Process Of Investing IN Mutual Fund From ET Money App ई टी मनी एप से म्यूच्यूअल फंड में निवेश की प्रक्रिया

Online Investment in Mutual Funds म्यूचुअल फंड में निवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया, f Investing IN Mutual Fund From ET Money App, ई टी मनी एप से म्यूच्यूअल फंड में निवेश, KYC Details And Verification Process ,Mutual Fund Buy karna म्यूचुअल फंड खरीदना

Table Of Content

Process Of Investing IN Mutual Fund From ET Money App ई टी मनी एप से म्यूच्यूअल फंड में निवेश की प्रक्रिया

अब आप घर बैठे कभी भी कहीं से भी म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट मोबाइल एप के जरिये खुद कर सकते हैं। इसके लिए कई सारे मनी एप के विकल्प मौजूद हैं। जैसे -पेटीएम मनी एप, ग्रो मनी एप, भरोसा एडवाइजर एप , ई टी मनी एप आदि।

ये एप्स म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम के प्रोडक्ट को खरीदने एवं शेयर में इन्वेस्ट करने के एक प्लेटफार्म का काम करतीं हैं। जो निवेशक को खरीदने एवं निवेश की सुविधा उपलब्ध कराने के बदले कमीशन लेती हैं। कमीशन की राशि खरीदे गए प्रोडक्ट की वैल्यू का लगभग 1.5% होती है।

किन्तु ई टी मनी एप के प्लेटफार्म के द्वारा म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने कोई कमीशन निवेशक को नहीं देना होता है। इसके अतिरिक्त इस इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म पर आपको 1000 म्यूच्यूअल फंड्स के प्रोडक्ट्स में चुनाव करने का विकल्प प्राप्त होता है। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से ET Money App से म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम में इन्वेस्टमेंट की प्रक्रिया।

KYC Details And Verification Process केवाईसी डिटेल्स और सत्यापन की प्रक्रिया

  • इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ET MONEY APP डाउनलोड करना होगा।
  • फिर इस एप में साइन इन करने के द्वारा इस निवेश प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम में निवेश के लिए kyc की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अब Free Forever account विकल्प पर क्लिक करिए ।
  • इस पेज में open investment A/C विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में अपना पैन कार्ड नंबर लिखने के बाद NEXT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में KYC डिटेल्स लिखने के बाद NEXT विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में Allow Access विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब सेल्फी लेने के बाद got it विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस पेज में एड्रेस प्रूफ के लिए किसी एक डॉक्यूमेंट का चयन करना होगा। आधार कार्ड का चयन करिए। फिर done विकल्प पर क्लिक करिए ।
  • अब got it विकल्प पर क्लिक करने पर चुने हुए डॉक्यूमेंट की फोटो मोबाइल कैमरा से खींचिए। इसके बाद आधार कार्ड के backसाइड का फोटो खीचने के लिए got it विकल्प पर क्लिक कर के फोटो खींचिए। और टिक के निशान पर क्लिक करिए।
  • अब आधार कार्ड के फ्रंट साइड को को पकड़ कर चेहरा पूरा नज़र आये ऐसा सेल्फी लेने जैसे पोस्चर में मोबाइल को रखिये। ध्यान रहे की मोबाइल स्क्रीन पर बने एप के पिक्चर फ्रेम में आपका चेहरा और आधार कार्ड दोनों फिट होता हो।
  • फिर फोटो क्लीक करने के बाद done विकल्प पर क्लिक करिए।
  • अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर फिंगर से अपना सिग्नेचर करना होगा। इसके बाद got it विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में जन्म तिथि , बैंक अकाउंट नंबर ,इफ्स्क कोड लिखने के बाद नॉमिनी डिक्लेअर विकल्प पर टिक करना है। फिर नॉमिनी का नाम , उम्र एवं रिलेशन विकल्प पर क्लिक करने के बाद next विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में डिक्लेरेशन पर टिक करने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें क्रिएट माय इन्वेस्टमेंट अकाउंट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप ऑनलाइन म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश ET MONEY APP के प्लेटफार्म पर बने अकाउंट के जरिये शुरू कर सकेंगे।

Mutual Fund Buy karna म्यूचुअल फंड खरीदना

म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम खरीदने से पहले आपको तय करना होगा कि किस प्रकार के स्कीम में निवेश करना चाहते हैं। इसके लिए इस एप में दो विकल्प Smart Deposit और Direct Mutual Funds में से किसी एक का चुनाव करना होगा।

  • स्मार्ट डिपाजिट विकल्प का चुनाव करने पर आपको लिक्विड म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम के विकल्प की लिस्ट प्राप्त होगी।
  • डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड्स विकल्प का चुनाव करने पर फंड्स स्कीम की लिस्ट खुल कर आ जायेगी।

  • इस पेज में find mutual funds to buy विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस पेज के नीचे दिए विकल्प view all categories पर क्लिक करने अभी प्रकार के फंड्स के विकल्पों में से चुनाव कर सकेंगे यदि आप sip starting Rs 100 विकल्प का चुनाव करते हैं
  • अब यदि आप reliance small cap fund direct growth स्कीम के विकल्प का चयन करते हैं तो इसके बाद जितने महीने /वर्ष के लिए चुने हुए स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करना है उसका चुनाव करना होगा
  • जितने रूपए का इन्वेस्टमेंट करना है उसका चयन करना होगा। फिर जिस डेट पर आप अपने बैंक अकाउंट में से पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं। उसका चयन करना होगा।
  • अब आपके द्वारा चुने गए फंड स्कीम में फिक्स्ड अमाउंट का इन्वेस्टमेंट आपके बैंक अकाउंट से ऑटोस्वीप होता रहेगा।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

10 करोड़ के मालिक बनने के लिए म्युचुअल फण्ड एसआईपी में करिए निवेश

इनकम टैक्स के नए नियम-2018-19

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की फ्रेंचाइजी से कमाने का अवसर

Leave a Reply