krishak mitra scheme, krishak mitra bharti yojana, krishak mitra prashikshan bharti yojana, kisan yojana, mp govt yojana, mukyamantri yojana, pradhanmantri yojana, कृषक मित्र, कृषक मित्र प्रशिक्षण भर्ती योजना, krishak mitra yojana, krishak mitr prashikshan bharti yojana patrta, krishak mitra training bharti yojana aavedan, krishak mitra ke karya, Krishak mitra training scheme documents
Table Of Content
MP Krishak Mitra Training Scheme Application 2021 मध्य प्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना आवेदन 2021
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कृषक मित्र प्रशिक्षण 2021-22 के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक दो आबाद ग्रामों पर एक कृषक मित्र की भर्ती करने का प्रावधान किया है। योजना का संचालन मध्य प्रदेश किसान तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा किया जायेगा। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर किसान एवं प्रसार तंत्र के बीच समन्वय स्थापित करना है। किसान मित्र को कृषि कार्य में उपयोग होने वाली नयी तकनीक एवं किसान हित की सरकारी योजनाओं की जानकारी से समय -समय पर अपडेट किया जाता है। इन किसान मित्रों को सरकारी विभाग द्वारा आयोजित किसान मेलों, प्रशिक्षण आदि में प्राथमिकता से आमंत्रित किया जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पटेल के अनुसार कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना के माध्यम से कृषक मित्र की भर्तीं की जाती है। योजना के तहत प्रदेश में 26 हज़ार कृषक मित्र भर्ती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कृषक मित्र प्रशिक्षण के इच्छुक ग्रामीण युवा 15 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आइये जाने योजना में आवेदन की जानकारी।
MP Krishak Mitra Training Scheme Application Eligibility मध्य प्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना आवेदन की पात्रता
- योजना में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गयी है पहले इस योजना में प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 40 थी।
- आवेदक राज्य सरकार , केंद्र सरकार या निजी कार्यालयों में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का कोई क्रिमनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
- कृषक मित्र प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए सम्बंधित दोनों ग्रामों में से किसी एक गाँव का निवासी होना चाहिए।
- आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वी बोर्ड की परीक्षा पास हना चाहिए।
- कृषक मित्र प्रशिक्षण की चयन प्रक्रिया में 30% आरक्षण महिला किसानों का होगा।
MP Krishak Mitra Training Scheme Application Documents मध्य प्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना आवेदन के लिए डाक्यूमेंट्स
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
MP Krishak Mitra ke karya मध्य प्रदेश कृषक मित्र के कार्य
- किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना।
- कृषि कार्य को करने में नयी तकनीक के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करना।
- सरकार की योजनाओं और कृषि फसल से सम्बंधित जानकारी देना।
- यदि इसानों को किसी सरकारी योजना को प्राप्त करने में समस्या आ रही हो, तो कृषक मित्र उसकी सूचना क्रिस्झी अधिकारियों तक पहुँचायेंगे।
MP Krishak Mitra Training Scheme Application Process मध्य प्रदेश कृषक मित्र प्रशिक्षण योजना आवेदन की प्रक्रिया
- कृषक मित्र प्रशिक्षण भर्ती योजना का संचालन जिला स्तर पर संचालित किया जायेगा।
- आवेदन फार्म के लिए कृषक अपने विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक परियोजना आत्मा से सम्पर्क कर सकते हैं।
योजना की अधिकारिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:
अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :
उत्तर प्रदेश रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण 2021
नयी शिक्षा नीति की नयी योजनओं की घोषणा
उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2021