PM kisan Samman Nidhi Yojana District List,PM kisan Samman Nidhi Yojana LIST-2019, किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट-2019, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट-2019, किसान सम्मान निधि योजना जिलेवार लिस्ट
Table Of Content
PM kisan Samman Nidhi Yojana LIST-2019 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट-2019
देश के सीमांत एवं लघु किसानों को कृषि कार्य में मदद हेतु आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिये प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना को आरम्भ किया गया है। योजना की घोषणा वर्ष 2019 के बजट में की गई थी। योजना के तहत लाभ की पहली किश्त को प्रभावी 1 दिसम्बर 2018 से किया गया है।
योजना के तहत 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि वाले किसानों के बैंक खाते में सरकार की और से वार्षिक रूपए 6000/- ट्रान्सफर किये जाने का निर्धारण किया गया है। ये राशि एक वर्ष में रूपए 2000 /- की तीन किश्तों में यानि चार महीने के अंतराल में पात्र किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रान्सफर कर दी जायेगी। इस योजना से देश भर के 12 करोड़ से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों को वार्षिक रूपए 6000 /- आय प्राप्त होगी।
किसान सम्मान निधि योजना की पहली किश्त 1 दिसम्बर 2018-31 मार्च 2019 अवधि की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 24 फरवरी 2019 को किसानों के बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी गई है। आइये जाने योजना की लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने की जानकारी।
PM kisan Samman Nidhi Yojana District LIST प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिलेवार लिस्ट
- योजना की सूचि में अपना नाम देखने के लिए किसान सम्मान निधि वेब पोर्टल पर क्लिक करना करिए।
- इसके बाद LG Directory विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- फिर गाँव में रहने वाले किसान भाई rural वकल्प पर क्लिक करिये शहर में रहने वाले किसान भाई urban विकल्प का चुनाव करिए।
- इसके बाद Get Data विकल्प पर क्लिक करिए।
- अब अपने प्रदेश के नाम का पर क्लिक करिए। जैसे मैं यहाँ उत्तर प्रदेश पर क्लिक कर रही हूँ
- इस पेज में अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है मैं इलाहाबाद जिले पर क्लिक कर रहीं हूँ।
- अब इलाहाबाद जिले के तहसील /ब्लाक के नाम का चयन करना होगा मैं फूलपुर का चयन कर रहीं हूँ।
- इस प्रकार अपने गाँव के नाम पर क्लिक करने पर लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे अभी ऑनलाइन सूचि में नाम देखने की सभी लिंक एक्टिवेट नहीं हुई है।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना-2019
म.प्र. अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
दोस्तों यदि आपको घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने हे अपने जेब खर्च के लिए तो आप रोजधन एप से जरूर जुड़े, जो की बिलकुल फ्री हे एंड आप उससे पैसे कमा सकते हे – आप इस पोस्ट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हे –
- रोजधन एप ( Rojdhan App ) की पूरी जानकारी – कैसे डाउनलोड करे, पैसे कैसे कमाए , पैसे अपने अकाउंट में कैसे ले
- Download Link : Roz Dhan ऐप डाउनलोड करें ( http://st.dist.rozcloud.com/s/06V9JS )
- RS 25 extra earning ke liye – कूपन कोड – 06V9JS