MP RTE SCHOOL ADMISSION PROCESS 2018-19 म.प्र. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया 2018-19

MP ONLINE RTE SCHOOL ADMISSION PROCESS,म.प्र. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया 2018-19, MP RTE SCHOOL ADMISSION KI PATRTA, MP RTE SCHOOL ADMISSION KE LIYE DOCUMENTS, ऑनलाइन आरटीई के तहत विधालयों में प्रवेश की प्रक्रिया , MP RTE SCHOOL ADMISSION

MP RTE ADMISSION PORTAL PICS

Table Of Content

MP RTE SCHOOL ADMISSION PROCESS 2018-19 म.प्र. आरटीई प्रवेश प्रक्रिया 2018-19

मध्य प्रदेश में  निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बनाए गए नियम 26 मार्च 2011 से लागू किये गए हैं। इस नियम के तहत प्रदेश के वंचित समूह वर्ग एवं कमजोर समूह वर्ग के बच्चों को निजी एवं केन्द्रीय विधालय की 25 प्रतिशत सीट पर निशुल्क प्रवेश देना अनिवार्य है। इन बच्चों के फीस पूर्ति  सरकार द्वारा  स्कूल दिए जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। आरटीई  अधिनियम  के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2018-19 विधालय प्रवेश हेतु दिशा निर्देश जारि कर दिए गए है।  प्रदेश के प्राइवेट एवं केन्द्रीय विधालयों में  नर्सरी अथवा कक्षा एक प्रवेश के लिए मई महीने में सीट लॉक करना होगा। इसके बाद जून माह से अभिभावक बच्चों के एडमिशन के लिए लॉक किये गए स्कूलों में प्रवेश के आवेदन कर सकेंगें। ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी स्कूलों में आरटीई  के अंतर्गत लौटरी के माध्यम से कक्षा में प्रवेश एवं एंट्री का कार्य समाप्त कर दिया जाएगा। आइये जाने आरटीई अधिनियम के तहत  विधालयों में प्रवेश हेतु आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी।

MP RTE SCHOOL ADMISSION KI PATRTA   म.प्र. आरटीई के तहत विधालयों में प्रवेश की पात्रता 

  • प्रदेश के वंचित समूह वर्ग : अनुसूचित जाति . अनुसूचित जनजाति , विमुक्त जाति, वन भूमि के पट्टाअधिकारी परिवार लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में गरीबी रेखा से नीचे के परिवार शामिल किये जायेंगे।
  •  40 प्रतिशत से ज्यादा निशक्त बच्चे और HIV रोग से ग्रस्त बच्चे पात्र माने जायेंगे

MP RTE SCHOOL ADMISSION KE LIYE DOCUMENTS  म.प्र. आरटीई के तहत विधालयों में प्रवेश के लिए दस्तावेज़ 

  • अनुसूचित जाति . अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए राशन कार्ड और जाति प्रमाण पत्र।
  • वन भूमि के पट्टाअधिकारी परिवार के लिए संबंधित पट्टा अथवा वन अधिकार अधिनियमों के तहत जारी अधिकार पत्र।
  • 40 प्रतिशत से ज्यादा निशक्त बच्चे का चिकत्सीय प्रमाण पत्र।
  • HIV रोग से ग्रस्त बच्चों के लिए जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
  • कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए बीपीएल / अन्त्योदय कार्ड।
  • अनाथ बच्चों के लिए महिला एवं बल विकास अधिकार द्वारा पंजीकृत कार्ड।
  • अपने पड़ोस के स्कूल में प्रवेश हेतु पानी /बिजली का बिल।

MP ONLINE RTE SCHOOL ADMISSION PROCESS  म.प्र. ऑनलाइन आरटीई के तहत विधालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 

  • ऑनलाइन आरटीई के तहत बच्चों के स्कूल में प्रवेश हेतु सीट लॉक प्रक्रिया के लिए स्कुल का चयन करने के लिए education portal Madhya Pradesh लिंक पर क्लिक करिए।

 

  • इस पेज में अपने ग्राम वार्ड के स्कूल एवं उपलब्ध सीट विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  • इस पेज में सभी सूचनाएं लिखने के बाद कोड लिखना होगा। फिर नीचे दिए विकल्प पड़ोस में स्थापित स्कुल की स्थिति पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप अपने निवास स्थान के पड़ोस में स्थित निजी और केन्द्रीय विधालयों की सूचि देख सकेंगे।
  • सूचि में से स्कूल के नाम पर क्लिक करके लॉक करना होगा।
  • इसके बाद हीं आप जून माह में स्कुल में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकेंगे।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

आईओसीएल की वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

फेम इंडिया-II इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी योजना

ई टी मनी एप से म्यूच्यूअल फंड में निवेश की प्रक्रिया

Leave a Reply