Madhya Pradesh Super 100 Yojana Avedan मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना में आवेदन प्रारंभ

Super 100 Yojana, Madhya Pradesh Super 100 Yojana, Super 100 Yojana ka Uddeshya, Super 100 Yojana Application Eligibility, Super 100 Yojana Entrance Exam Information, सुपर 100 योजना की प्रवेश परीक्षा की जानकारी

मध्यप्रदेश-सुपर-100-योजना  IMAGE

Table Of Content

Madhya Pradesh Super 100 Yojana Avedan मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना में आवेदन प्रारंभ

मध्य प्रदेश में 10 वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए जैसे प्रोफेशनल डिग्री कोर्स की तैयारी के लिए  सुपर 100 योजना की शुरुआत की गयी है। सुपर 100 योजना के एंट्रेंस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 5 जून से प्रारम्भ कर दी गयी है। योजना के तहत प्रदेश स्तरीय एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के परिणाम को  प्रदेश स्तर पर मेरिट लिस्ट के द्वारा घोषित किया जाता है। सुपर 100 योजना 2019-20 के  तहत विज्ञान, गणित एवं कॉमर्स समूह के छात्रों की अलग -अलग परीक्षा 23 जून को एक साथ आयोजित की जायेगी।योजना के तहत प्रत्येक वर्ष कुल 306 छात्रों को 11 वीं एवं 12 वीं की निशुल्क शिक्षा के साथ हीं प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निशुल्क कोचिंग भी दिए जाने का प्रावधान है। योजना में आवेदन के लिए कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्रों से फॉर्म भरवाया जाता है।आइये जाने योजना की पूरी जानकारी।

Madhya Pradesh Super 100 Yojana ka Uddeshya मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना का उद्देश्य 

  • योजना का उद्देश्य प्रदेश के सभी वर्गों के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • सुपर 100 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित प्रतिभाशाली छात्रों को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमा विद्यालय, भोपाल और शासकीय मल्हराश्रम उमा विद्यालय इंदौर में 11वीं एवं 12 वीं की पढ़ाई के लिए एडमिशन दिया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त सुपर 100 योजना में चयनित छात्रों को 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा की पढ़ाई के साथ हीं  इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं सीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी प्रदान की जायेगी।
  • इन छात्रों को 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की निशुल्क शिक्षा दी जायेगी।

 Super 100 Yojana Application Eligibility  सुपर 100 योजना में आवेदन की पात्रता 

  • छात्र को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा।
  • 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 70 % अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सुपर 100 योजना के प्रवेश परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे।

Super 100 Yojana Entrance Exam Information  सुपर 100 योजना की प्रवेश परीक्षा की जानकारी 

  • योजना के तहत आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन 5 जून 2019 से प्रारंभ कर दिया गया है।
  • सुपर 100 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून 2019 निर्धारित की गई है।
  • योजना के तहत प्रवेश परीक्षा के केंद्र के लिए उन जिलो का चयन किया जाएगा। जहाँ एक्सेलेंसी स्कूल होंगे। ग्वालिएर जिले में मुरार स्थित सरकारी एक्सीलेंस स्कूल को परीक्षा केंद निर्धारित किया गया है।
  • मध्य प्रदेश सुपर 100 प्रवेश परीक्षा 23 जून 2019 को प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगी।
  • सुपर 100 प्रवेश परीक्षा का परिणाम 29 जून 2019 को घोषित किया जाना निर्धारित किया गया है।
  • योजनाके तहत चयनित छात्रो को शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उमा विद्यालय, भोपाल और शासकीय मल्हराश्रम उमा विद्यालय, इंदौर में एडमिशन दिया जाएगा।
  • इन दोनों हीं स्कूलों में विज्ञान, गणित और कॉमर्स विषय की 51 सीटे हैं। जिसके आधार पर प्रत्येक वर्ष तीनों विषयों के छात्रों को मिलाकर कुल 306 छात्रों का चयन किया जाता है।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

साइबर बीमा पालिसी

हिमाचल प्रदेश की गुड़िया योजना

 

 

 

Leave a Reply