Post Office PPF Account Scheme, Post Office PPF Account Scheme kya Hai, पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता योजना, Post Office PPF Account kholne ke Liye Documents,Post Office PPF Account Scheme ki Visheshtaye
Table Of Content
Post Office PPF Account Scheme पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता योजना
आज तकनिकी युग में संचार के अनेक माध्यम उपलब्ध हैं। इनमें से सबसे पुराना माध्यम डाक घर है। इसकी उपयोगिता कायम रखने के लिए भारत सरकार द्वारा संचार सेवा के अतिरिक्त बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराये जाने की योजनाओं का संचालन किया गया है। इन्हीं योजनाओं में से एक है पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता योजना। इस योजना के तहत छोटी बचत करके लाखपति बना जा सकता है। योजना का लाभ उठाने के लिए आपका पोस्ट ऑफिस में खाता होना आवश्यक है। आप पोस्ट ऑफिस में खाता न्यनतम रूपए 100 से खोल सकते हैं। पीपीएफ खाते में किये गए निवेश की राशि पर ब्याज अच्छा मिलता है। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली रकम पर टैक्स नहीं लगती है। आप इस योजना को अपने नाबालिग बच्चे के नाम से भी न्यूनतम 15 वर्ष के लिए ले सकते हैं। जिससे उसकी उच्च शिक्षा एवं विवाह का खर्च पूरा किया जा सके। आइये जाने योजना की जानकारी।
Post Office PPF Account Scheme kya Hai पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता योजना क्या है
योजना के तहत यदि आप 20 वर्ष तक प्रतिदिन रूपए 150 यानि मासिक रूपए 4500 पीपीएफ खाते में जमा करते हैं। तो इस जमा राशि पर एवरेज 7. 6 वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होगा। इस हिसाब से 20 वर्ष में आप पीपीएफ खाते में कुल रूपए 10.80 लाख निवेश कर चुकेंगे। आपके निवेश पर 7.6 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त होगी। जो 20 वर्ष बाद रूपए 14.64 हो जायेगी। इस प्रकार आपको रूपए 25.44 की बड़ी रकम प्राप्त होगी। आप इस रकम को अपनी आवश्यकता अनुसार निकाल सकते हैं।आप चाहें तो इसे अगले 5 वर्षों के लिए दो बार योजना के तहत निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पीपीएफ खाता योजना के तहत निवेश की गई राशि के तीन वर्ष पूरा होने पर आप लोन भी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त योजना के तहत प्राप्त होने वाली एकमुश्त राशि पर सरकार द्वारा टैक्स नहीं लिया जाता है।
Post Office PPF Account kholne ke Liye Documents पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता खोलने के लिए दस्तावेज़
- पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र के तौर पर राशन कार्ड /बिजली का बिल।
- पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो।
- खाता खोले के लिए फॉर्म पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होगा।
Post Office PPF Account Scheme ki Visheshtayen पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता योजना की विशेषतायें
- योजना के तहत एक वर्ष में न्यनतम रूपए 500 खाता में जमा करना अनिवार्य होगा। आप इस खाते में एक वर्ष में अधिकतम रूपए 1.50 लाख तक निवेश कर सकते हैं।
- नाबालिग बच्चे के नाम से भी पीपीएफ खाता खोला जा सकता है।
- पीपीएफ खाते में निवेश के 15 वर्ष पूरा होने पर इसे अगले पाँच-पाँच वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद भी यदि आप अपनी पूँजी खाते से नहीं निकालते हैं।तो बचत खाता केअनुसार ब्याज प्राप्त होगा।
- योजना के तहत दो या दो से अधिक लोग मिलकर संयुक्त पीपीएफ खाता भी खुलवा सकते हैं।
- पीपीएफ खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में या बैंक में ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- खाताधारी की मृत्यु होने पर साड़ी रकम उसके द्वारा नामित उत्तराधिकारी को प्रदान कर दिया जाएगा।
- पोस्ट ऑफिस पीपीएफ खाता में जमा की गई राशि टैक्स फ्री होती है। सरकार द्वारा इस सुविधा को उपलब्ध कराने का उद्देश्य छोटे निवेशकों को बचत के लिए प्रोत्साहित करना है।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
सुप्रीम कोर्ट का फैसला- प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की पेंशन में होगी वृद्धि
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2019