PM YUVA YOJANA प्रधानमन्त्री युवा योजना

PM YUVA YOJANA, प्रधानमन्त्री युवा योजना , YUVA YOJANA KYA HAI, PM YUVA YOJANA KI PATRTA, PM YUVA YOJANA KA UDDESHYA, युवा योजना में आवेदन, PM YUVA YOJANA MEIN AAVEDAN

pm yuva yojana pics

Table Of Content

PM YUVA YOJANA प्रधानमन्त्री युवा योजना

देश के शिक्षित युवाओं में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग के माध्यम से उद्यमिता का विकास करने हेतु प्रधानमंत्री युवा योजना का संचालन किया गया है। योजना का उद्देश्य तकनिकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को उद्यम के क्षेत्र की जानकारी प्रशिशन एवं ट्रेनिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाकर युवाओं की पहुँच उद्यम के क्षेत्र में मजबूत करना है। इस योजना के तहत सोशल उद्यम के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

युवा योजना को गैर लाभकारी सार्वजानिक लाभ निगम वाधवानी फाउंडेशन, कैलिफ़ोर्निया (USA) के सहयोग से 5 वर्ष की अवधि के लिए लागू किया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन से देश में 5 वषों की अवधि में लगभग 30,000 स्टार्टअप का सृजन होगा। लगभग 7 लाख से अधिक युवा उद्यम के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे। आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

PM YUVA YOJANA KYA HAI प्रधानमन्त्री युवा योजना क्या है

  • पीएम-यूयूवीए योजना के तहत 2200 कॉलेज, 300 स्कूल, 500 आईटीआई और 50 ईडीसी (economics department corporation) के सहयोग से 7 लाख से अधिक युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण और ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जायेगी।
  • योजना के क्रियान्वयन से देश भर में 30,000 स्टार्टअप और लगभग 2,60,000 ऑनलाइन और ऑफलाइन नौकरियों का निर्माण संभव हो सकेगा।
  • इस योजना के संचालन हेतु 8900 उद्यमिता शिक्षक और 10,180 मेंटर को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।
  • योजना से जुड़ी संस्थाओं के नेटवर्क द्वारा देश भर में 1 नेशनल ई-हब, 5 रीजनल ई-हब और 50 नोडल ई -हब का गठन विभिन्न स्तर पर संसाधन प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत नामांकित कॉलेज, स्कूल, आईटीआई और ईडीसी परियोजना के कार्यान्वयन के शाखा के रूप में काम करेंगे।

PM YUVA YOJANA KA UDDESHYA प्रधानमन्त्री युवा योजना का उद्देश्य

  • योजना का उद्देश्य “2021 तक उद्यमिता शिक्षा एवं प्रशिक्षण के द्वारा उद्यमशीलता नेटवर्क में युवाओं के रोज़गार एवं स्वरोजगार की पहुँच को आसान बनाना है।
  • देश की अर्थव्यवस्था के सर्वांगीण विकास के लिए सोशल इंटरप्रेन्योरशि के विकास को भी बढ़ावा देना है।
  • योजना का लक्ष्य युवाओं में स्कूल एवं कॉलेज की शिक्षा के दौरान प्राथमिक चरण से हीं उद्यमशीलता के प्रशिक्षण को उपलब्ध करवाना है।
  • बड़े -बड़े उद्यमियों को उद्यमिता ई-हब से जोड़कर शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु वित्त की व्यवस्था करना एवं युवाओं को उद्यम हेतु प्रेरित करना है।

PM YUVA YOJANA KI PATRTA प्रधानमन्त्री युवा योजना की पात्रता

  • योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18-35 वर्ष होनी चाहिए।
  • SC,ST , पूर्व सैनिक , शारीरिक रूप से विकलांग और महिलाओं के लिए योजना में आवेदन हेतु 10 वर्ष की छूट है।
  • देश के उत्तर -पूर्वी क्षेत्रों के नागरिको के लिए आयु सीमा 18- 40 वर्ष तय की गई है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से रूपए 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक अपने निवास स्थान में कम से कम 3 वर्ष से पूर्व से रहता हो।
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 8 कक्षा पास होना अनिवार्य है।

PM YUVA YOJANA MEIN AAVEDAN प्रधानमन्त्री युवा योजना में आवेदन

आईटीआई, स्कूल,कालेज अथवा शिक्षण संस्थाए  इस योजना से जुड़ने के लिए  पंजीयन हेतु  PM-YUVA YOJANA लिंक का प्रयोग करके पंजीयन  करवा सकती है 

  • इस फॉर्म में माँगी गयी सूचनाएं एवं अपनी पर्सनल डिटेल भरने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
  • योजना के तहत पीएम युवा योजना से जुड़ी संस्थाओं को कोर्स डिटेल एवं छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए  देने के लिए शिक्षक उपलब्ध  करवाया जाएगा इसके अतिरिक्त ऑनलाइन पीएम युवा वेबपोर्टल के डैशबोर्ड से जुड़ने के लिए यूजर आईडी एवं पासवर्ड दिया जाएगा इस यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉग इन करके शैक्षणिक संस्था में योजना के तहत  नामांकित अभ्यर्थी ऑनलाइन स्टडी मटेरियल का लाभ उठा सकेंगे 
  • पीएम युवा योजना के अंतर्गत उद्यमिता की ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यार्थिओं का मूल्यांकन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रयोगात्मक परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा 
  • इसके बाद कोर्स समाप्त होने पर योग्य अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय उद्यमिता संस्थान और लघु व्यवसाय विकास (NIESBUD) की और से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा  

योजना की ज्यादा जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information about scheme watch video.

योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित एड्रेस एवं संपर्क नंबर का प्रयोग करिए :

संपर्क नंबर -1204017095, 1204017096, 1204017097

ईमेल आईडी – info.yuva@pmyuva.org

एड्रेस – National E-Hub, A-23, Sec-62(Institutional Area) , Noida-201309+91

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

बिहार के स्टार्टअप योजना में ट्रांसजेंडर स्टार्टअप को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री प्याज प्रोत्साहन योजना

मोदी सरकार के साथ बिज़नेस का अवसर

Leave a Reply