National Apprenticeship Training Scheme (NATS) राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना

NATS, National Apprenticeship Training Scheme, राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना,NATS Eligibility,National Apprenticeship Training Documents,National Apprenticeship Training Benefit,National Apprenticeship Training Scheme Registration   राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना आवेदन, kendriya yojana, modi yojana, central govt scheme, Apprenticeship Training Scheme, yuva yojana, skill development yojana,सशक्त युवा सशक्त भारत abhiyan, sashakt yuva sashakt bharat mission

nats scheme pics

Table Of Content

National Apprenticeship Training Scheme (NATS) राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना

मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रिय कौशल विकास और उद्यमिता निति 2015 के अंतर्गत राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है। इस योजना का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कौशल विकास की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाना है। जिससे देश में कुशल मानव शक्ति तैयार करना है। योजना के तहत उद्योग आधारित प्रशिक्षण विभिन्न संगठनों द्वारा प्रशिक्षुओं को उनके कार्यस्थल पर हीं दिया जाएगा। ट्रेनिंग एक वर्ष की होगी। ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षुओं को वजीफा भी दिया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षु को दिए जाने वाले वजीफा का 25% नियोक्ताओं को सीधे केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। नियोक्ताओं को प्रशिक्षुओं को जोड़ने के लिए प्रोत्साहन राशि देने वाली देश की यह पहली योजना है। सशक्त युवा सशक्त भारत अभियान के अंतर्गत वर्ष 2019-20 तक 50 लाख प्रशिशु को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रशिशु एवं नियोक्ताओं को ऑनलाइन नेशनलअप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। ऑनलाइन नियोक्ता और प्रशिक्षु अनुबंध (एग्रीमेंट), प्रशिक्षु को वजीफा और नियोक्ताओं को केंद्र सरकार द्वारा भुगतान जैसे सभी कार्य ऑनलाइन किये जायेंगे। नियोक्ताओं को शिक्षुता पोर्टल पर पंजीकरण के लिए टिन/टैन और पीएफ /ईएसआईसी (एम्प्लोयी स्टेट इंश्योरंस कारपोरेशन ) /लिन (लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर) में से कोई एक नंबर होना आवश्यक होगा। यदि आप भी डिप्लोमा या प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं और योजना के तहत अपरेंटिसशिप करना चाहते हैं। तो आइये जाने योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी।

National Apprenticeship Training Eligibility  राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण की पात्रता

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक डिप्लोमा डिग्री /प्रोफेशनल कोर्स में बैचलर डिग्री या मास्टर्स डिग्री होल्डर होना चाहिए।

National Apprenticeship Training Documents  राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • पर्सनल मोबाइल नंबर
  • आवेदक के नाम का बैंक बचत खाता
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र

National Apprenticeship Training Benefit  राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण के लाभ

  • योजना के तहत एक वर्ष की अपरेंटिसशिप पूरा करने पर भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • देश भर में नौकरी के लिए कार्य अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में मान्य होगा।
  • ऑनलाइन सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करने पर इस प्रमाण पत्र को कार्यानुभव प्रमाण पत्र के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा।
  • योजना के तहत प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण केंद्र सरकार,राज्य सरकार और निजी क्षेत्र के सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधा युक्त संस्थानों में प्रदान किया जाता है।

National Apprenticeship Training Scheme Registration   राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना पंजीकरण

  • योजना में पंजीकरण के लिए  पोर्टल लिंक पर राष्ट्रिय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (NATS) पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर रजिस्टर करें विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी सूचनाएं भरने के बाद मोबाइल नंबर लिखना होगा। फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी का मेसेज प्राप्त होगा।
  • ओटीपी लिखने के बाद पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा।
  • फिर आपके नाम से डैशबोर्ड खुल कर आ जाएगा।
  • आपको अपना रिज्यूम अपलोड करना होगा और सभी आवश्यक  दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

योजना से सम्बंधित सहायता प्राप्त करने के लिए Contact us लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

जीरो एफआईआर क्या है

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2019-20

जीएसटी सुविधा केंद्र आवेदन कैसे करे

 

Leave a Reply