheme Documents राजस्थान आस्था योजना डाक्यूमेंट्स
- परिवार के दो या दो से अधिक सदस्यों के 40% से अधिक विकलाँग होने का प्रमाण पत्र।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
- भामाशाह कार्ड।
- परिवार के मुखिया महिला सदस्य का पासपोर्ट साइज वर्तमान का फोटो।
Rajasthan Astha Scheme Application Process राजस्थान आस्था योजना आवेदन प्रक्रिया
- आस्था योजना में आवेदन के लिए अपने जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय से संपर्क करना होगा।
- इसके बाद कार्यालय से आस्थाकार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- फिर आवेदन फॉर्म में माँगी गयी सभी सूचनाओं को दर्ज करने एवं आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी तथा विकलांगता शपथ को आवेदन फॉर्म में संलग्न करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में परिवार के महिला मुखिया का फोटो लगाने के बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में जमा करना होगा।
- इसके बाद कार्यालय कर्मचारी द्वारा आवेदन पावती रसीद देगा। इस रसीद में लिखे आवेदन संख्या को सुरक्षित रखना है। इस संख्या की सहायता से आवेदन की स्थित का पता लगाने में मदद मिलेगी।
- इस प्रकार आवेदन स्वीकार होने के बाद कार्यालय द्वारा आस्था कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।
- आस्था कार्ड योजना आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग वेबसाइट से भी ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। फिर फॉर्म भरने के बाद अपने जिले के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में जमा किया जा सकता है।
राजस्थान आस्था योजना पीडीएफ डाउनलोड लिंक
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए होंदी में :
राजस्थान पुलिस मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
बिहार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
हरियाणा ई-कर्मा योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन