Raj Kaushal Yojana Online Registration राज कौशल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

raj kaushal yojana, raj kaushal portal, raj kaushal yojana panjikaran, raj kaushal portal registration, raj kaushal yojana eligibility, raj kaushal yojana uddeshya, राज कौशल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, raj kaushal portal registration process, rajasthan govt scheme, mukhyamantri yojana, rojgar exchange portal

RAJ KAUSHAL PORTAL PICS

Table Of Content

Raj Kaushal Yojana Online Registration राज कौशल योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन से प्रभावित सभी राज्यों के प्रवासी मजदूर अपने -अपने प्रदेश लौट रहें हैं। जिसके कारण प्रदेशों में बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हो गयी है। ऐसे में सभी राज्य सरकारों के सामने प्रवासी श्रमिकों को रोज़गार उपलब्ध कराने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री के सामने भी लाखों प्रवासी श्रमिको के रोज़ी -रोटी की व्यवस्था करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। रोजगार उपलब्ध करवाने की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज कौशल योजना शुरू की गयी है। योजना के क्रियान्वयन के लिए राज कौशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल लेबर एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के रूप में कार्य करेगा। राजस्थान राज्य के लगभग 12 लाख बेरोजगार प्रवासी श्रमिक नौकरी की तलाश पूरी करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के  नये उद्यमी एवं संस्थान के नियोक्ता कुशल श्रमिक प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। श्रमिक अपनी रूचि के अनुसार नौकरी का चयन करके आवेदन कर सकेंगे और नियोक्ता कुशल कर्मचारी प्राप्त कर सकेंगे। श्रमिकों की सुविधा के लिए राज कौशल एप लांच करने पर भी राजस्थान सरकार विचार कर रही है। तो आइये जाने इस योजना में पंजीकरण की जानकारी।

Raj Kaushal Yojana Uddeshya राज कौशल योजना का उद्देश्य 

  • नियोक्ता एवं बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों को सेवाओं के आदान -प्रदान के लिए ऑनलाइन मंच उपलब्ध करवाना।
  • बेरोजगार व्यक्तियों को अपने आस -पास के इलाकों में नौकरी की जानकारी उपलब्ध करवाना।
  • राज्य में उपलब्ध सभी श्रेणियों के बेरोजगार जन शक्ति जैसे – आईटीआई प्रशिक्षित, भवन संनिर्माण श्रमिक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) प्रशिक्षित बेरोजगार, कोविड प्रवासी श्रमिक के डेटा-बेस को एक प्लेटफ़ॉर्म पर एकत्रित करना।
  • राज्य में पंजीकृत सभी श्रेणियों के उद्योग, व्यापारी, सेवा प्रदाता संस्थान जो रोजगार देने में सक्षम हैं, उनके बिजनेस रजिस्ट्रेशन नंबर (BRN)/ उद्योग आधार नंबर (UAN) के आधार पर डेटा – बेस को राज कौशल पोर्टल पर एकत्रित करना है। जिससे बेरोजगार युवा के कार्य कुशलता के आधार पर उन्हें नौकरी प्राप्त करने में मदद मिल सके।

Raj Kaushal Yojana Eligibility राज कौशल योजना की पात्रता 

  • राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • राज्य के प्रवासी श्रमिक
  • राज्य के बेरोजगार श्रमिक

Raj Kaushal Yojana Registration राज कौशल योजना में पंजीकरण 

  • राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर जन आधार /भामाशाह/ फेसबुक / गूगल विकल्प में से किसी एक विकल्प का प्रयोग करके राजस्थान सिंगल ऑन (sso id) बनाना होगा।
  • यदि गूगल विकल्प के प्रयोग से एसएसओ आईडी बनाते हैं तो आपके नाम से गूगल ईमेल आईडी (gmail) होना चाहिए।
  • गूगल विकल्प पर क्लिक करते हीं https://sso.rajasthan.gov.in/register?type=google. लिखा हुआ आएगा।

राजस्थान sso लिंक pics

  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको जीमेल आईडी से लोग इन करना होगा।
  • इसके बाद ssoid लिखा हुआ फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पासवर्ड बनाना होगा आप अपना जीमेल पासवर्ड लिख सकते हैं।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर लिखने के बाद register विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर राज कौशल योजना / राजस्थान श्रम एवं रोजगार विभाग पोर्टल पर जाकर sign in विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद SSOID और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लोग इन करना होगा।
  • इसके बाद राज कौशल योजना पंजीकरण फॉर्म (G2C) फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार राज कौशल पोर्टल पर आपका प्रोफाइल पंजीकृत हो जाएगा।
  • इसके बाद पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ता की कंपनी में रिक्त पद के लिए आवेदन कर सकेंगे और नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।

योजना की पीडीऍफ़ फाइल देखने/ डाउनलोड  के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार राशन कार्ड आवेदन 2020

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन 2020

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन

 

 

 

Leave a Reply