Online Register Name and Update Information In Voter List मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने और अद्यतन की जानकारी

Online Register Name and Update Information In Voter List, Document to register name in voter list, Register name in voter list,वोटर आईडी कार्ड में में दर्ज सूचनाओं में सुधार हेतु आवेदन, मतदाता सूचि में नाम रजिस्टर करना,  Application For Correction In Voter ID Card

VOTER CARD MEIN SUDHAR PICS

Table Of Content

Online Register Name and Update Information In Voter List मतदाता सूची में ऑनलाइन नाम दर्ज करवाने और अद्यतन की जानकारी

जिटल इंडिया के दौर में आप घर बैठे मतदाता सूचि में अपना नाम रजिस्टर करवाया जा सकता है।  इसके अतिरिक्त यदि किसी सूचना को वोटर आईडी कार्ड में बदलना चाहते हैं। तो ये सुविधा भी ऑनलाइन राष्ट्रिय मतदाता पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके लिए आपको किसी कार्यालय की चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं हैं। यदि आपका नाम मतदाता सूचि में नहीं है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन भारतीय निर्वाचन आयोग या नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित किसी भी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए आप NVSP वेबपोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 में कुछ दिन हीं रह गए हैं। अतः एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाने के लिए अपना मतदान करना आवश्यक है। इसके लिए आपका वोटर आईडी कार्ड अपडेट होना आवश्यक है। यदि आप नए मतदाता सूचि में शामिल होना चाहते हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जाने मतदाता सूचि 2019 में अपना नाम शामिल करने एवं किसी भी प्रकार का सुधार मतदाता पहचान पत्र में करने की जानकारी।डि

Document to register name in voter list  मतदाता सूचि में नाम रजिस्टर करने के लिए दस्तावेज़ 

  • आयु प्रमाण पत्र के तौर पर हाईस्कूल का मार्कशीट / नगर निगम से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र /आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस।
  • निवास प्रमाण पत्र के तौर पर बैंक /पोस्ट ऑफिस पासबुक की पहले पेज की फोटोकॉपी /बिजली का बिल /घर के किराए का बिल।
  • यदि किसी का घर नहीं है। तो प्लेटफार्म या सड़क जहाँ पर भी रात में सोता हो उसका पता देना होगा।
  • यदि कोई अनाथ है ऐसी दशा में जन्म प्रमाण पत्र के रूप में अनाथ आश्रम की संचालिका /संचालक द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र मान्य होगा।
  • रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो।

Register name in voter list  मतदाता सूचि में नाम रजिस्टर करना। 

  • इस पेज में फॉर्म 6 विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस फॉर्म को भरने के लिए हिंदी /इंग्लिश /मलयालम तीन भाषाओ का विकल्प मौजूद है। आप फॉर्म के ऊपर दिए हुए लैंग्वेज विकल्प में अपनी मनपसंद भाषा के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • फॉर्म में दिए गए तारांकन वाले विकल्प भरना अनिवार्य होगा।
  • अपना स्थायी पता के अलावा आप वर्तमान में जहाँ रह रहे हो उस पता को भी लिखना अनिवार्य होगा।
  • फिर आयु प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद दिये हुए कोड को लिखने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रिफरेन्स नम्बर प्राप्त होगा जिसको आप सुरक्षित रखना होगा। इस नंबर द्वारा आप अपना नाम मतदाता सूचि दर्ज होने की स्थिति का पता लगा सकेंगे।

मतदाता सूचि में अपना नाम दर्ज होने की स्थिति जानने के लिए TRACK APPLICATION STATUS लिंक पर क्लिक करिए।

वोटर आईडी कार्ड में में दर्ज सूचनाओं में सुधार हेतु आवेदन  Application For Correction In Voter ID Card

  • इसके लिए NVSP  लिंक पर क्लिक करके फॉर्म 8 विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

  • इस फॉर्म में सुधार की जाने वाली सूचना के विकल्प का चयन करना होगा। फिर उसके नीचे दिए विकल्प सही सूचना लिखना होगा।
  • साड़ी आवश्यक सूचना भरने के बाद अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लिखना होगा।
  • इसके बाद दिया हुए कोड को लिखने के बाद भेजे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर करेक्शन होने की प्रक्रिया पूर्ण होने का मेसेज प्राप्त हो जाएगा।
  • आप अपना करेक्शन किये हुए वोटर आईडी को ऑनलाइन प्रिंट भी कर सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ऑनलाइन आरक्षित रेल टिकेट में अपना नाम कैसे बदले

ऑनलाइन चुनाव क्षेत्र बदलकर दीजिये वोट

 म.प्र. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया 2018-19

Leave a Reply