corona virus aapada, garib kalyan package, pradhan mantri garib kalyan package, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, package for bpl ration card holders, package for housewives and poor women, package for farmers, package for self help groups, package for health workers treating corona virus patient,package for employment security, package for pension beneficiaries, kendriya yojana, pradhan mantri yojana, poor relief package, lockdown relief package
Table Of Content
Pradhan Mantri Garib Kalyan Package प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज
कोरोना वायरस संक्रमण के महामारी से बचाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है। जिसके कारण सभी दूकाने, निर्माण कार्य, मॉल आदि बंद करने क आदेश जारी किया गया है। जिसके कारण दिहाड़ी मजदूर, और छोटे दुकानदार आदि देश की गरीब जनता के भरण पोषण के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा अनेक पैकेज की घोषणा की जा रही है। इसी क्रम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गरीब कल्याण पैकेज जारि किया गया है। इस पैकेज के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण एवं वित्त राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर द्वारा सम्मलित रूप से 1.75 लाख करोड़ की राशि गरीबों के लिए समर्पित किया गयी है। जिससे लॉकडाउन अवधि के दौरान देश की गरीब जनता का भरण पोषण जारि रह सके। इस राशि का प्रयोग आर्थिक रूप से कमजोर विभिन्न समूहों के हितार्थ नियोजित किया जाएगा। आइये जाने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से बीपीएल श्रेणी की जनता कैसे लाभान्वित होगी।
Package For BPL Ration Card Holders बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए पैकेज
- लॉकडाउन पीरियड के दौरान देश की आर्थिक रूप से कमजोर जनता को अनाज की पूर्ति करने के लिए तीन महीने का राशन एडवांस उपलब्ध करवाया जाय्र्गा।
- बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सामान्यतः मिलने वाली राशन से दोगुनी राशन निशुल्क वितरित किया जाएगा।
- राशनकार्ड पर मासिक 5 किलो गेंहूँ, 5 किलो चावल के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति 5 किलो गेंहूँ या चावल वितरित किया जाएगा।
- अगले तीन महीने तक राशन कार्ड पर प्रति परिवार 1 किलो दाल भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
Package For Housewives and Poor Women गृहणियों एवं गरीब महिलाओं के लिए पैकेज
- प्रधानमंत्री जन धन खाता धारक महिलाओं को अगले तीन महीने तक उनके बैंक खाते में रु 500 मिलेंगे। जिससे महिलायें अपने घर की आधारभूत आवश्यकता पूरी कर सकें।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अगले तीन महीने के लिए तीन गैस सिलिंडर निशुल्क प्राप्त होगा।
Package For Farmers किसानों के लिए
- प्रत्येक लघु किसान एवं खेतिहर मजदूर किसानों को अप्रैल महीने के लिए रु 2000 की राशि प्रदान की जायेगी।
- यह राशि किसान के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी।
- 1 अप्रैल 2020 से मनरेगा के वेतन में रु 20 की बढ़ोत्तरी कर दी जायेगी।
Package For Health Workers Treating Corona Virus कोरोना वायरस का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पैकेज
- कोरोना वायरस का इलाज कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विशेष बीमा योजना जारी की जायेगी।
- सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत 22 लाख कर्मियों को बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- कोरोना वायरस का इलाज करने के दौरान किसी भी स्वास्थ्य कर्मी के साथ दुर्घटना होने पर रु 50 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
Package For Employment Security रोज़गार सुरक्षा के लिए पैकेज
- सौ (100) से कम कर्मचारियों वाले संगठन में कार्यरत सभी रोज़गार कर्मचारी जिनका मासिक वेतन रु 15000 से कम है। उन्हें कोरोना आपदा के दौरान आर्थिक मदद के रूप में उनके मासिक वेतन का 24 % केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।
- आर्थिक सहयोग की यह राशि कर्मचारियों के प्रोविडेंट फण्ड (भविष्य निर्वाह निधि ) खाते में प्रादान की जायेगी।
- नौकरी करने वाले कर्मचारी कोरोना आपदा के दौरान एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड से 75% राशि या तीन महीने का वेतन जो भी कम हो निकाल सकेंगे।
Package For Pension Beneficiaries पेंशन के लाभार्थियों के लिए पैकेज
- वरिष्ट नागरिक पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन के लाभार्थियों को अगले तीन महीने में एक बार रु 1000 अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा।
Package For Self Help Group स्वयं सहायता समूह के लिए पैकेज
स्वयं सहायता समूह के लिए बिना संपत्ति गिरवी रखे ऋण प्राप्त करने की अधिकतम सीमा रु 10 लाख से बढ़ाकर रु 20 लाख कर दी गयी है।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :
केंद्र सरकार की लॉकडाउन राहत योजना
दिल्ली मुख्यमंत्री लॉकडाउन राहत योजना