मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री की कौशल्या योजना Madhya Pradesh Mukhyamantri ki Kaushalya Yojana

Kaushalya Yojana mein Registration ki Prakriya, Kaushalya Yojana mein Lakshit Varg Samuh, Kaushalya Yojana ke tht Prashikshan ki Patrta,कौशल्या योजना, Kaushalya Yojana mein Prashikshan hetu Document,Yojana antrgt Prashikshan ke Trade,Madhya Pradesh Mukhyamantri ki Kaushalya Yojana

KAUSHALYA YOJANA PIC

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री की कौशल्या योजना Madhya Pradesh Mukhyamantri ki Kaushalya Yojana

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश से बेरोज़गारी को दूर करने के लिए कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महिलाओं को रोज़गारपरक प्रशिक्षण देने के लिए कौशल्या योजना प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2017-18 से प्रत्येक वर्ष 2 लाख महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लक्ष्य का निर्धारण किया गया है। योजना का उद्देश्य  महिलाओं को उनकी योग्यता के अनुसार  निशुल्क प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है। राज्य की कौशल्या योजना का संचालन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के तत्वाधान से आयोजित किया जाएगा।

योजना के तहत अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण के पश्चात उत्तीर्ण होने पर कमसे कम माह के अंदर रोज़गार उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत अभ्यर्थियों को राज्य के आईआईएम, इंजीनियरिंग कालेज, पालीटेक्निक, निफ्ट एवं  कौशल विकास की निजी संस्थाओं के सहयोग से आई टी आई  की लगभग 14 ट्रेड की योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर ऑनलाइन चयन प्रक्रिया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके फलस्वरूप नेशनल कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी )  की डिग्री प्रदान की जायेगी जो रोज़गार के लिए देश और विदेश में मान्य होगी।

कौशल्या योजना में लक्षित वर्ग समूह (Kaushalya Yojana mein Lakshit Varg Samuh)

  • कामगार महिलाएं जिनके पास कौशल का प्रमाण पत्र नहीं है।
  • किसी कारणवश माध्यमिक शिक्षा पूरी करने में असमर्थ महिलाएं।
  • नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों की महिलाएं।
  • महिलाएं जो अपने कौशल का विकास करना चाहती हों।

कौशल्या योजना के तहत प्रशिक्षण की योग्यता (Kaushalya Yojana ke tht Prashikshan ki Patrta)

  • 15 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं
  • नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के मापदंड के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक होना अनिवार्य होगा

कौशल्या योजना में प्रशिक्षण हेतु दस्तावेज़ (Kaushalya Yojana mein Prashikshan hetu Document)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के आय का प्रमाण पत्र
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दिव्यान्गों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र

योजना के तहत प्रशिक्षण के ट्रेड (Yojana antrgt Prashikshan ke Trade)

  • ब्यूटी एंड वैलनेस
  • ऑटोमोटिव
  • अपैरल, मेडअप्स एंड होम फर्निशिंग
  • कैपिटल गुड्स
  • कंस्ट्रक्शन
  • डोमेस्टिक वर्क्स
  • हेल्थ केयर
  • फ़ूड प्रोसेसिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर
  • रिटेल (सर्विस सेक्टर)
  • आई टी एंड आईटीएस
  • सेचुर्टी
  • बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इंशोरेंस
  • टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी

कौशल्या योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया (Kaushalya Yojana mein Registration ki Prakriya)

कौशल विकास वेबसाइट चित्र

  • इस पेज पर दिए विकल्प उम्मीदवार पंजीयन पर क्लिक करना होगा फिर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।

  • इस फॉर्म में अभ्यार्थी को आधार नंबर लिखना आवश्यक है। उसके बाद सभी सूचनाये भरने के बाद सिक्यूरिटी कोड लिख कर सबमिट विकल्प पर क्लिक करना होगा और आपकी योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • आगे की जानकारी आपके द्वारा फॉर्म में दर्ज किये गए ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जायेगी।

अन्य योजनायें पढ़िए हिंदी में :

म.प्र. भारतीय डाक विभाग ने किया पोस्टमैन मोबाइल एप लांच 

म.प्र. में भावान्तर भुगतान के तहत फसलों की खरीदी प्रारंभ

म.प्र. मतदाता सूचि में ऑनलाइन नाम देखने की जानकारी

Leave a Reply