Online Pan Card mein Address Correction karna ऑनलाइन पैन कार्ड में एड्रेस सुधार करना

Online Pan Card mein Address Correction Process ऑनलाइन पैन कार्ड में एड्रेस सुधार की प्रक्रिया, Pan Card Address Correction , पैन कार्ड में एड्रेस सुधार करना,
पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस, online Pan Card Address Correction status

Table Of Content

Online Pan Card mein Address Correction karna ऑनलाइन पैन कार्ड में एड्रेस सुधार करना

पैन कार्ड नंबर आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह दस अंकों का अल्फ़ान्युमरिक नंबर होता है। जो नाग्क्रिकों के पहचान पत्र के रूप में मान्य होता है। आयकर रिटर्न भरने के लिए यह एक आवश्यक दस्तावेज़ है। इसमें लिखी गई पर्सनल डिटेल यदि गलत हो जाय तो उसमें सुधार करने की जिम्मेदारी आयकर विभाग द्वारा NSDL (नेशनल सिक्यूरिटी डिपाजिटरी लिमिटेड) दिया गया है। यदि आपके पैन कार्ड में लिखा एड्रेस किन्हीं कारणों से बदल गया है। तो एड्रेस में सुधार करने के लिए आप online services nsdl.com पर जाकर इसमें सुधार ऑनलाइन कर सकते हैं। तो आइये जाने इस लेख के माध्यम से पैन कार्ड में एड्रेस चेंज करने की जानकारी।

Online Pan Card mein Address Correction Process ऑनलाइन पैन कार्ड में एड्रेस सुधार करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन पैन कार्ड में एड्रेस सुधार करने के लिए क्लिक करिए online services NSDL
  • इस पेज में एप्लीकेशन टाइप विकल्प के अंतर्गत change or correction in existing PAN data विकल्प एवं कैटगरी के अंतर्गत Individual विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद अपना नाम ,जन्म तिथि , ईमेल आईडी, पैन कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पैन कार्ड नंबर लिखने के बाद yes विकल्प पर टिक करिए और कैप्त्चा कोड लिखने के बाद submit विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में continue with Pan application form विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में दूसरे विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में save draft विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज में अपना नया एड्रेस लिखने के बाद अपने एड्रेस प्रूफ से सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।
  • इस पेज में प्रूफ आफ आइडेंटिटी , प्रूफ ऑफ़ एड्रेस , प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ में आधार कार्ड का चयन कर सकते हैं एवं प्रूफ ऑफ़ पैन में अपने पैन कार्ड का चयन करिए। इसके बाद डिक्लेरेशन विकल्प के सामने अपना नाम लिखना है। अपने कंप्यूटर में सेव्ड फोटो एवं डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करने के बाद अपने आधार एवं पैन कार्ड जो अपने प्रूफ के रूप में चयन किया है। उसका पीडीएफ फाइल फॉर्मेट अपलोड करने के बाद submit विकल्प का चयन करिए ।
  • इसके बाद डिक्लेरेशन फॉर्म भरने के बाद proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस पेज में ऑनलाइन पेमेंट विकल्प पर क्लिक करना है आप चाहे तो डिमांड ड्राफ्ट पर भी क्लिक कर सकते है।
  • आपको पैन कार्ड करेक्शन फीस रूपए 115.90 या रूपए 120 इन्टरनेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट से पेमेंट करना होगा। इस पेज में डेबिट कार्ड डिटेल्स लिखने के बाद make payment विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी दर्ज किये हुए एड्रेस पर डाक के माध्यम से 15 दिनों के अन्दर अपडेटेड पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

अपने पैन कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन जानने के लिए PAN CARD STATUS लिंक का प्रयोग करिये।

  • इस पेज में एप्लीकेशन टाइप में CHANGE REQUEST विकल्प पर क्लिक करिए।
  • फिर फॉर्म भरने के दौरान अपने ईमेल आईडी पर प्राप्त एकनॉलेजमेंट नंबर को लिखने के बाद सिक्यूरिटी कोड लिखने के बाद SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा।

योजना की अधिक जानकारी यूट्यूब विडियो में देखिये  For more information watch YouTube video.

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न भरना

बैंक खाते से पैन कार्ड लिंक करना

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना

Leave a Reply