Post Office Internet Banking Service ka Prayog kaise kare पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस का प्रयोग कैसे करें

Post Office Internet Banking Service, Post Office Internet Banking Service ka Prayog kaise kare, पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस का प्रयोग कैसे करें, Post Office Internet Banking Service Activation ke liye Documents, Post Office Internet Banking Service ke liye Registration, पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन, Post Office Internet Banking Service ke Labh

POST OFFOICE INTERNET BANKING SERVICE PICS

Table Of Content

Post Office Internet Banking Service ka Prayog kaise kare पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस का प्रयोग कैसे करें

डिज़िटल इंडिया के मुहीम के तहत भारतीय डाक सुविधाओं को भी डिज़िटल किया जा रहा है। अब पोस्ट ऑफिस भी बैंकों में मिलने वाली लगभग सभी सुविधायें अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएगा। भारतीय पोस्ट ऑफिस सुविधा डिजिटलीकरण के क्रम में इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस की शुरुआत दिसम्बर 2018 से की गयी है। केन्द्रीय संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा इंडिया पोस्ट वेबपोर्टल के अंतर्गत इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस को लॉन्च किया गया है। इस सुविधा के तहत एक पोस्ट ऑफिस बचत खाते से दूसरे पोस्ट ऑफिस बचत खाते में पैसा जमा एवं ट्रान्सफर किया जा सकेगा। आइये भारतीय डाक घर इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा की विस्तृत जानकारी।

Post Office Internet Banking Service Activation ke liye Documents पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए दस्तावेज़

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • डाक घर बचत खाते से पैन कार्ड एवं आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है।
  • डाक बचत खाता का एटीएम (ATM) कार्ड होना चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस में एकल /संयुक्त बचत खाता होना चाहिए।
  • पोस्ट ऑफिस खाते से लिंक्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और इमेल आईडी सक्रीय होना चाहिए।


Post Office Internet Banking Service ke liye Registration पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए अपने निकट के डाक घर में जाकर इन्टरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा।
  • फिर फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करने के बाद पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा।
  • इसके बाद आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर /ईमेल आईडी पर इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस सक्रीय होने का एसएमएस (SMS) प्राप्त होगा। इस मेसेज में इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस में लॉग इन करने के लिए यूजर आईडी लिखा होगा। इस आईडी की सहायता से आप इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए लॉग इन कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए भारतीय डाक विभाग वेबपोर्टल लिंक पर क्लिक करिए।
  • अब मेसेज में प्राप्त यूजर आईडी /कस्टमर आईडी को लिखने के बाद Login विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर पासवर्ड डालने का विकल्प आएगा। आपके द्वारा पासवर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा का प्रयोग कर सकेंगे।

Post Office Internet Banking Service ke Labh पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के लाभ

  • पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस के द्वारा आप ऑनलाइन अपने पोस्ट ऑफिस बचत खाते से रेकरिंग डिपाजिट खाता (RD) /आवर्ती जमा खाता और भविष्य निधि खाता (PPF) में पैसा ट्रान्सफर कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग डैशबोर्ड का उपयोग करके आप घर बैठे पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट और भविष्य निधि खाता खोल या बंद भी कर सकेंगे।
  • अपने खाते से सम्बंधित किसी भी प्राकार की जानकारी प्राप्त के लिए टोल फ्री नंबर
    1800-425-2440 पर संपर्क कर सकते हैं।
  • इन्टरनेट बैंकिंग सर्विस से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इस ईमेल आईडी का प्रयोग करिए – dopebanking@indiapost.gov.in

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ई टी मनी एप से म्यूच्यूअल फंड में निवेश की प्रक्रिया

डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म

बिहार के स्टार्टअप योजना में ट्रांसजेंडर स्टार्टअप को मिली मंजूरी

 

Leave a Reply