swarojrag yojana 12019,kamalnath cm yojgar scheme, swarojgar yojana ke liye apply kare, swarojgar yojana form, mp rojgar yojana online, swarojgar yojana mp, shivraj rojgar yojana, swarojgar yojana online, swarojgar yojana form bhare, स्वरोजगार योजना , मुख्यमंत्री लोन योजना , स्वरोजगार योजना से लोन कैसे ले , मुख्यमंत्री योजना , स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन , शिवराज सिंह योजना , मुख्यमंत्री लोन मेला , documents for swarojgar yojana, swarojgar yojana me kya kya pramanpatra, swarojgar yojana loan subsidy, swarojgar yojana interest rates .
Table Of Content
Mukhyamantri Yuwa Swarojgar Yojna मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना (MMYSY)
Latest Update : Updated on March 2023
(MMYSY) के माध्यम से युवाओं को स्वयं के उद्योग-व्यवसाय शुरू करने में सहायता होगी और इसमें सूक्ष्म और लघु उद्योगों को चलाने के लिए बैंक से बिना गारंटी के रूपए उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया ( Mukhyamantri Suwarojgaar Yojna ) यह एक वित्तीय सहायता योजना है।
इस योजना को ( Mukhyamantri Ji )ने 1 अगस्त 2014 को शुरू किया था तथा नवंबर २०१७ को इसके नियमो में बदलाव किया गया जो की हमने इस पोस्ट में पूरे डिटेल्स में बताया हुआ हे ! इस योजना के तहत आप अपनी राज्य सरकार से मार्जिन मनी सहायता, ब्याज सब्सिडी , ऋण गारंटी इन सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा |इस योजना का मुख्य उद्देश्य collateral security की आवश्यकता के बिना राज्यों में उद्यमिता और (entrepreneurship )स्वरोजगार को बढ़ावा देना है जिससे कोई भी व्यक्ति पैसा लेकर अपना स्वम् का रोजगार स्थापित क्र सकता है जिससे वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन आसानी से कर सकता है ।मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा शहरी क्षेत्रों में वाणिज्य, उद्योग और रोजगार विभाग के माध्यम से किया जायेगा|
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Swarojgaar Yojna ) के लिए क्या पात्रता है |
- इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है, जो व्यक्ति मध्य प्रदेश स्थायी निवासी ही वह सभी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में जो आवेदन कर रहा है उस आवेदनकर्ता कम से कम 5 वीं क्लास पास किया हुआ होना चाहिए ।
- आवेदन कर्ता की आयु 18-45 वर्षों के मध्य होनी चाहिए।
- व्यक्ति या उसका परिवार पहले से इनकम टैक्स नहीं देता हो, और किसी उद्योग से सम्बंधित न हो !
- आवेदक किसी राष्ट्रीयकृत या निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा Defaulter घोषित नहीं किया गया होना चाहिए।
- आवेदक पहले से किसी राज्य में चलने वाली योजनाओं के तहत सहायता प्राप्त करने वाला नहीं होना चाहिए।
- यह योजना केवल उद्योग / सेवा कंपनी / व्यवसाय स्थापित करने के लिए उपलब्ध है |
- इस योजना का लाभ व्यक्ति एक ही बार ले सकता हे !
Mukhyamantri Swarojgar Yojna (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ) के तहत वित्तीय सहायता |
- इस योजना के तहत आप जो भी रोजगार चालू करना चाहते है उसकी अनुमानित लागत 50 हजार से 10 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए |
- सामान्य वर्ग को योजना के पुरे अमाउंट का १५ प्रतिसत भुगतान किया जायेगा ( अधिकतम १ लाख).
- गरीबी रेखा से निचे आने वाली , अनुसूचित जाती /जनजाति / OBC / महिला / निः शक्तजन को ३० प्रतिशत ( अधिकतम २ लाख ), रुपये की की सब्सिडी मिलेगी !
- भोपाल गैस कांड और घुमक्कड़ लोगो को अतिरिक्त छूट दी गयी हे !
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत पर ब्याज अनुदान 5 प्रतिशत की दर से दिया जायेगा, प्रति वर्ष (अधिकतम 25000 रुपये ).
- स्वरोजगार योजना के तहत आपको सात साल के लिए गारंटी शुल्क का भुगतान वर्तमान दर पर किया जाएगा।
- राज्य सरकार परियोजना लागत (50000) का 20% मार्जिन मनी के रूप में या अधिकतम 10000 रुपए एक मुस्त में प्रदान करेगा।
पढ़े: मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Mukhyamantri Swarojgar Yojna ) के लिए आवेदन किस प्रकार करें |
- Mukhyamantri Swarojgar Yojna आवेदन अब MPonline से सीधे अप्लाई कर सकते हे – यहाँ से अप्लाई करे हितग्राही सीधे एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन-पत्र आन लाइन जमा करें.इम्पोर्टेन्ट पॉइंट :मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एक अप्रैल से प्रारंभ वर्ष 2016-17 से सभी आवेदन पत्र एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जाने हैं. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर द्वारा सीधे या डाक द्वारा कोई भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं किया).
- वेबसाइट जैसे ही खुलती हे उसके बाद निचे दिखाया हुआ फॉर्म खुलेगा उसमे से आप योजना का नाम चुनिए – मुख्य मंत्री स्वरोजगार योजना।
- अपने सारे डिटेल डालिये जैसे नाम , पता , आधार कार्ड , आपका बिज़नेस प्लान इत्यादि फोटो के साथ !
- फॉर्म को सबमिट कर दीजिये उसके बाद प्रिंटआउट लेकर इंतज़ार करिये!
- आपके आवेदन पत्रों की समीक्षा करने के बाद छटनी की जाएगी | यदि आपने अपने आवेदन में कुछ अपनी अधूरी जाकारी भरी है तो आपका विवरण पूरा करने के लिए आपको जिला कार्यालय में बुलाया जाएगा |
- आवेदकों को आवश्यक रूप से आवेदन पत्र के साथ प्रस्तावित परियोजना की सामान्य परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी |
- इसके बाद आवेदन पत्र को इस योजना के तहत निर्वाचित संबंधित विभाग की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा |
- अयोग्य आवेदन पत्र खारिज कर दिए जाएंगे |
- आवेदन की स्वीकृति के बाद 30 दिनों के भीतर ऋण वितरित किया जाएगा |
लोन किसे मिलेगा ये किस प्रकार निर्णय होगा – Selection Process of Your Application
- सारे आवेदन ३० दिन अंदर चयन समिति को भेजे जायेंगे जिसमे हर विभाग के कार्यालय प्रमुख , बैंक के मैनेजर्स , योजना प्रभारी लोग इत्यादि समीक्षा करेंगे , ये समिति भोपाल में बैठेगी।
- उसके बाद बैंको को बताया जायेगा उस लोन के बारे में !
- उसके बाद जिला स्तर पर कलेक्टर , जिला पंचायत , जिला रोजगार अधिकारी और बाकि लोगो के साथ बैठक में निर्णय होगा की लोन पास होगा या नहीं !
- एक बार पास हो गया उसके बाद १५ के अंदर लोन आपको मिल जायेगा !
आवेदक से कोई बैंक किसी प्रकार का कोलैटरल सिक्योरिटी की मांग नहीं करेगी
फॉर्म के साथ लगाए जाने वाले कुछ जरुरी सह प्रमाण पत्र – Documents Required during Apply
दोस्तों नए बदलाव के साथ ( 16 नवम्बर , 2017 ) के बाद आपको निम्न लिखित डाक्यूमेंट्स लगाने पड़ेंगे
दस्तावेजों की सूची –
- आवेदक / अधिकृत व्यक्ति का फोटो
- परियोजना प्रतिवेदन
- मध्यप्रदेश का मूल निवासी / स्थानीय निवासी / अथवा मूल निवासी हेतु निर्धारित प्रपत्र पर स्वप्रमानीकरण
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र
- जन्मतिथि संबंधी प्रमाण-पत्र
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निशक्तजन संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
- भूमि/भवन किराए पर लिया हो तो किरायानामा (यदि लागू हो तो)
- मशीनरी/उपकरण/साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन(यदि लागू हो तो)
- जाति प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)
- अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत क्रीमीलेयर की सीमा से अधिक होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया आय प्रमाण-पत्र
- उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्राप्त किया हो तो प्रमाणपत्र संलग्न करें(यदि लागू हो तो)
- बीoपीoएलo राशन कार्ड की प्रतिलिपि (यदि लागू हो तो)
- आय सीमा के सम्बन्ध के स्वयं एवं परिवार का शपथ पत्र , और पिछले ३ वर्ष की आयकर का डिटेल्स, यदि इनकम टैक्स देते हो तो !
Note :आपसे आपका फॉर्म जमा करते समय और आपकी जरुरत के अनुसार आपसे जरुरी कागजात मांग लिए जाएगे |
More Read : प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
ऋण अदायगी लोन रीपेमेंट : Loan Repayment
लोन मिलाने के बाद आपको कुछ सब्सिडी मिलेगी ( जनरल वालो को १५ % मैक्सिमम १ लाख और बाकि लोगो को २ लाख ). उसके बाद आपको ६ महीने बाद से लोन का रीपेमेंट करना पड़ेगा जो की ५ से ७ वर्ष तक कर सकते हो!
इन व्यवसायों को नहीं मिलेगा लोन ( लेटेस्ट अपडेट )
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में कुछ परिवर्तन किये गए हे , 2017 में ! इस वजह से अब कुछ व्यवसाय के लिए इन योजनाओं के तहत लोन नहीं मिल पाएगा, इन व्यवसायो के नाम हे –
- टैक्सी व कार के लिए भी नहीं मिलेगा लोन : इस योजना के तहत यात्री कार अथवा टैक्सी कार के लिए लोन नहीं मिलेगा। ऐसे में अब बेरोजगार यह भी नहीं सोच सकते हैं कि वे कार खरीद कर किराए पर चला सकें। हालांकि सरकार ने व्यवसासिय वाहनों जैसे तीन पहिया ऑटो, मिनी बस, लोडिंग वाहनों को इन योजनाओं के तहत रखा है।
- उद्योग संबंधी प्रकरण पर मिलेगा लोन : उक्त योजनाओं के तहत अब केवल उद्योग लगाने के लिए ही लोन दिया जाएगा। यानि कि यदि कोई बेरोजगार कोई निर्माण ईकाई स्थापित करना चाहता है तो ही उसे ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का वर्क शॉप खोलना चाहता है तो भी उसे लोन मिल जाएगा।
योजना से सम्बंधित सरकारी वेबसाइट , सर्कुलर्स इत्यादि
दोस्तों सबसे पहले में आपको वेबसाइट का डिटेल्स बता देता हु जहा से आप और जानकारी ले सकते हे –
- अप्लाई यहाँ से करे : इस वेबसाइट से अप्लाई करे
- ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश : ऑनलाइन फार्म गाइडलाइन्स
- योजना का नवीनतम शासन का डॉक्यूमेंट : सरकारी आदेश योजना के बारे में
- परियोजना का प्रारूप : परियोजना फॉर्म
Friends यदि आपको ये पोस्ट से संबंधित ओर कोई जानकारी चाहिये तो प्लीज नीचे Comment कीजिये या आप मुझे mail कर सकते है – anuparmar92@gmail.com
इन योजनओं के बार में पूरी जानकारी प्राप्त करे –
- मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना के बारे में जानें
- प्रधानमंत्री फसल बिमा सुरक्षा बीमा योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के बारे में जाने |
- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के बारे में जाने
- प्रधानमंत्री कोसल विकाश विकाश योजना के बारे में जाने
- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जाने |
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जाने
- प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के बारे में जाने |
- मुद्रा योजना क्या हे जाने |
- प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है जाने |
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के बारे में जाने |
अल्पसंखयक समुदाय के लिए अन्य योजनाए –
- नया सवेरा: निशुल्क कोचिंग योजना
- पढ़ो परदेश : निशुल्क विदेश में शिक्षा
- प्रधानमंत्री नई मंजिल योजना : रोजगार के अवसर
- सीखो और कमाओ : पढ़ाई के साथ कमाई भी
यदि आप लोगो को इस योजना से रिलेटेड कोई भी डाउट हो या जानकारी लेना हो तो निचे कमेंट कीजिये हमारी टीम आपके हर सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने कीकोशिश करेगी ! आप हमारे फेसबुक पेज से जुड़ सकते हे – जहा पर हम लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी और अपडेट देते हे –
दोस्तों यदि आपको घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाने हे अपने जेब खर्च के लिए तो आप रोजधन एप से जरूर जुड़े, जो की बिलकुल फ्री हे एंड आप उससे पैसे कमा सकते हे – आप इस पोस्ट पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हे –
- रोजधन एप ( Rojdhan App ) की पूरी जानकारी – कैसे डाउनलोड करे, पैसे कैसे कमाए , पैसे अपने अकाउंट में कैसे ले
- Download Link : Roz Dhan ऐप डाउनलोड करें ( http://st.dist.rozcloud.com/s/06V9JS )
- RS 25 extra earning ke liye – कूपन कोड – 06V9JS
ऑनलाइन रोजगार पंजीयन कैसे करें ?
समग्र कार्ड और समग्र सदस्य कार्ड कैसे प्रिंट करे ?
समग्र id में आधार कार्ड लिंक कैसे करें how to link samagra id with aadhar card in hindi
समग्र आईडी samagra id मे नाम कैसे अपडेट करें ? how to update NAME in samagra id online ?
समग्र आईडी samagra id मे जन्म तिथि कैसे अपडेट करें ? how to update DOB in samagra id online ?
पैन कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी