प्रधानमंत्री उज्जवला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई यह एक योजना है। इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेंगे।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओ को देखते हुए और उनको सुख सुविधा देने के उद्देशय से इस योजना को लागु किया गया हे और इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है।
Table Of Content
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देशय क्या है
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य पूरे भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है जो कि एलपीजी कनेक्शन वितरित करके पूरा किया जा सकता है।तथा योजना को लागू करने का एक मुख्य उद्देशय यह भी है कि महिलाओं के स्वास्थ्य कि भी सुरक्षा कि जा सकती है। वर्तमान में हो रहे प्रदुषण को कम करना है यह तभी संभव है जब जीवाश्म ईधनो का उपयोग कम से कम किया जाये | और शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढाकर प्रदुषण में कमी लाना भी योजना के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है। जो बीमारियाँ अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के जलने से होती हैं |इन्हे उज्ज्वला योजना के दुवरा कम किया जा सकता है इस प्रकार यह योजना महिलाओं को स्वस्थ रखने में भी सहायक सिद्ध होगी| गरीब परिवारों को गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल ने 8,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी है।
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन कैसे करें |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। जो भी उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें योजना का आवेदन पत्र भरकर अपने नजदीकी LPG वितरण केंद्र में जमा कराना होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र LPG वितरण केंद्र से मुफ्त में दिया जाता है तथा online भी डाउनलोड कर सकते है। आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, जन धन / बैंक खाता संख्या इत्यादि भरना आवश्यक है।
योजना को प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची |
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपि आवेदन पत्र के साथ ही जमा करानी होगी। जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।
- BPL राशन कार्ड
- ID प्रूफ जैसे की आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- टेलीफोन, बिजली या पानी का बिल
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक / क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
उपर दिए गए सभी इन दस्तावेजों की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करे ।और इस बारे में सटीक जानकारी के लिए आपअपने नजदीकी LPG वितरण केंद्र से भी संपर्क कर सकते है।
उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना प्राप्त करने के लिए BPL राशन कार्ड होना आवश्यक है तभी आप इसकी पात्रता में आ सकते है | जो भी आवेदक इस पात्रता में नहीं पाये गए उन्हें गैस कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
2011 डेटा की सूची में अपना नाम ढूंढें – ujjwala yojana bpl list
उज्जवला योजना सभी के लिए नहीं हे – इसके लिए आपका नाम २०११ के जनसँख्या के डेटाबेस में BPL में होने किये- आप नाम पता करने के लिए नज़दीकी एलपीजी वितरण केंद्र से संपर्क करे या निचे दी हुई लिंक पर Click करके अपना नाम इस लिस्ट में से खोजे –
उज्जवला योजना BPL सूचि– http://164.100.129.6/netnrega/secc_list.aspx
पात्रता के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं।
आवेदक द्वारा दी गयी उसकी सभी जानकारी को SECC – 2011 डेटा के साथ मिलाया जाएगा तथा उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा की आप योजना के पात्र है या नहीं !
- जिसके नाम से आप यह योजना प्राप्त कर रहे है उसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए
- आवेदक BPL परिवार से सम्बन्ध रखने वाली महिला ही होनी चाहिए, पुरुष इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते.है |
- आवेदक के घर में किसी के भी नाम से कोई भी LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास BPL प्रमाण पत्र अथवा BPL राशन कार्ड का होना आवश्यक है
- आवेदक द्वारा आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी ठीक होनी चाहिए
- योजना के लिए पात्र BPL परिवारों की सूची राज्य सरकार और केंद्र शाषित प्रदेशों की मदद से तैयार की जायेगी। तेल व्यापार कम्पनियां इस योजना के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्रामीण आवेदकों की जानकारी को SECC-2011 के डेटाबेस के साथ मैच कराएंगी और उसके बाद ही गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएंगी।
Read More – Pradhanmantri Sukanya Samriddhi Yojna In Hindi | प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
इन्हें नहीं मिल सकता लाभ
उज्जवला योजना सभी महिलाओ के नहीं हे और निचे दी हुई लिस्ट में से यदि आपका नाम आता हे तो आपको िश योजना का लाभ नहीं मिलेगा –
- जिनके पास हो मोटर चलित दोपहिया,
- तिपहिया व चार पहिया वाहन मशीन चालित तीन व चार पहियों वाले कृषि उपकरण
- 50 हजार और इससे अधिक की मानक सीमा के किसान क्रेडिट कार्ड
- सरकारी सेवा करने वाले किसी सदस्य के परिवार
- पंजीकृत गैर-कृषि उद्योग वाले परिवार परिवार के सदस्य की आय 10 हजार महीना से अधिक आयकर दाता।
- व्यावसायिक कर दाता तीन अथवा अधिक कमरे कमरे का पक्का मकान रेफ्रिजरेटर,
- लैंडलाइन फोन वाले परिवार 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि!
मोदी जी की दूसरी योजनाओ के बारे में जाने – प्रधानमंत्री कोसल विकास योजना
योजना के मुख्य बिंदु
योजना के बिंदू विवरण
योजना का नाम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना
शुभारंभ 1 मई 2016
मंत्रालय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना
क्या क्या मिलेगा एक नया खाली LPG सिलिंडर, एक प्रेशर रेगुलेटर, मुफ्त DGCC पुस्तिका, एक सुरक्षा नली, मुफ्त इंस्टालेशन
अन्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, बच्चों और महिलाओं में अशुद्ध ईंधन के कारण होने वाले रोगों में कमी लाना, भीतरी बाहरी वायु प्रदुषण को कम करना |
लक्ष्य 5 करोड़ BPL परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करना |
समय सीमा 3 साल – 2018-19 तक
कुल बजट 8000 करोड़
वित्तीय सहायता प्रत्येक BPL परिवार को 1600 रुपये कि सहायता
पात्रता SECC – 2011 डेटा
आवेदन कैसे करे
• बीपीएल परिवार की एक महिला, निकटतम एलपीजी वितरक के लिए एक नया रसोई गैस कनेक्शन (निर्धारित प्रारूप में) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• आवेदन पत्र प्रस्तुत करते समय, औरत विस्तृत पता प्रस्तुत करने के लिए बैंक खाता और घर के सभी सदस्यों की आधार संख्या।
• मामला उपभोक्ता ईएमआई के लिए चुनता है में, EMI राशि प्रत्येक रीफिल पर उपभोक्ता की वजह से सब्सिडी राशि समायोजित किया जाएगा।
टोल फ्री नंबर and Website
अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हे – 18002666696
Aap or jankari ke liye official website par bhi visit kar sakate he – http://www.pmujjwalayojana.com/
आवेदन फॉर्म download के लिए यहां क्लिक करे – Ujjwala-application-form-hindi
उज्जवला योजना का वीडियो के द्वारा समझना -Ujjawala Yojana Video
यदि आप लोगो को ऊपर लिखी हुई जानकारी में कोई डाउट हे तो आप निचे दिए हुए वीडियो के द्वारा भी समझ सकते हे –
अधिक जानकारी के लिए या kisi सुझाव डाउट के लिए निचे कमेंट कर सकते हे , मुझे खुसी होगी की में आप की हेल्प कर पाऊ !
मोदी जी की दूसरी योजनाओ के बारे में जाने – Pradhanmantri Sukanya Samriddhi Yojna In Hindi | प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
इन योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –
- मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
- प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
- प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
- प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
- मुद्रा योजना क्या हे जाने |
- प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |