pm kisan yojana, pm kisan samman nidhi yojana, kisan samman nidhi yojana labharthi sthiti jaanchna, how to check beneficiary status, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9 वीं किश्त, pm kisan samman nidhi yojana account correction, how to correct aadhar failure record, kisan yojana, pradhan mantri yojana, state govt scheme, kendriya yojana
PM Kisan Samman Nidhi 9th Installment Latest Update पीएम किसान सम्मान निधि 9वीं क़िस्त लेटेस्ट अपडेट
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 1 दिसम्बर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गयी थी इस योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को कृषि कार्य में आर्थिक मदद पहुँचाने के उद्देश्य से एक वर्ष में रु 6,000 हज़ार प्रदान किया जाता है आर्थिक मदद की यह रकम रु 2000 की तीन किश्तों में लाभार्थी किसान के बैंक खाते में योजना के तहत हस्तांतरित किया जाती है अभी तक सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों 8 किश्त जारी की जा चुकी है अब अगस्त 2021 में 9वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में जल्द ही आने वाली है
योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अप्रैल 2020 से अभी तक कुल 27 लाख किसानों के बैंक खाते में किश्त का भुगतान फेल हो चुका है इसका कारण बैंक खाते एवं आधार कार्ड के विवरण में अंतर होना /लाभार्थी के नाम गलत अंकित होना/आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर और योजना के डिटेल्स में दर्ज नंबर में अंतर होना आदि में से कोई भी गलती हो सकती है यदि आपके बैंक खाते में भी अभी तक किश्त नहीं पहुँची है तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए लाभार्थी की स्थिति विकल्प की सहायता से जाँच करने पर गलती को सुधार सकते हैं जिससे आपको 9 वीं किश्त का लाभ प्राप्त हो सके आइये जाने बैंक खाते में किश्त न पहुँचने की वजह में कैसे सुधार किया जा सकता है?
How to Check Installment Status किस्त की स्थिति कैसे जाँचे
- किश्त की स्थिति जाँचने के लिए पीएम – किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद किसानों के लिए शीर्षक के अंतर्गत लाभार्थी की स्थिति/beneficiary status विकल्प का चुनाव करना होगा
- इसके बाद नए पेज में आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा
- फिर चुने गए विकल्प के अनुसार नंबर लिखने के बाद get data विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब योजना के तहत आपके बन खाते में जारी की गयी सभी किश्त की जानकारी सामने आ जायेगी
- अब यदि किश्त के आगे waiting for approval by state लिख हो, तो इसका मतलब है कि राज्य सरकार से अनुमति मिलने के बाद बैंक अकाउंट में किश्त की रकम ट्रान्सफर की जायेगी
- यदि स्टेटस में Rft signed by state govt लिखा हो, तो इसका मतलब आपके डेटा की जाँच हो चुकी है अब राज्य सरकार केंद्र सरकार से आपके खाते में किश्त की रकम भेजने का अनुरोध करेगी
- यदि स्टेटस के सामने FTO is generated and payment confirmation is pending लिखा हो, तो इसका मतलब आपके बैंक खाते में किश्त की रकम जल्दी ही ट्रान्सफर कर दी जायेगी
How to Correct Aadhar card failure Record आधार कार्ड फेलियर रिकॉर्ड में सुधार करना
- पीएम – किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद किसान के लिए/ फार्मर्स कार्नर शीर्षक के अंतर्गत Edit Aadhar failure records विकल्प पर करें
- फिर नए पेज में आधार कार्ड नंबर और कैप्चा इमेज लिखने के बाद search विकल्प पर क्लिक करना करें
- अब आधार कार्ड में दिए दर्ज नाम और योजना के फॉर्म में दर्ज नाम में किसी प्रकार का अंतर है, तो सुधार किया जा सकेगा
- आधार कार्ड से सम्बंधित अन्य गलतियाँ होने पर लेखपाल या कृषि कार्यालय से संपर्क करना होगा
- इसके अतिरिक्त आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर में सुधार करने के लिए हेल्पडेस्क/Helpdesk विकल्प पर क्लीक करें
- इसके बाद आधार नंबर /अकाउंट नंबर /मोबाइल नम्बर लिखने के बाद SEARCH विकल्प पर क्लिक करने के बाद गलतियों में सुधार किया जा सकेगा
किसान सम्मान निधि योजना से सम्बंधित समस्या के समाधान लिए नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606, 011-23381092
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य सरकारी योजना पढ़िए होंदी में :
युवा: लेखकों को परामर्श योजना 2021
उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण बिल ड्राफ्ट 2021
मध्य प्रदेश कस्टम प्रोसेसिंग योजना 2021