Namo E- Tablet Scheme 2021 नमो ई-टेबलेट योजना 2021

नमो ई -टेबलेट योजना, गुजरात नमो ई -टेबलेट योजना 2021, namo e-tablet scheme, namo e-tablet scheme eligibility, namo e-tablet scheme documents, namo e- tablet features, namo e-tablet scheme application process, namo e-tablet scheme aavedan process, gujarat govt scheme, mukhyamantri scheme, e-tablet scheme

 namo e-tablet pics

Table Of Content

Namo E- Tablet Scheme 2021 नमो ई-टेबलेट योजना 2021

प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने के उद्देश्य से नमो ई -डिजिटल टेबलेट योजना शुरू की गयी है। इस योजना को गुजरात राज्य के कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा नमो ई -टेबलेट योजना की घोषणा वर्ष 2017 में की गयी थी। गुजरात के कालेज विद्यार्थियों को ई – टेबलेट का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल 1000 रुपये जमा करना होगा। केवल एक हज़ार रूपये में विद्यार्थयों को लगभग  रूपये 8000-9000 की मार्किट प्राइस वाले ई -टेबलेट का लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के तहत वितरित किये जाने वाले टेबलेट Acer और Lenovo कंपनी के होंगे। नमो ई -टेबलेट योजना के लिए रु 200 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है इस योजना से गुजरात राज्य के 3 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

Namo E- Tablet Scheme ka Uddeshya नमो ई-टेबलेट योजना का उद्देश्य 

ई -टेबलेट योजना का उद्देश्य कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। राज्य के गरीब परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए विषय सामग्री को ऑनलाइन घर बैठे उपलब्ध करवाना है। जिससे उन्हें ऑनलाइन फ्री कोर्सेज का अभ्यास करने में मदद मिल सके। इसके अतिरिक्त ई – टेबलेट  योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी कालेज में प्रवेश पाने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

Namo E- Tablet Scheme Eligibility  नमो ई-टेबलेट योजना की पात्रता 

  • गुजरात राज्य के मूल निवासी विद्यार्थी।
  • गुजरात राज्य मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान और गुजरात बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल से 12 वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी।
  • स्नातक के पहले वर्ष में कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी हीं इस योजना के पात्र माने जायेंगे।
  • 12 वीं कक्षा पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी भी योजना के पात्र होंगे।
  • जिन विद्यार्थीयों के परिवार की वार्षिक आय रु 1 लाख से कम होगी उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Namo E- Tablet Scheme Documents  नमो ई-टेबलेट योजना डाक्यूमेंट्स 

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12 वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र
  • कॉलेज/पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र

Namo E- Tablet Features  नमो ई-टेबलेट की विशेषताएं 

टेबलेट लेनोवो/एसर ब्रांड की वितरित की जायेगी। नमो ई -टेबलेट योजना के तहत वितरित की जाने वाली टेबलेट में निम्नलिखित फीचर होंगे :

  • 7 इंच एचडी/HD डिस्प्ले
  • Quad core processor 1.3 Ghz
  • Ram 2 GB
  • 16 GB internal/ 64 GB expandable micro SD
  • 3450 mAh battery
  • weight 350 grams
  • 4G MICRO SINGLE  SIM(LTE) (voice calling)
  • 5 MP rear Camera and 2 MP Front
  • Android 7.0 (Nougat)

Namo E- Tablet Scheme Application Process  नमो ई-टेबलेट योजना आवेदन प्रक्रिया 

योजना के तहत ई -टेबलेट का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र विद्यार्थियों को रु 1000 कालेज/पॉलिटेक्निक में के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के बाद अपने कालेज में जमा करना होगा। इसके बाद कालेज के माध्यम से नमो  ई -टेबलेट योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

नमो ई-टेबलेट योजना आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

नमो ई-टेबलेट योजना की जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

गन्ना किसान सब्सिडी योजना 2020-21

हिमाचल सौर सिंचाई सब्सिडी योजना 2020

प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव योजना

 

 

 

 

 

Leave a Reply