Name Checking Process In PMAY – Urban List, PMAY – Urban List, प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी लिस्ट में नाम देखिये, Check Name In PMAY – Urban List, Pradhan Mantri Awas Yojana List-2018-19 ,PMAY shahri evam gramin list, Name Checking Process In PMAY – Rural List, PMAY-Rural list mein naam kaise dekhe, प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण लिस्ट, PMAY-ग्रामीण सूचि में नाम देखने की प्रक्रिया
Pradhan Mantri Awas Yojana List-2018-19 प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2018-19
प्रधानमंत्री मोदी का मिशन वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास के तहत शहरी और ग्रामीण नागरिकों के लिए आवास ब्याज सब्सिडी योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के तहत देश के निम्न आय वर्ग, बेघर या कच्चे मकान में निवास करने वाले लोग सब्सिडी दर पर ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए। यदि आपने आवेदन कर दिया है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट नाम देखने की जानकारी।
Name Checking Process In PMAY – Rural List प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण लिस्ट में नाम देखिये
- प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण लिस्ट में नाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में Report विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में High Level physical progress report विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में अपने प्रदेश का नाम, जिले का नाम, ब्लाक का नाम एवं गाँव का नाम चयन करना होगा चयन करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- मैंने प्रदेश -गुजरात , जिला -अहमदाबाद, ब्लाक – धोलका , गाँव – ढोली /धोली का चयन किया है। इसके बाद ढोली/ धोली गाँव के प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण में जिन आवेदकों का लोन पास हो गया है। उन सबका नाम एवं ऋण से सम्बंधित जानकारी खुल गयी है। इस प्रकार आप अपने नाम को प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण लिस्ट में नाम देख सकेंगे।
Name Checking Process In PMAY – Urban List प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी लिस्ट में नाम देखिये
- प्रधानमंत्री आवास योजना -शहरी लिस्ट में नाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
- इस पेज में search beneficiary विकल्प के तहत search by Name विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज में अपने नाम के पहले तीन अक्षर लिखने के बाद show विकल्प पर क्लिक करना होगा।इसके बाद उन अक्षरों से शुरू होने वाले सभी प्रदेशों के शहरी क्षेत्र के नागरिको के नाम की लिस्ट खुल कर आ जायेगी। जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में ऋण के लिए आवेदन किया होगा।
- आपको अपना नाम खोजने के बाद अपने पिता /पति का नाम एवं प्रदेश का देखने के बाद हीं नाम पर क्लिक करना होगा। क्योंकि एक नाम के बहुत से लोग हो सकते है।
- मैं सर्च करते समय saf नाम के पहले तीन अक्षर लिखी थी। फलस्वरूप नाम के पहले अक्षर saf वाले सभी प्रदेश के आवेदकों के नाम खुल गए हैं।
- अब मैं यदि उत्तर प्रदेश के safina नाम पर किल्क करती हूँ। तो अपना मोबाइल नंबर लिखने का विकल्प खुल कर आएगा।
- सही मोबाइल नंबर दर्ज करने पर आप अपने नाम को प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी लिस्ट में देख सकेंगे।
योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये For more information watch YouTube video
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने और अद्यतन की जानकारी
ऑनलाइन चुनाव क्षेत्र बदलकर दीजिये वोट