PETROL PUMP DEALERSHIP AAVEDAN HETU PATRTA, PETROL PUMP DEALERSHIP KE LIYE SHARTEN EVAM DOCUMENTS, PETROL PUMP DEALERSHIP KE LIYE KUL NIVESH, PETROL PUMP DEALERSHIP KE LIYE AAVEDAN
Table Of Content
पेट्रोल पंप डीलरशिप के आवेदन की जानकारी (PETROL PUMP DEALERSHIP KE AAVEDAN KI JAANKARI)
देश भर में निजी क्षेत्र की रिलायंस पेट्रोलीयम और एस्सार ऑइल कंपनियां देश में पेट्रोल एवं डीजल के रिटेल कारोबार को बढ़ाने हेतु पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की योजना पर काम कर रहीं हैं। इन कंपनियों द्वारा देश भर में हज़ारों नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना हैं। इन निजी कंपनियों के अतिरिक्त सरकारी पेट्रोल की कंपनी हिदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑइल द्वारा भी पेट्रोल पंप डीलरशिप हेतु आवेदन आमंत्रित करने की योजना है। यदि आप भी पेट्रोल पंप खोलने की योजना बना रहे हैं, तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से इन कंपनियों के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की जानकारी।
पेट्रोल पंप डीलरशिप के आवेदन हेतु पात्रता (PETROL PUMP DEALERSHIP AAVEDAN HETU PATRTA)
- भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
- आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होना आवश्यक है।
- ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पम्प खोलने के लिए एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 10 वीं पास होना आवश्यक है और सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 12 वीं पास होना आवश्यक है।
- पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए शहरी क्षेत्र के आवेदकों को स्नातक पास होना आवश्यक है।
- स्वतंत्रता सेनानी के लिए शैक्षिक योग्यता की सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
पेट्रोल पम्प डीलरशिप के लिए शर्तें एवं दस्तावेज़ (PETROL PUMP DEALERSHIP KE LIYE SHARTEN EVAM DOCUMENTS)
- स्टेट या नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए 1200 वर्ग मीटर या 1600 वर्ग मीटर भूमि होनी चाहिए।
- शहर में खोलने के लिए कम से कम 800 वर्ग मीटर भूमि होना आवश्यक है।
- भूमि आवेदक या आवेदक के परिवार के किसी सदस्य के नाम कानूनी तौर पर होनी चाहिए या लीज पर होनी चाहिए।
- भूमि कृषि क्षेत्र से दूर होना आवश्यक है।
- पेट्रोल पंप खोलने के लिए चयनित जगह पर यातायात, बिजली और पानी की सुलभ स्थाई व्यवस्था होना आवश्यक है।
दस्तावेज़ :
- भूमि का दस्तावेज या लीज एग्रीमेंट सम्बंधित दस्तावेज़।
- भूमि का नक्शा पास होने सम्बन्धी दस्तावेज़।
- आवेदक के नाम पर जमीन न होने की दशा में भूमि के मालिक का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आधार कार्ड।
पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए कुल निवेश (PETROL PUMP DEALERSHIP KE LIYE KUL NIVESH)
- भूमि का खर्च छोड़कर डीलरशिप लेने में निवेश लगभग 15 से 20 लाख रूपए आ जाता है।
- भूमि का की कीमत जगह एवं प्रदेश में जमीन की कीमत पर निर्भर करेगी।
पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिए आवेदन (PETROL PUMP DEALERSHIP KE LIYE AAVEDAN)
- सरकारी पेट्रोलियम कोम्पन्य्याँ हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑइल एवं भारत पेट्रोलियम तथा निजी पेट्रोलियम कंपनी रिलायंस पेट्रोलियम और एस्सार पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पम्प डीलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए इन कंपनियों के वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेब पोर्टल पर दिए विकल्प रजिस्टर पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम , ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर एवं पैन कार्ड नंबर लिखने के बाद सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के द्वारा वेब पोर्टल पर अकाउंट बनाने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
- लॉग इन करने के बाद डीलरशिप /फ्रंचाइजी लेने के लिए आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा, उसमें माँगी गयी सूचनाएं भरने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आगे की कार्यवाही लाइसेंस प्रदान के लिए कंपनी द्वारा आपके ईमेल आईडी एवं फ़ोन नंबर के माध्यम से आप से संपर्क किया जाएगा। लाइसेंस प्राप्त होने पर आप पेट्रोल पम्प बनवाने की प्रक्रिया आरम्भ कर सकेंगे।
रिलायंस पेट्रोलियम डीलरशिप के लिए आवेदन हेतु लिंक का प्रयोग करिए।
एस्सार पेट्रोलियम डीलरशिप के आवेदन के लिए nayaraenergy.com लिंक का प्रयोग करिए।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम डीलरशिप के आवेदन के लिए HP RETAIL लिंक का प्रयोग करिए।
इंडियन ऑइल डीलरशिप की जानकारी के लिए INDIAN OIL एवं डीलरशिप आवेदन की जानकारी के लिए लिंक का प्रयोग करिए।
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
केंद्र सरकार की अटल भूजल योजना -2018
रीजनल कनेक्टिविटी योजना, मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़ स्मार्ट फ़ोन वितरण योजना