मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2020-21 Madhya Pradesh Mukhyamantri Shiksha Protsahan Scheme 2020-21

mukhyamantri shiksha protsahan yojana 2020-21, MP mukhymantri ki viklango ke liye yojana, MP mukhymantri shiksha protsahan yojana ke labh, MP mukhymantri shiksha protsahan yojana ke liye patrta, MP mukhymantri shiksha protsahan yojana ke uddeshya, MP mukyamantri shiksha protsahan scheme

MP shiksha protsahan yojana pic

Table Of Content

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2020-21 Madhya Pradesh Mukhyamantri Shiksha Protsahan Scheme 2020-21

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के विकलांग बच्चो को शिक्षा हेतु प्रोत्सहित करने के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री  शिक्षा प्रोत्साहन योजना 2018-19का सूत्रपात किया है। इस योजना के अंतर्गत स्कूल तथा कॉलेज जाने वाले विकलांग बच्चों को लैपटॉप और स्वचालित साईकिल वितरण करने की योजना बनाई गयी है।

मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामाजिक न्याय और विकलांगता कल्याण विभाग से इस कार्य हेतु शिक्षा पोर्टल पर नामांकित होनहार बच्चों की सूचि तैयार करने को कहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए विकलांग बच्चों को ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा।

इस योजना के तहत शिक्षा पोर्टल पर नामांकित विकलांग बच्चों में लैपटॉप और स्वचालित साईकिल का वितरण 10 मई 2018 को किया जायेगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

Objective Of MP Mukhyamantri Shiksha Protsahan Scheme

  • विकलांग बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाना।
  • कम सुनने वाले तथा दृष्टिहीन विकलांग विद्यार्थियों को तकनिकी उपकरण के प्रयोग से ज्ञानवर्धन हेतु सहायता पहुँचाना।
  • पैरों से विकलांग विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थान में एक स्थान से दुसरे स्थान तथा कक्षा में जाने में सुगमता प्रदान करना।
  • विकलांग बच्चों का तकनिकी उपकरणों के उपयोग की तरफ ध्यान आकर्षित करना।

एक अन्य योजना प्रधानमंत्री नयी मंजिल योजना की जानकारी पढ़िए हिन्दी में 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

(Eligibility Of MP Mukhymantri Shiksha Protsahan Scheme)

  • विकलांग विद्यार्थी मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • विकलांग व्यक्ति स्कूल के 10 वीं कक्षा का नियमित विद्यार्थी अथवा कालेज / पॉलिटेक्निक का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति विकलांग होना चाहिए।
  • आर्थोपैडिक (दोनों पैर अथवा दोनों हाथ) से विकलांग विद्यार्थी ने पिछली कक्षा में 60% अंक प्राप्त किये हों।
  • दृष्टिहीन, बधिर ,मंदबुद्धि विकलांग विद्यार्थीयों के पिछली कक्षा में 50% अंक होना अनिवार्य है।

 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लाभ

(Benefits OF Madhya Pradesh Mukhyamantri Shiksha Protsahan Scheme)

  • इस योजना के तहत पहली बार 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले मंद बुद्धि, दृष्टिहीन, बधिर (सुनने में अक्षम) तथा दोनों हाथ से अक्षम विकलांग बच्चों लैपटॉप दिया जायेगा। ऐसे विकलांग बच्चे जो दोनों पैर से चलने में असमर्थ हैं, उन्हें लैपटॉप के साथ स्वचालित ट्राई साईकिल भी दिया जायेगा।
  • दूसरी बार फिर विकलांग बच्चों को शिक्षा पोर्टल पर नामांकन के आधार पर ग्रेजुएशन अथवा पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश लेने पर निर्धारित नियमों के अनुसार लैपटॉप और स्वचालित ट्राई साईकिल वितरित किया जायेगा।

 

विकलांगता की श्रेणी वितरण की सामग्री पहली बार दूसरी बार
मंदबुद्धि लैपटॉप 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पोलिटेक्निक अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर
दृष्टिहीन लैपटॉप 10 वीं कक्षा  में प्रवेश लेने पर पोलिटेक्निक अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर
बधिर(श्रवण बाधित) लैपटॉप 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पोलिटेक्निक अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर
दोनों हाथ न होने पर लैपटॉप 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पॉलिटेक्निक अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर
दोनों पैर न होने पर लैपटॉप, स्वचालित ट्राईसाईकिल 10 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर पॉलिटेक्निक अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर

बेटियों के सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री की एक सराहनीय योजना की पूरी जानकारी पढ़िए हिन्दी में 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदनपर हेतु निम्न वेब लिंक का प्रयोग करिये। Online Registration For MP Mukhymantri Shiksha Protsahan Scheme click on below links :

(स्कूल विद्यार्थियों के पंजीकरण हेतु) For School Students Registration

(कालेज / पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के पंजीकरण हेतु)For College/ Polytechnic Students Registration

(एप्लीकेशन स्तिथि ट्रेक करने हेतु) Track Your Application Status

 

 

Leave a Reply