MGNREGA/NREGA Job Card List 2020 मनरेगा जॉब कार्ड सूचि 2020 ऑनलाइन कैसे देखे

mgnrega yojana, nrega jab card, mgnrega job card list 2020, mgnrega job card benefits, work under mgnrega yojana, mgnrega job card list mein naam check karna, kendriya yojana, sarkari yojana, gram panchayat yojana, mukhyamantri yojana, shramik yojana, rojgar guarantee yojana, employment scheme

Table Of Content

MGNREGA/NREGA Job Card List 2020 मनरेगा जॉब कार्ड सूचि 2020 ऑनलाइन कैसे देखे

मनरेगा अधिनियम 2005 में बनाया गया था। मनरेगा का पूरा नाम महात्मा गाँधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार गारेंटी अधिनियम है। इस योजना को शुरु करने का उद्देश्य ग्रामीणों को रोज़गार उपलब्ध करवाना है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को रोज़गार की तलाश में पलायन न करे। योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक इकाई के रूप में रोज़गार प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत में रजिस्टर करना होता है। रजिस्टर्ड परिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा जॉब कार्ड जारि किया जाता है। इस जॉब कार्ड में परिवार की यूनिक आईडी नंबर अंकित होती है। जॉब कार्ड के लिए आवेदन परिवार का कोई भी व्यस्क सदस्य कर सकता है। इस जॉब कार्ड में रोज़गार से इच्छुक परिवार के महिला एवं पुरुष सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है। मनरेगा जॉब कार्ड की सूचि ऑनलाइन देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त योजना के तहत उपलब्ध कार्यों और मजदूरी भुगतान की स्थिति का विवरण भी जाँचा जा सकता है। तो आइये जाने जॉब कार्ड सूचि में 2020 में ऑनलाइन नाम देखने की जानकारी।

NREGA Job Card Benefit मनरेगा जॉब कार्ड के लाभ 

  • जॉब कार्ड के आधार पर ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत एक वर्ष में 100 दिनों की रोज़गार की गारेंटी दी जाती है। ताकि सभी बेरोजगारों को साल भर काम मिल सके।
  • मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को प्रति दिन की मजदूरी का भुगतान 201 रु – 250 रु तक प्रति दिन के हिसाब से दिया जाता है।
  • योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में 100 दिनों की रोज़गार गारेंटी को बढ़ाकर 150 दिन कर दिया गया है। इस अतिरिक्त 50 दिनों के रोज़गार की मजदूरी पर व्यय का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।
  • अभी कोरोना महामारी लॉक डाउन की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य वापस लौटे 57 लाख मजदूरों को रोज़गार उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
  • मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत जब कार्ड के लिए आवेदन ग्राम पंचायत में मौखिक /लिखित रूप में करना होता है। आवेदन करने के 15 दिनों के अन्दर रोज़गार उपलब्ध करवाये जाने का नियम है।
  • 15 दिनों के अन्दर किसी कारणवश रोज़गार नहीं मिलने की दशा में राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत रजिस्टर्ड मजदूरों को मजदूरी का भुगतान बैंक बचत खाता/ डाक घर बचत खाता में किया जाता है। आवश्यक होने पर नकद भुगतान किये जाने का भी प्रावधान है।

Work Under MGNREGA Yojana  मनरेगा योजना के तहत मिलने वाले कार्य 

मनरेगा जॉब कार्ड धारक मजदूरों को राज्य या केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित ग्राम विकास/ नगर विकास / भवन निर्माण / सड़क निर्माण आदि कार्यों से जोड़ा जाता है।

  • जल संरक्षण
  • सूखे एवं बाढ़ से बचाव के लिए वृक्षारोपण कार्य
  • भूमि विकास कार्य
  • सरकारी आवास निर्माण कार्य
  • सिंचाई कार्य
  • बागवानी कार्य
  • सड़क निर्माण कार्य आदि

NREGA Job Card List 2020 View Process मनरेगा जॉब कार्ड सूचि 2020 देखने की प्रक्रिया 

  • मनरेगा जॉब कार्ड सूचि में नाम देखने के लिए MGNREGA  Act 2005 वेबसाइट लिंक पर क्लिक करिए।
  • इस पेज में job card विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपने राज्य के नाम का चयन करना होगा।
  • इसके बाद दुसरे पेज में फॉर्म खुल जाएगा इसमें वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक और ग्राम पंचायत का चयन करने के बाद Proceed विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सम्बंधित ग्रामम पंचायत के सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारक की सूचि खुल जायेगी। आप अपने नाम और जोब कार्ड नंबर की सहायता से लिस्ट मैं नाम जाँच सकेंगे। इसके अतिरिक्त मजदूरी के भुगतान की स्थिति भी जाँच सकेंगे।

मनरेगा जॉब कार्ड सूचि से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करिए।

अधिक जानकारी के लिए विडियो देखिये For more information watch video below:

अन्य योजनाये पढ़िए हिंदी में :

बिहार कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड

उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना

 

Leave a Reply