Online Appointment Booking For Aadhar Card Update आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग

Aadhar Card, aadhar Update,  aadhar update Online Appointment Booking, आधार अपडेटऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग,Online Appointment Booking process, kendriya yojana, uidai web portal, aadhar biometric update, aadhaar demographic detail update, aadhar update center,

online aadhaar appointment pics

Table Of Content

Online Appointment Booking For Aadhar Card Update आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग

दोस्तों मार्च 2018 से आधार कार्ड में नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,लिंग में ऑनलाइन सुधार करने की सुविधा बंद कर दी गई है। अब केवल एड्रेस अपडेट ऑनलाइन किया जा सकता है।   यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से जन सेवा केन्द्रों पर भी आधार कार्ड एनरोलमेंट एवं आधार कार्ड अपडेट के कार्य को बंद कर दिया गया है। अब आधार कार्ड बनवाने एवं अपडेट करवाने के लिए बैंक या परमानेंट एनरोलमेंट सेण्टर (PEC) पर जाना होता है। किन्तु ऑनलाइन अपने निकट के परमानेंट आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आधार एनरोलमेंट या अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किये जाने की सुविधा उपलब्ध है। फिरहाल अभी तक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग की सुविधा देश के 53 शहरों में उपलब्ध है।

इसके अतिरिक्त आधार कार्ड में डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक सुधार करवाने के लिए अब सेण्टर के कर्मचारियों को रु 50 का शुल्क देना होगा। किन्तु बच्चे के आधार कार्ड में अनिवार्य (Mandatory) बदलाव (अर्थात बच्चे के 5 वर्ष पूरा होने एवं फिर 15 वर्ष पूरा होने पर आधार कार्ड अपडेट करवाना अनिवार्य होता है) करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अतिरिक्त नया आधार कार्ड बनवाने के लिए भी आधार एनरोलमेंट सेण्टर पर कोई शुल्क नहीं देना होता है।

यदि आपके शहर में आधार परमानेंट एनरोलमेंट सेण्टर पर अपॉइंटमेंट की सुविधा उपलब्ध है। तो आपको घंटों आधार अपडेट करवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। तो आइये जाने आधार कार्ड अपडेट या एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कैसे किया जा सकता है?

Aadhaar update Appointment Booking Process आधार अपडेट अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रक्रिया

  • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग करने के लिए uidai web Portal लिंक पर क्लिक करिए।

  • इस पेज में my aadhaar विकल्प के अंतर्गत  book an appointment विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में अपने शहर का चयन करना होगा इसके बाद proceed to book appointment विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं कैप्चा कोड लिखने के बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त  otp लिखना होगा।
  • फिर submit otp & proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद update या new enrolment विकल्प में से एक का चुनाव करना होगा।
  • फिर दूसरे पेज में आधार कार्ड नम्बर लिखने के बाद आधार कार्ड में अपडेट करने के विकल्प जैसे – नाम, पता, लिंग आदि में से एक  का चयन करना होगा।
  • इसके बाद यदि ईमेल आईडी में सुधार करना है तो आधार कार्ड में लिखे ईमेल आईडी को लिखना होगा।
  • फिर submit विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर जो पेज खुलेगा उसमें अपॉइंटमेंट बुकिंग आईडी लिखा होगा।
  • फिर book appointment विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में शहर का नाम लिखने के बाद get details विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एनरोलमेंट सेण्टर का एड्रेस लिख कर आ जाएगा।
  • इसके बाद book appointment विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में समय और तारीख का चयन करना होगा।

  • अब इस पेज में confirm विकल्प पर क्लिक करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

फ्री एंड स्टाइपेंड कोचिंग फॉर एससी/एसटी

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण पर ब्याज सब्सिडी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Leave a Reply