Online Tutoring Job ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब

Tutoring Job, Online Tutoring Job,ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब, Online Tutoring Job application, Tutoring Job website, register online for tutor job,Skill For Online Tutoring Job, Income From Online Tutoring Job, online job option, online job kaise kare, online kaise kamaye

 

Table Of Content

online tution job pics

Online Tutoring Job ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब

डिज़िटल इंडिया के दौर में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद हैं। उनमें से एक है ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब। आप अपने खाली समय का सदुपयोग करके प्रति घंटे के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन कई वेबसाइट हैं। जैसे – Myprivatetutor.com, tutorindia.net, vedantu.com, tutor.com आदि।  जिस पर रजिस्टर करके ऑनलाइन पढ़ाया जा सकता है। ऑनलाइन ट्यूशन जॉब के लिए न्यूनतम  ग्रेजुएट की डिग्री होना आवश्यक है। यदि आपके पास हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त जर्मन,फ्रेंच आदि भाषा में विशेषज्ञता है। तो आप देश में हीं नहीं विदेश के बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। विदेशों में प्राइवेट ट्यूशन लेना महँगा होता है। जिसके कारण ऑनलाइन ट्यूशन की माँग ज्यादा है। अब अपने देश में भी ऑनलाइन ट्यूशन का चलन बढ़ता जा रहा है। विभन्न कोचिंग इंस्टिट्यूट ऑनलाइन क्लास भी देते हैं। यदि आप भी अपने खाली समय में ऑनलाइन ट्यूशन से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन ट्यूशन जॉब के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?

Skill For Online Tutoring Job  ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब के लिए स्किल 

  • किसी विषय में विशेषज्ञता होना चाहिए।
  • ग्रेजुएट /मास्टर्स/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
  •  लाइव ट्यूशन के लिए विडियो कालिंग करना आना चाहिए।
  • टीचिंग के क्षेत्र में अनुभव होने पर ऑनलाइन ट्यूशन के लिए सलेक्शन में वरीयता दी जायेगी।
  • कंप्यूटर और हाई स्पीड इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

Income From Online Tutoring Job  ऑनलाइन ट्यूटरिंग जॉब से आमदनी 

ऑनलाइन ट्यूशन जॉब से आमदनी आप किस कक्षा के बच्चो को पढ़ा रहें हैं, कितने घंटे पढ़ाते हैं, आपकी शैक्षिक योग्यता और आपका टीचिंग के क्षेत्र में अनुभव आदि पर निर्भर करता हैं। यदि आप प्रोफेशनल कोर्स का ट्यूशन देते हैं। तो महीने में रु 25000 या इससे अधिक भी कमा सकते हैं।

ऑनलाइन ट्यूशन जॉब के लिए कई प्लेटफार्म उपलब्ध हैं तो आइये जाने  tutor.com पर रजिस्टर करने की जानकारी :

Online Register For Tution Job  ऑनलाइन ट्यूशन जॉब के लिए रजिस्टर करना 

  • tutor.com पर रजिस्टर करने के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
  • अब apply now विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर new user विकल्प के अंतर्गत create account पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ईमेल आईडी लिखने के बाद पासवर्ड बनाना होगा। फिर अपना पूरा नाम लिखने के बाद create account विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर sign in करने का लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ऑनलाइन टेस्ट देना होगा। इसके बाद सेलेक्ट होने पर आप पढ़ाना शुरू कर पायेंगे।
  • इसी प्रकार आप अन्य ऑनलाइन ट्यूशन वेबसाइट पर रजिस्टर करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे

शॉप 101 ऐप से ऑनलाइन कैसे कमाएं

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाये

 

 

 

 

 

Leave a Reply